Dumka By Election Result 2020 : रांची : झारखंड के 2 विधानसभा उपचुनाव में से एक दुमका राज्य का हाई प्रोफाइल सीट माना जा रहा है. इस सीट को लेकर सबकी निगाहें टिकी है. इस सीट पर राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के छोटे भाई बसंत सोरेन झारखंड मुक्ति मोर्चा (Jharkhand Mukti Morcha) नीत महागठबंधन के प्रत्याशी हैं. वहीं, दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) नीत एनडीए की प्रत्याशी डाॅ लुईस मरांडी चुनावी मैदान में हैं. इस सीट पर 12 प्रत्याशी चुनावी मैंदान में हैं. 12वें राउंड में झामुमो प्रत्याशी बसंत सोरेन बीजेपी प्रत्याशी डॉ लुईस मरांडी से आगे चल रहे हैं. इस सीट पर 18 राउंड का मतगणना होना है. जानें हर राउंड की वस्तुस्थिति.
दुमका के इंजीनियरिंग कॉलेज में मतगणना केंद्र बनाये गये हैं. सुबह 8 बजे से शुरू हुई काउंटिंग की दोपहर 2 बजे तक 10वें राउंड की गिनती हो चुकी है. 10वें राउंड में बीजेपी प्रत्याशी डॉ लुईस मरांडी आगे चल रही हैं. सुबह 8 बजे शुरू हुए पहले राउंड की गिनती में बीजेपी प्रत्याशी को 5198 वोट मिला था, जबकि झामुमो प्रत्याशी बसंत सोरेन को 1379 वोट मिले थे. इसके अलावा 100 मतदाताओं ने नोटा का इस्तेमाल किया था.
दूसरे राउंड में बीजेपी प्रत्याशी अपनी बढ़त बनाये रखी. बीजेपी की डॉ लुईस मरांडी को कुल 10,972 वोट मिले, जबकि झामुमो के बसंत सोरेन को कुल 3034 वोट मिले थे. इस राउंड में बीजेपी प्रत्याशी को 5774 वोट मिला, जबकि झामुमो प्रत्याशी को 1655 वोट ही मिले थे. इस राउंड में 144 लोगों ने नोटा का इस्तेमाल किया था. इस तरह से दूसरे राउंड में कुल 244 लोगों ने नोटा का प्रयोग किया.
तीसरे राउंड में भी बीजेपी प्रत्याशी अपनी बढ़त बनाये रखी. इस राउंड में बीजेपी प्रत्याशी डॉ लुईस मरांडी को 4366 वोट मिले. इस तरह से बीजेपी प्रत्याशी को कुल 15,338 वोट मिले. वहीं, झामुमो के बसंत सोरेन को तीसरे राउंड में 2,923 वोट मिले. इस तरह से झामुमो प्रत्याशी को कुल 5,957 वोट मिले. इस राउंड में नोटा का इस्तेमाल 184 मतदाताओं ने किया. इस तरह से कुल 428 मतदाताओं ने नोटा का इस्तेमाल किया.
चौथे राउंड की बात करें, तो इस राउंड में बीजेपी प्रत्याशी को 4497 वोट मिले. इस तरह से डॉ मरांडी को कुल 19,835 वोट मिले. वहीं, झामुमो प्रत्याशी को चौथे राउंड में 5567 वोट मिले. इस तरह से बसंत साेरेन को कुल 11,524 वोट मिल चुके हैं. इस राउंड में भी नोटा तीसरे स्थान पर है. चौथे राउंड में 233 मतदाताओं ने नोटा का इस्तेमाल किया. इस राउंड तक कुल 661 वोटर्स ने नोटा का इस्तेमाल किया.
पांचवें राउंड में झामुमो प्रत्याशी बसंत सोरेन को बीजेपी प्रत्याशी की तुलना में अधिक वोट मिले. लेकिन, कुल वोटों को देखें, तो इस राउंड में भी बीजेपी प्रत्याशी झामुमो प्रत्याशी से आगे चल रही है. चौथे राउंड में बीजेपी प्रत्याशी को 3187 वोट मिले. इसके साथ ही कुल 23,022 वोट डॉ मरांडी को मिल चुके. वहीं, दूसरी ओर झामुमो प्रत्याशी को 6749 वोट मिले. इसके साथ ही बसंत सोरेन को कुल 18,273 वोट मिले. इस राउंड में भी नोटा तीसरे स्थान पर रहा. पांचवें राउंड में 198 वोटर ने नोटा का इस्तेमाल किया. इस तरह से कुल 859 लोगों ने नोटा का प्रयोग किया.
छठे राउंड की बात करें, तो इस राउंड में भी झामुमो प्रत्याशी ने बढ़त बनायी, लेकिन कुल वोटों में झामुमो प्रत्याशी दूसरे स्थान पर रहे. इस राउंड में झामुमो प्रत्याशी को 6933 वोट मिले. इस तरह से झामुमो प्रत्याशी के पास कुल वोटों की संख्या 25,206 पहुंची गयी. वहीं, बीजेपी प्रत्याशी को इस राउंड में 3165 वोट मिले. इस तरह बीजेपी प्रत्याशी को कुल 26,187 वोट मिले चुके हैं. इस राउंड में भी नोटा खुद को तीसरे स्थान पर बनाये हुए है. इस राउंड में 254 वोटर्स ने नोटा का प्रयोग किया. इसके साथ ही नोटा का इस्तेमाल करने वाले कुल वोटर्स की संख्या 1113 पहुंच गयी.
सातवें राउंड में भी झामुमो प्रत्याशी ने बढ़त बरकरार रखी. इस रांउड में बसंत सोरेन को 4503 वोट मिले. इस तरह से बंसत को कुल 29,709 वोट मिले. वहीं, बीजेपी प्रत्याशी को इस राउंड में 3851 वोट मिले. इसके साथ ही डॉ लुईस मरांडी को कुल 30,038 वोट मिले. तीसरे स्थान पर चल रहे नोटा को सातवें राउंड में 196 वोट मिले. इस तरह से कुल 1309 वोटर्स ने नोटा का इस्तेमाल किया.
आठवें राउंड में बीजेपी प्रत्याशी ने झामुमो की बढ़त को रोका. इस राउंड में बीजेपी को 3964 वोट मिले. इसके साथ की बीजेपी को कुल 34,002 वोट मिल चुके हैं. वहीं, झामुमो को इस राउंड में 3059 वोट मिले. इस तरह से बसंत को कुल 32,768 वोट मिले हैं. इस राउंड में भी 137 वोटर्स ने नोटा का इस्तेमाल किया. इसके साथ ही कुल 1446 मतदाताओं ने नोटा का इस्तेमाल किया है.
नौवें राउंड में बीजेपी प्रत्याशी अपनी बढ़त बरकरार रखी है. इस राउंड में डॉ लुईस मरांडी को 4218 वोट मिले. इस तरह से कुल 38,220 वोट मिल चुके हैं. वहीं, झामुमो प्रत्याशी को 3060 वोट मिले. इसके साथ ही कुल वोटों की संख्या 35,828 झामुमो प्रत्याशी को मिले हैं. तीसरे स्थान पर चल रहे नोटा के पक्ष में इस राउंड में 131 वोट पड़े. इस तरह से कुल 1577 मतदाताओं ने नोटा का इस्तेमाल किया.
11वें राउंड में झामुमो प्रत्याशी ने बीजेपी प्रत्याशी की बढ़त पर ब्रेक लगाये. इस राउंड में बसंत सोरेन को 5408 वोट मिले. इसके साथ ही वोटों की कुल संख्या 46,517 पहुंच गयी. इसके अलावा बीजेपी प्रत्याशी को इस राउंड में 3343 वोट मिले. इसके साथ ही वोटों की कुल संख्या 47,625 पहुंच गयी है. इस राउंड में 324 मतदाताओं ने नोटा का प्रयोग किया. इसके साथ ही 2117 वोटर्स ने नोटा का इस्तेमाल किया.
12वें राउंड में बसंत सोरेन ने अपनी बढ़त बरकरार रखी. इस राउंड में श्री सोरेन को 4957 वोट मिले. इसके साथ ही कुल वोटों की संख्या 51,474 पहुंच गयी. दूसरी ओर, बीजेपी प्रत्याशी डॉ मरांडी को इस राउंड में 3399 वोट मिले. इसके साथ ही कुल वोटों की संख्या 51,024 मिले. तीसरे स्थान पर चल रहे नोटा को इस राउंड में 277 वोट मिले. इसके साथ ही नोटा के पक्ष में कुल 2394 मतदाताओं ने वोट किये.
13वें राउंड में भी बसंत सोरेन ने अपनी बढ़त बनाये हुए है. इस राउंड में 5893 वोट मिले. इसके साथ ही कुल वोटों की संख्या 57,467 पहुंच गयी. वहीं, बीजेपी प्रत्याशी को इस राउंड में 3543 वोट मिले. इसके साथ की डॉ मरांडी को कुल 54,567 वोट मिले चुके. दूसरी ओर, नोटा को 13वें राउंड में 242 वोटरों ने इस्तेमाल किया. इसके साथ ही कुल 2636 वोटर्स नोटा का इस्तेमाल कर चुके हैं.
Posted By : Samir Ranjan.