12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डुमरी उपचुनाव: पांच सितंबर की सुबह सात बजे से वोटिंग, वेबकास्टिंग से निगरानी, गिरिडीह एवं बोकारो में ड्राई डे

झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने कहा कि डुमरी विधान सभा क्षेत्र में शांतिपूर्ण, पारदर्शी एवं निर्भीक मतदान कराने के लिए निर्वाचन विभाग द्वारा सभी आवश्यक उपाय किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस दिशा में राजनीतिक दलों की भी सकारात्मक भूमिका अपेक्षित है.

रांची: डुमरी विधानसभा उपचुनाव पांच सितंबर को है. कड़ी सुरक्षा में सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक वोटिंग होगी और आठ सितंबर को वोटों की गिनती सुबह आठ बजे से होगी. वेबकास्टिंग से पूरे उपचुनाव पर नजर रखी जाएगी. झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने मंगलवार को धुर्वा स्थित कार्यालय के सभागार में सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर ये जानकारी दी. उन्होंने बताया कि मतदान एवं मतगणना को लेकर डुमरी विधानसभा क्षेत्र में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. गिरिडीह के पचंबा स्थित कृषि उत्पाद विपणन समिति में सुबह 8 बजे से मतगणना होगी. 16 टेबल पर कुल 24 राउंड में वोटों की गिनती की जाएगी. वोटिंग के दिन गिरिडीह एवं बोकारो जिले में ड्राई डे घोषित किया गया है.

राजनीतिक दलों के साथ बैठक

डुमरी उपचुनाव में शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान को लेकर झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने राजनीतिक दलों के साथ बैठक की. इसमें उन्होंने बताया कि सभी मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग के माध्यम से भारत निर्वाचन आयोग द्वारा केंद्र, राज्य एवं जिला स्तर पर निगरानी रखी जाएगी. 5 सितंबर को सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा. मतगणना 8 सितंबर को होगी.

Also Read: डुमरी उपचुनाव: सीएम हेमंत सोरेन चुनावी सभा में बोले, बेबी देवी की जीत तय, अन्य प्रत्याशियों की जमानत होगी जब्त

शांतिपूर्ण, पारदर्शी एवं निर्भीक मतदान के किए जा रहे उपाय

झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने कहा कि डुमरी विधान सभा क्षेत्र में शांतिपूर्ण, पारदर्शी एवं निर्भीक मतदान कराने के लिए निर्वाचन विभाग द्वारा सभी आवश्यक उपाय किए जा रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस दिशा में राजनीतिक दलों की भी सकारात्मक भूमिका अपेक्षित है. उन्होंने बताया कि निष्पक्ष मतदान को लेकर आधुनिक तकनीकों की मदद से पारदर्शिता सुनिश्चित की जा रही है.

Also Read: डुमरी उपचुनाव: सीएम हेमंत सोरेन पर आजसू अध्यक्ष सुदेश महतो ने साधा निशाना, यशोदा देवी को विजयी बनाने की अपील

डुमरी उपचुनाव में वेबकास्टिंग से की जाएगी निगरानी

झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने जानकारी दी कि सभी मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग के माध्यम से भारत निर्वाचन आयोग द्वारा केंद्र, राज्य एवं जिला स्तर पर निगरानी रखी जायेगी. इसके अलावा मतदान केंद्रों पर बाहर की ओर भी एक कैमरा लगाया जाएगा, जिससे मतदान परिसर में होने वाली गतिविधियों पर भी नजर रखी जा सकेगी. धुर्वा स्थित अपने कार्यालय के सभागार में सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने सभी प्रमुख राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को डुमरी विधानसभा उपचुनाव में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों से अवगत कराया.

Also Read: बैंक वाली दीदी: झारखंड में घर बैठे बैंकिंग सेवाएं दे रहीं बीसी सखियां, बैंकों का चक्कर लगाने से मिली मुक्ति

सुबह सात बजे से होगी वोटिंग

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि मतदान एवं मतगणना को लेकर डुमरी विधानसभा क्षेत्र में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. उन्होंने बताया कि 5 सितंबर की सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान के लिए समय निर्धारित किया गया है. मतगणना 8 सितंबर को गिरिडीह के पचंबा स्थित कृषि उत्पाद विपणन समिति में सुबह 8 बजे से निर्धारित है. मतगणना को लेकर 16 काउंटिंग टेबल पर कुल 24 राउंड की मतगणना की जानी है.

Also Read: झारखंड: गरीबी को मात देकर कैसे लखपति किसान बन गयीं नारो देवी? ड्राइवर पति के साथ जी रहीं खुशहाल जिंदगी

इन आईडी कार्डों से भी कर सकते हैं वोट

बैठक में के रवि कुमार ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता सूची में सम्मिलित मतदाताओं द्वारा मतदाता पहचान पत्र के अलावा आधार कार्ड, मनरेगा कार्ड, बैंक/पोस्ट ऑफिस द्वारा जारी किए गए पासबुक, श्रम विभाग द्वारा जारी किए गए हेल्थ इंश्योरेंस स्मार्ट कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, एनपीआर अंतर्गत आरजीआई द्वारा जारी किए गए स्मार्ट कार्ड, भारतीय पासपोर्ट, पेंशन के कागज, केंद्र/राज्य/पीएसयू/पब्लिक लिमिटेड कंपनी के सर्विस आईडी कार्ड, एमपी/एमएलए/एमएलसी द्वारा जारी किए गए ऑफिसियल आईडी कार्ड, यूडीआईडी कार्ड का वैकल्पिक पहचान पत्र के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है.

ओपिनियन पोल पर प्रतिबंध

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने बताया कि इस उपचुनाव के सम्पूर्ण मतदान क्षेत्र में मतदान की समाप्ति के लिए नीयत समय पर समाप्त होने वाले 48 घंटों के दौरान किसी भी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में किसी भी ओपिनियन पोल या किसी अन्य मतदान सर्वेक्षण के परिणामों सहित किसी भी प्रकार के निर्वाचन संबंधी मामले के प्रदर्शन पर प्रतिबंध होगा. उन्होंने कहा कि राजनीतिक दलों के ऐसे पदाधिकारी जो संबंधित विधानसभा क्षेत्र के मतदाता न हों, वे इस दौरान उस क्षेत्र में न रहें. उन्होंने बताया कि मतदान दिवस को गिरिडीह एवं बोकारो जिले में ड्राई डे के रूप में घोषित किया गया है. इस अवसर पर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय की ओएसडी गीता चौबे, अवर सचिव देवदास दत्ता, उपनिर्वाचन पदाधिकारी मुख्यालय संजय कुमार समेत सभी प्रमुख मान्यताप्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें