26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डुमरी उपचुनाव में दलों ने झोंकी ताकत, प्रचार में गांव-गांव घूम रहे हैं नेता

जनता उनके दोहरे चरित्र को उजागर कर उन्हें औकात बता देगी. कहा कि एआइएमआइएम भाजपा के एजेंट के रूप में काम कर रही है. जनता उनके फरेब में नहीं आने वाली है

रांची/डुमरी: डुमरी उपचुनाव में इंडिया गठबंधन से झामुमो प्रत्याशी बेबी देवी के पक्ष में सोमवार को पेयजल मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने प्रखंड के विभिन्न गांव में जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान मंत्री तांबागुड़िया, भदखड़, अमारा, सिमराडीह समेत अन्य गांवों में लोगों से मिले. श्री ठाकुर ने कहा कि कल तक जो कुतुबमीनार से कूदने की बात करते थे, वह आज उनकी गोद में बैठे हैं. जेवीएम को जब जनता और उसके साथियों ने छोड़ दिया, तो वह सत्ता की खातिर भाजपा के दामन थाम लिया.

जनता उनके दोहरे चरित्र को उजागर कर उन्हें औकात बता देगी. कहा कि एआइएमआइएम भाजपा के एजेंट के रूप में काम कर रही है. जनता उनके फरेब में नहीं आने वाली है. कहा कि बाबूलाल मरांडी और सुदेश महतो को सिर्फ सत्ता हासिल करने की सोच रखते हैं. उन्हें सत्ता की चिंता है, जनता की चिंता नहीं है. जनता जानती है कि यदि कोई उन्हें अधिकार दिला सकता है तो वह झामुमो व उसके सहयोगी दल ही हैं.

जंगल राज को खत्म करेंगे जनता राज लायेंगे : सुदेश

आजसू पार्टी के अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो ने कहा है कि डुमरी से झामुमो की विदाई तय है. जनता का झामुमो से विश्वास उठ गया है. डुमरी की जनता बदलाव के लिए आगे बढ़ चुकी है. उपचुनाव में झामुमो वाले आपराधिक आचरण दिखा रहे हैं. हम डुमरी से आतंक और जंगल राज खत्म करके जनता राज स्थापित करेंगे. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन में साहस है, तो प्रचार के दौरान जनता के बीच डुमरी का विकास कार्ड सामने रखें. रात में लूट और दिन भर झूठ यही झामुमो और उसकी सरकार का असली चरित्र है. सभा को विधायक विरंची नारायण, डॉ लंबोदर महतो सहित कई नेताओं ने संबोधित किया.

नर्रा में झामुमो-आजसू कार्यकर्ताओं में धक्का-मुक्की :

नर्रा में सोमवार की शाम आजसू अध्यक्ष सुदेश महतो की सभा में हंगामा हुआ. झामुमो और आजसू कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे के खिलाफ नारेबाजी की. सुदेश महतो व विरंची नारायण ने बीच-बचाव कर हंगामे के बीच भाषण दिये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें