झारखंड : डुमरी उपचुनाव को लेकर सुगबुगाहट तेज, चार जुलाई को झामुमो कर सकती है प्रत्याशी की घोषणा
झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के निधन के बाद से खाली हुई डुमरी विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है. इसको लेकर सुगबुगाहट तेज होने लगी है. चार जुलाई, 2023 को झामुमो केंद्रीय समिति की बैठक आयोजित है. इस बैठक में इस विधानसभा सीट के लिए प्रत्याशी की भी घोषणा हो सकती है.
Jharkhand News: चार जुलाई को झारखंड मुक्ति मोर्चा केंद्रीय समिति की बैठक बुलायी गयी है. झामुमो के केंद्रीय अध्यक्ष शिबू सोरेन की अध्यक्षता में बैठक होगी. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन समेत केंद्रीय समिति के पदाधिकारी एवं सदस्यगण तथा जिला अध्यक्ष व जिला सचिव भी बैठक में रहेंगे. बताया गया कि इसी बैठक में डुमरी विधानसभा उपचुनाव को लेकर भी चर्चा होगी. पार्टी इसी दिन प्रत्याशी भी तय कर लेगी और संभवत: शिबू सोरेन इसकी घोषणा करेंगे. मालूम हो कि डुमरी विधानसभा सीट मंत्री जगरनाथ महतो के निधन के बाद से खाली है. यहां उपचुनाव होना है. पिछले दिनों इस मुद्दे को लेकर स्वर्गीय जगरनाथ महतो की पत्नी और पुत्र शिबू सोरेन और हेमंत सोरेन से मुलाकात भी की थी.
लोकसभा चुनाव को लेकर सीटों पर भी होगी चर्चा
दूसरी ओर, इसी दिन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन लोकसभा चुनाव को लेकर भी गहन चर्चा करेंगे. केंद्रीय समिति की बैठक में ही मुख्यमंत्री स्पष्ट कर देंगे कि झामुमो गठबंधन में कितनी सीटों पर दावेदारी करेगा. वर्ष 2023 में 50 लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया था. इस दिशा में जिला समितियां काम कर रही है. बताया गया कि बैठक में इसकी समीक्षा की जायेगी.
केंद्रीय समिति का होगा विस्तार
झामुमो सूत्रों ने बताया कि वर्तमान में पार्टी के अध्यक्ष शिबू सोरेन और कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन हैं. इन दोनों को ही केंद्रीय समिति में पदाधिकारी चयन का अधिकार दिया गया है. चार जुलाई की बैठक में पार्टी के पदाधिकारियों की भी घोषणा होगी. जिसमें प्रमुख रूप से उपाध्यक्ष, महासचिव, सचिव, कोषाध्यक्ष, प्रवक्ता एवं कार्यकारिणी के सदस्यों की घोषणा की जायेगी. झामुमो केंद्रीय टीम द्वारा बैठक को लेकर तैयारी की जा रही है. बैठक दिन के 10.30 बजे से रांची के हरमू स्थित सोहराय भवन में होगी. झामुमो के वरिष्ठ नेता सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि चुनाव के लिए पार्टी के हर कार्यकर्ता हर वक्त तैयार रहता है. केंद्रीय समिति की बैठक से चुनावी समर में कार्यकर्ता कूदेंगे.