14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डुमरी उपचुनाव: हेमंत सोरेन सरकार अपने कार्यकाल के छठे उपचुनाव में दोहराएगी इतिहास? ये है ट्रैक रिकॉर्ड

झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार के कार्यकाल (2019 से अब तक) में डुमरी विधानसभा का उपचुनाव, छठा उपचुनाव है. इससे पहले पांच उपचुनाव हो चुके हैं. इनमें चार में दुमका, बेरमो, मधुपुर और मांडर उपचुनाव में यूपीए के उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की थी.

रांची: डुमरी उपचुनाव वर्ष 2019 के बाद झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार के कार्यकाल का छठा उपचुनाव है. पांच विधानसभा उपचुनावों का ट्रैक रिकॉर्ड देखें, तो अब तक यूपीए (अब I.N.D.I.A) का पलड़ा भारी रहा है. इससे पहले पांच उपचुनावों में से चार विधानसभा उपचुनाव में यूपीए गठबंधन (अब I.N.D.I.A) ने बाजी मारी है. सिर्फ रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव में एनडीए को जीत हासिल हुई थी. ऐसे में क्या I.N.D.I.A गठबंधन का उपचुनावों में जीत का सिलसिला जारी रहेगा या एनडीए रामगढ़ में जीत को फिर दोहराएगा. आपको बता दें कि 5 सितंबर को डुमरी उपचुनाव के लिए वोटिंग है.

पांच सीटों में चार पर यूपीए की हुई थी जीत

झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार के कार्यकाल (2019 से अब तक) में डुमरी विधानसभा का उपचुनाव, छठा उपचुनाव है. इससे पहले पांच उपचुनाव हो चुके हैं. इनमें चार में दुमका, बेरमो, मधुपुर और मांडर उपचुनाव में यूपीए के उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की थी. दुमका उपचुनाव में बसंत सोरेन, बेरमो से जयमंगल सिंह उर्फ अनूप सिंह, मधुपुर से हफिजुल हसन और मांडर से शिल्पी नेहा तिर्की ने जीत हासिल की थी. यूपीए से दो सीटों पर झामुमो के उम्मीदवार जीते थे, वहीं दो सीटों पर कांग्रेस के उम्मीदवारों ने अपनी सीट बरकरार रखी. रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव से आजसू पार्टी की उम्मीदवार सुनीता देवी ने उपचुनाव में एनडीए का खाता खोला था.

Also Read: डुमरी उपचुनाव: पांच सितंबर की सुबह सात बजे से वोटिंग, वेबकास्टिंग से निगरानी, गिरिडीह एवं बोकारो में ड्राई डे

पांच सितंबर की सुबह सात बजे से होगी वोटिंग

डुमरी विधानसभा उपचुनाव पांच सितंबर को है. कड़ी सुरक्षा में सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक वोटिंग होगी और आठ सितंबर को वोटों की गिनती सुबह आठ बजे से होगी. वेबकास्टिंग से पूरे उपचुनाव पर नजर रखी जाएगी. मतदान एवं मतगणना को लेकर डुमरी विधानसभा क्षेत्र में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. गिरिडीह के पचंबा स्थित कृषि उत्पाद विपणन समिति में सुबह 8 बजे से मतगणना होगी. 16 टेबल पर कुल 24 राउंड में वोटों की गिनती की जाएगी. वोटिंग के दिन गिरिडीह एवं बोकारो जिले में ड्राई डे घोषित किया गया है.

Also Read: डुमरी उपचुनाव: गाड़ी से 1.40 लाख रुपये जब्त, वाहन चेकिंग के दौरान स्टैटिक सर्विलांस टीम को मिली सफलता

पांच सितंबर को शाम पांच बजे तक होगी वोटिंग

मतदान एवं मतगणना को लेकर डुमरी विधानसभा क्षेत्र में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. उन्होंने बताया कि 5 सितंबर की सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान के लिए समय निर्धारित किया गया है. मतगणना 8 सितंबर को गिरिडीह के पचंबा स्थित कृषि उत्पाद विपणन समिति में सुबह 8 बजे से निर्धारित है. मतगणना को लेकर 16 काउंटिंग टेबल पर कुल 24 राउंड की मतगणना की जानी है.

Also Read: बैंक वाली दीदी: झारखंड में घर बैठे बैंकिंग सेवाएं दे रहीं बीसी सखियां, बैंकों का चक्कर लगाने से मिली मुक्ति

इन आईडी कार्डों से भी कर सकते हैं वोट

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता सूची में सम्मिलित मतदाताओं द्वारा मतदाता पहचान पत्र के अलावा आधार कार्ड, मनरेगा कार्ड, बैंक/पोस्ट ऑफिस द्वारा जारी किए गए पासबुक, श्रम विभाग द्वारा जारी किए गए हेल्थ इंश्योरेंस स्मार्ट कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, एनपीआर अंतर्गत आरजीआई द्वारा जारी किए गए स्मार्ट कार्ड, भारतीय पासपोर्ट, पेंशन के कागज, केंद्र/राज्य/पीएसयू/पब्लिक लिमिटेड कंपनी के सर्विस आईडी कार्ड, एमपी/एमएलए/एमएलसी द्वारा जारी किए गए ऑफिसियल आईडी कार्ड, यूडीआईडी कार्ड का वैकल्पिक पहचान पत्र के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है.

Also Read: झारखंड: गरीबी को मात देकर कैसे लखपति किसान बन गयीं नारो देवी? ड्राइवर पति के साथ जी रहीं खुशहाल जिंदगी

ओपिनियन पोल पर प्रतिबंध, ड्राई डे घोषित

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने कहा है कि डुमरी उपचुनाव के सम्पूर्ण मतदान क्षेत्र में मतदान की समाप्ति के लिए नीयत समय पर समाप्त होने वाले 48 घंटों के दौरान किसी भी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में किसी भी ओपिनियन पोल या किसी अन्य मतदान सर्वेक्षण के परिणामों सहित किसी भी प्रकार के निर्वाचन संबंधी मामले के प्रदर्शन पर प्रतिबंध होगा. उन्होंने कहा कि राजनीतिक दलों के ऐसे पदाधिकारी जो संबंधित विधानसभा क्षेत्र के मतदाता न हों, वे इस दौरान उस क्षेत्र में न रहें. उन्होंने बताया कि मतदान दिवस को गिरिडीह एवं बोकारो जिले में ड्राई डे के रूप में घोषित किया गया है.

बेबी देवी व यशोदा देवी में कांटे की टक्कर

डुमरी विधानसभा उपचुनाव के लिए डुमरी विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी सह डुमरी अनुमंडलाधिकारी मो शहजाद परवेज के समक्ष आईएनडीआईए गठबंधन की ओर से झामुमो प्रत्याशी के रूप में उत्पाद एवं मद्य निषेध मंत्री बेबी देवी, एनडीए गठबंधन की ओर से आजसू पार्टी की प्रत्याशी यशोदा देवी, निर्दलीय रोशनलाल तुरी, झारखंड पीपुल्स पार्टी के बैजनाथ महतो और निर्दलीय लैलुन निशा ने नामांकन पत्र दाखिल किया था. इसके पहले बोकारो जिले के नावाडीह के बिरनी निवासी कमल प्रसाद साहू, एआइएमआइएम पार्टी से इसरी बाजार स्थित हुसैन नगर निवासी अब्दुल मोबिन रिजवी और बोकारो जिले के जुनौरी निवासी नारायण गिरि ने पर्चा दाखिल किया था. झारखंड पीपुल्स पार्टी के बैजनाथ महतो ने अपना नाम वापस ले लिया.

कौन हैं I.N.D.I.A की प्रत्याशी बेबी देवी

झारखंड के पूर्व शिक्षा मंत्री दिवंगत जगरनाथ महतो की पत्नी बेबी देवी हैं, जो 3 जुलाई को मंत्री पद की शपथ ली हैं. बेबी देवी की चार पुत्रियां हैं और एक पुत्र है. इनमें सबसे बड़ी पुत्री सुनीता देवी, रीना देवी, पूनम देवी व गीता देवी हैं. चारों पुत्रियों की शादी हो चुकी है. पुत्र अखिलेश महतो उर्फ राजू सबसे छोटे हैं. जो अविवाहित हैं. दिवंगत मंत्री जगरनाथ महतो की पत्नी की पहचान हमेशा एक कुशल गृहिणी के रूप में रही है. कभी-कभार वह पहले जगरनाथ महतो के साथ पार्टी के कार्यक्रमों में शामिल होती थीं. मंत्री के निधन होने के बाद पिछले ढाई महीने से अपने डुमरी विधानसभा क्षेत्र में झामुमो (झारखंड मुक्ति मोर्चा) के कार्यक्रमों में सक्रिय रूप से अपने पुत्र अखिलेश महतो के साथ भाग ले रही हैं. बेबी देवी का मायके टुंडी विधानसभा क्षेत्र के गोमो स्थित जीतपुर में है.

कौन हैं एनडीए की प्रत्याशी यशोदा देवी

डुमरी विधानसभा उपचुनाव में पहली बार एनडीए की ओर से आजसू की यशोदा देवी को प्रत्याशी बनाया गया है. इस विधानसभा क्षेत्र में एनडीए और यूपीए के बीच भी पहली दफा चुनावी मुकाबला होगा. आपको बता दें कि यशोदा देवी झारखंड आंदोलनकारी दिवंगत दामोदर महतो की पत्नी हैं. दामोदर महतो एकीकृत बिहार में जदयू के नेता थे. यशोदा देवी वर्ष 2019 में डुमरी से आजसू पार्टी के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ी थीं. इसमें वह दूसरे स्थान पर रही थीं. वह डुमरी की प्रमुख भी रही हैं. फिलहाल वह पंचायत समिति सदस्य हैं.

विधानसभा चुनाव में 2005 से जीत रहे थे जगरनाथ महतो

चुनाव वर्ष : पार्टी : विजयी प्रत्याशी : दूसरे स्थान पर : मतों का अंतर

2005 : जेएमएम : जगरनाथ महतो : लालचंद महतो : करीब 18 हजार मतों का अंतर

2009 : जेएमएम : जगरनाथ महतो : लालचंद महतो : करीब 13 हजार वोट का अंतर

2014 : जेएमएम : जगरनाथ महतो : लालचंद महतो, बीजेपी : करीब 33 हजार मतों का अंतर

2019 : जेएमएम : जगरनाथ महतो : यशोदा देवी, आजसू : 34 हजार से अधिक मतों का अंतर

पांच सितंबर को डुमरी उपचुनाव के लिए वोटिंग

पांच सितंबर 2023 को डुमरी विधानसभा का उपचुनाव है. डुमरी उपचुनाव को लेकर डुमरी प्रखंड की 37 पंचायत और बोकारो जिले के नावाडीह प्रखंड की 24 पंचायत व चंद्रपुरा प्रखंड की नौ पंचायतों में 373 बूथ बनाये गये हैं. कुल मतदाताओं की संख्या 2,98,629 है. इसमें 1,54,452 पुरुष और 1,44,174 महिला मतदाता हैं. डुमरी प्रखंड में 199, नावाडीह में 129 और चंद्रपुरा प्रखंड में 45 बूथ हैं. पांच सितंबर 2023 को मतदान होगा. इसके बाद आठ सितंबर को मतगणना होगी.

प्रदीप साहू को 2019 में डुमरी प्रखंड से मिले थे सर्वाधिक वोट

वर्ष 2019 के चुनाव में डुमरी विधानसभा क्षेत्र के डुमरी प्रखंड में सर्वाधिक 25,116 मत बीजेपी प्रत्याशी प्रदीप साहू को मिला था. झामुमो के दिवंगत जगरनाथ महतो को 24,738 मत मिले थे. नावाडीह प्रखंड में झामुमो के दिवंगत महतो 46,390 वोट लाकर आगे रहे थे. यहां श्री साहू को 10,897 वोट मिले थे. आजसू प्रत्याशी यशोदा देवी को डुमरी प्रखंड में 19,355 तथा नावाडीह प्रखंड में 17,429 वोट मिले थे. एआईएमआईएम प्रत्याशी मौलाना मोबिन रिजवी को डुमरी प्रखंड में 15,454 व नावाडीह प्रखंड में 8,678 वोट मिले थे, जबकि डुमरी से तीन दफा जीत दर्ज करने वाले पूर्व मंत्री लालचंद महतो को इस चुनाव में डुमरी प्रखंड से 2,029 व नावाडीह प्रखंड से 3,190 मत मिले थे. 2019 के चुनाव में एआईएमआईएम प्रत्याशी मौलाना रिजवी ने जोरदार उपस्थिति दर्ज करायी थी. उन्हें 24,132 मत प्राप्त हुए थे. इस बार फिर वह फिर चुनावी मैदान में हैं. 2014 के चुनाव में वह जदयू के प्रत्याशी थे और तीसरे स्थान पर रहते हुए उन्होंने 16730 मत प्राप्त किया था.

पूर्व मंत्री लालचंद महतो इस बार नहीं लड़ रहे चुनाव

वर्ष 1977 के बाद डुमरी विधानसभा सीट पर यह पहला मौका है, जब यहां से तीन बार विधायक रहे पूर्व मंत्री लालचंद महतो ने इस बार चुनाव नहीं लड़ने की घोषणा की है. पिछले चार दशक से डुमरी विधानसभा क्षेत्र की राजनीति में लालचंद महतो सक्रिय रहे हैं.

56 वर्षों में नहीं हुई कोई महिला विधायक

आजादी के बाद डुमरी सीट से अभी तक एक बार ही महिला विधायक बनी हैं. वर्ष 1967 में राजा पार्टी की एस मंजरी यहां से विधायक बनी थीं. 1952 में कांग्रेस के लक्ष्मण मांझी, 1957 व 1962 में राजा पार्टी के हेमलाल प्रगणैत, 1969 के मध्यावधि चुनाव में राजा पार्टी के कैलाशपति, 1972 में कांग्रेस के मुरली भगत, 1977 में जनता पार्टी के लालचंद महतो, 1980 व 1985 में झामुमो के शिवा महतो, 1990 में जनता दल के लालचंद महतो, 1995 में झामुमो के शिवा महतो, 2000 में जदयू के लालचंद महतो फिर विधायक बने थे. बाद में वर्ष 2005, 2009, 2014 और 2019 के विधायक चुनाव में झामुमो के जगरनाथ महतो जीतते रहे और लगातार चार बार विधायक बने.

डुमरी विधानसभा उपचुनाव में पहली बार एनडीए से प्रत्याशी

डुमरी विधानसभा उपचुनाव में पहली बार एनडीए की ओर से प्रत्याशी उतारा गया है. एनडीए की ओर से आजसू की यशोदा देवी को प्रत्याशी बनाया गया है. इस विधानसभा क्षेत्र में एनडीए और यूपीए के बीच भी पहली दफा चुनावी मुकाबला होगा. आपको बता दें कि 2019 के विधानसभा चुनाव में आजसू व बीजेपी ने यहां अलग-अलग चुनाव लड़ा था. आजसू की ओर से यशोदा देवी प्रत्याशी थीं, जिन्होंने दूसरा स्थान प्राप्त किया था. उन्हें कुल 36,840 मत प्राप्त हुआ था, जबकि बीजेपी प्रत्याशी प्रदीप साहू को 36,013 मत मिला था यानी एनडीए ने इस चुनाव में 72,853 मत बटोरे थे. इस चुनाव में जीत दर्ज करने वाले झामुमो के दिवंगत जगरनाथ महतो को 71,128 मत मिले थे.

1985 से इस सीट पर चुनाव लड़ रही है बीजेपी

आजसू ने इससे पूर्व 2014 में भी डुमरी विधानसभा का चुनाव लड़ा था तथा टिकाराम महतो उर्फ बिगन महतो प्रत्याशी थे. इन्हें 1,260 मत मिला था तथा 10वें स्थान पर रहे थे जबकि बीजेपी शुरू से इस विधानसभा का चुनाव लड़ती रही है. 1985 में ईश्वरी लोहानी, 1990 में प्रशांत जायसवाल, 1995 में कैलाश पंडित के बाद 2014 में लालचंद महतो ने बजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ा था.

जदयू ने छह बार लड़ा डुमरी विधानसभा का चुनाव

बीजेपी और आजसू के अलावा जदयू ने भी डुमरी विधानसभा का चुनाव छह दफा लड़ा है. वर्ष 2000 में पहली बार बीजेपी समर्थित जदयू से लालचंद महतो ने इस सीट पर चुनाव लड़ा था तथा जीत दर्ज की थी. इसके बाद वर्ष 2005 में दिवंगत दामोदर महतो (यशोदा देवी के पति) ने जदयू के टिकट पर चुनाव लड़ा था तथा 16,917 मत लाकर तीसरे स्थान पर रहे थे. 2009 में फिर जदयू प्रत्याशी दामोदर महतो बनाये गये थे और उन्होंने 20,292 मत लाकर दूसरा स्थान प्राप्त किया था. इसके बाद 2014 के चुनाव में जदयू प्रत्याशी के रूप में मौलाना मोबिन रिजवी ने चुनाव लड़ा था और उन्होंने 16,730 मत लाकर तीसरा स्थान प्राप्त किया था. वर्ष 2019 के चुनाव में जदयू प्रत्याशी के रूप में फिर से एक बार लालचंद महतो ने चुनाव लड़ा था और उन्हें मात्र 5219 मत से ही संतोष करना पड़ा था.

चार बार कांग्रेस प्रत्याशी आजमा चुके अपना भाग्य

1977 के बाद से अब तक हुए विधानसभा चुनाव में डुमरी विधानसभा सीट से चार बार कांग्रेस प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा चुके हैं. 1985 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने इस सीट पर रामदेव यादव को अपना प्रत्याशी बनाया था. रामदेव यादव कुल 3,174 वोट लेकर तीसरे स्थान पर रहे थे. इसके बाद 1995 में इस सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में मकसूद आलम ने चुनाव लड़ा था. मकसूद आलम ने यहां अपनी जोरदार उपस्थिति दर्ज करायी थी तथा दूसरे स्थान पर रहे थे. कांग्रेस प्रत्याशी को 23,808 मत प्राप्त हुआ था, जबकि इस चुनाव में जीत दर्ज करने वाले झामुमो के शिवा महतो को 36,408 वोट मिले थे.

समता पार्टी प्रत्याशी लालचंद महतो तीसरे स्थान पर

तीसरे स्थान पर समता पार्टी प्रत्याशी लालचंद महतो रहे थे, जिन्हें 19,698 मत मिले थे. इसके बाद 2000 के विधानसभा चुनाव में फिर कांग्रेस ने मकसूद आलम को पार्टी प्रत्याशी बनाया. इस चुनाव में मकसूद आलम तीसरे स्थान पर रहे. उन्हें कुल 14,498 मत प्राप्त हुआ, जबकि जदयू प्रत्याशी लालचंद महतो ने जीत दर्ज की थी.

समता पार्टी के टिकट पर पहली बार चुनाव लड़े थे जगरनाथ महतो

समता पार्टी के टिकट पर पहली दफा डुमरी विधानसभा का चुनाव लड़ रहे दिवंगत जगरनाथ महतो दूसरे स्थान पर रहे थे, जिन्हें कुल 21,361 मत मिला था. डुमरी विधानसभा से दो बार कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ने वाले मकसूद आलम ने 1990 का विधानसभा चुनाव निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में लड़ा था तथा तीसरे स्थान पर रहकर कुल 13,760 वोट लाया था.

2014 में भाकपा माले से चुनाव लड़े थे मकसूद आलम

इसके बाद 2014 के चुनाव में मकसूद आलम भाकपा माले के प्रत्याशी बनाये गये तथा 14वें स्थान पर रहे. उन्हें मात्र 959 मत मिला. वर्ष 2009 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी की और से वकील प्रसाद महतो प्रत्याशी बनाये गये. वकील प्रसाद महतो सातवें स्थान पर रहे तथा उन्हें कुल 2,286 मत प्राप्त हुआ.

2019 के विधानसभा चुनाव में तीन मुस्लिम प्रत्याशी थे

2019 के विधानसभा चुनाव में तीन मुस्लिम प्रत्याशियों ने भाग्य अजमाया था. जिसमें एआइएमआइएम प्रत्याशी मौलाना मोबिन रिजवी, झाविमो प्रत्याशी मो शमशुद्दीन तथा पीएसपी प्रत्याशी मो अहमद ने चुनाव लड़ा था. इसमें एआइएमआइएम प्रत्याशी मौलाना मोबिन रिजवी को 24,132 मत, झाविमो प्रत्याशी मो शमशुद्दीन को 1283 मत तथा पीएसपी प्रत्याशी मो अहमद को 557 मत प्राप्त हुआ था. इस बार पुन: मौलाना मोबिन रिजवी बतौर एआइएमआइएम प्रत्याशी चुनावी मैदान में है, जबकि 2014 के विधानसभा चुनाव में मोबिन रिजवी जदयू के प्रत्याशी थे तथा तीसरे स्थान पर रहते हुए कुल 16730 मत प्राप्त किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें