भाजपा के प्रदेश प्रभारी व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने कहा है कि देश में भ्रष्टाचारियों ने विश्व के सर्वमान्य नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 2024 में रोकने के लिए गठबंधन बनाया है, लेकिन सबको पता है कि मोदी के साथ जनता जनार्दन है. देश की जनता मोदी के विकास के संकल्पों के साथ खड़ी है. मोदी ने देश से परिवारवाद, भ्रष्टाचार, तुष्टीकरण को समाप्त करने का संकल्प लिया है.
कश्मीर से कन्याकुमारी तक भारत मोदी के नेतृत्व में सुरक्षित है. प्रभारी श्री वाजपेयी और प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी सोमवार को डुमरी में मंडल स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंचे थे. प्रभारी ने कहा कि डुमरी से एनडीए प्रत्याशी यशोदा देवी को जिताना है. झारखंड में भ्रष्टाचार, परिवारवाद, तुष्टीकरण व्याप्त है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भ्रष्टाचार में लिप्त हैं. इनको जेल जाना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि आज राज्य की संपत्ति लूटी जा रही.
बहन-बेटियों की इज्जत सुरक्षित नहीं. एक तरफ उत्तर प्रदेश सरकार ने बुलडोजर बाबा के नेतृत्व में अपराधियों पर सख्त कार्रवाई की है. कोलकाता हाइकोर्ट ने टिप्पणी में पश्चिम बंगाल सरकार को कहा कि यहां अपराधियों पर बुलडोजर की कार्रवाई क्यों नहीं हो सकती है. कमी है तो यूपी से मंगा लें.
बाबूलाल मरांडी ने कहा कि यह उपचुनाव हेमंत सरकार को सबक सिखाने का अवसर है. रामगढ़ की जनता ने पिछले उपचुनाव में बता दिया था, अब डुमरी की बारी है. श्री मरांडी ने कहा कि आखिर यूपीए ठगबंधन में झामुमो को क्यों वोट दे. जिसके सारे वादे फेल हो गये हैं. विधानसभा में नौकरी देने की बात की, लेकिन आज तक न नौकरी दी न बेरोजगारी भत्ता. केवल स्थानीय नीति और नियोजन नीति में राज्य को उलझा दिया है. हेमंत सरकार ने नौजवानों को केवल ठगा है. गरीबों, आदिवासियों की जमीन औने पौने दाम पर हड़प लिये जा रहे हैं.