झारखंड की बिटिया अंकिता को न्याय दिलाएंगे CM हेमंत सोरेन, राज्यपाल रमेश बैस ने DGP से की बात, जतायी चिंता

Dumka Murder Case: दुमका की बिटिया अंकिता की पेट्रोल छिड़ककर हत्या मामले में मुख्य आरोपी शाहरुख के बाद अब नईम उर्फ छोटू खान भी पुलिस के शिकंजे में है. राज्यपाल रमेश बैस ने डीजीपी से बात कर बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर नाराजगी जतायी. सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि फास्ट ट्रैक कोर्ट से निष्पादन होगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 29, 2022 7:17 PM

Dumka Murder Case: झारखंड के दुमका की बिटिया अंकिता की पेट्रोल छिड़ककर हत्या मामले में मुख्य आरोपी शाहरुख के बाद अब नईम उर्फ छोटू खान भी पुलिस के शिकंजे में है. झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस ने ट्वीट कर गहरा शोक जताया है. उन्होंने डीजीपी से बात कर बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर नाराजगी जतायी. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर भावभीनी श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि फास्ट ट्रैक कोर्ट से इस मामले का निष्पादन होगा. मंत्री बन्ना गुप्ता व मिथिलेश ठाकुर समेत अन्य ने कड़ी से कड़ी सजा को लेकर हर संभव प्रयास की बात कही है.

10 लाख रुपये की सहायता राशि

दुमका की बेटी अंकिता की पेट्रोल छिड़ककर हत्या मामले में दूसरे आरोपी नईम उर्फ छोटू खान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इससे पहले मुख्य आरोपी शाहरूख को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. सीएम हेमंत सोरेन ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए मृतका के परिजनों को 10 लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की. इसके साथ ही डीसी रविशंकर शुक्ला ने अंकिता के पिता संजीव सिंह को नौ लाख रुपये का चेक दिया. एक लाख रुपये का चेक पहले ही अंकिता के इलाज के लिए उपलब्ध कराया गया था. आपको बता दें कि अंकिता ने इलाज के दौरान रिम्स में दम तोड़ दिया था.

बिगड़ती कानून-व्यवस्था पर जतायी नाराजगी

राज्यपाल रमेश बैस ने ट्वीट कर गहरा दुःख व शोक व्यक्त किया है. उन्होंने अंकिता के परिजनों से बात कर उनके प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की. पुलिस महानिदेशक से बात कर राज्य में बिगड़ती कानून-व्यवस्था पर गंभीर चिंता व नाराजगी जताई.


Also Read: #JusticeForAnkita : दुमका की बेटी के लिए न्याय की मांग तेज, देखें अबतक क्या- क्या हुआ

फास्ट ट्रैक कोर्ट में होगी सुनवाई

झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने ट्वीट किया है कि अंकिता बिटिया को भावभीनी श्रद्धांजलि. अंकिता के परिजनों को 10 लाख रुपये की सहायता राशि दी जायेगी. इसके साथ ही इस घृणित घटना का फास्ट ट्रैक से निष्पादन का निर्देश दिया गया है. डीजीपी को भी इस मामले में एडीजी रैंक के अधिकारी द्वारा अनुसंधान की प्रगति पर जल्द रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है.


Also Read: Dumka Murder Case: अंकिता हत्या मामले में पुलिस ने दूसरे आरोपी छोटू खान को किया गिरफ्तार, भेजा जेल

फांसी के फंदे पर लटकाने का हर प्रयास करेगी सरकार

झारखंड के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने ट्वीट कर कहा कि अपराधी की ना तो कोई जाति होती है और ना ही कोई धर्म. वह क्रूर, अधर्मी, पतित और निकृष्ट होता है. बेटी अंकिता का हत्यारा जल्द फांसी के फंदे पर लटके, इसके लिए सरकार द्वारा कानून सम्मत प्रयास किया जायेगा.

इस मामले में होगा स्पीडी ट्रायल

झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि इस मामले में सरकार गंभीर है. दोषी को बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने 2 बार दुमका उपायुक्त से बात की है. इस मामले में स्पीडी ट्रायल कराई जाएगी. किसी तरह की कोताही नहीं बरती जाएगी.

डीएसपी पर आरोपी को बचाने का आरोप

झारखंड के पहले सीएम व बीजपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने ट्वीट किया है कि अंकिता हत्याकांड में जिस डीएसपी नूर मुस्तफ़ा पर आरोपी शाहरुख को बचाने के आरोप लग रहे हैं. उन पर अन्य कई गंभीर आरोप हैं. इससे लोगों मे आक्रोश है.

फांसी की सजा की मांग

झारखंड बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने ट्वीट कर कहा है कि झारखंड की बेटी अंकिता की हत्या के आरोपी शाहरुख को फांसी की सजा हेमंत सोरेन की सरकार दिलाए.

लव जिहाद से बदलना चाहते हैं डेमोग्राफी

झारखंड के पूर्व सीएम रघुवर दास ने कहा कि यह साधारण घटना नहीं है क्योंकि एक संप्रदाय विशेष के लोग लव जिहाद के माध्यम से डेमोग्राफी बदलना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि सिर्फ डेमोग्राफी ही नहीं बदलना चाहते बल्कि ज़मीन का भी जिहाद कर रहे हैं. एसआईटी गठन कर फास्ट ट्रैक कोर्ट में मामला चलाया जाए.

23 अगस्त को घटी थी घटना

एक तरफा प्यार में विफल रहने के बाद शाहरुख हुसैन नामक युवक ने 23 अगस्त 2022 को पेट्रोल छिड़कर अंकिता को उसके ही घर में ही जला दिया था. बेहद गंभीर स्थिति में उसे दुमका के फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इसके बाद बेहतर इलाज के लिए उसे रिम्स, रांची रेफर कर दिया गया था, जहां इलाज के क्रम में रविवार 28 अगस्त को उसकी मौत हो गयी.

Posted By : Guru Swarup Mishra

Next Article

Exit mobile version