डुमरी उपचुनाव : सुरक्षा की होगी चाक-चौबंद व्यवस्था, 20 इको कंपनी गठित
डुमरी विधानसभा उपचुनाव शांतिपूर्ण कराने को लेकर सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की जा रही है. शांतिपूर्ण मतदान के लिए 20 इको कंपनी गठित की गयी है. इसको लेकर सभी कमांडेंट को निर्देश दिया गया है.
Jharkhand News: डुमरी विधानसभा उपचुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए सुरक्षा के दृष्टिकोण से पुलिस अफसरों और जवानों की प्रतिनियुक्ति की तैयार पुलिस मुख्यालय ने कर ली है. शांतिपूर्ण मतदान के लिए 20 इको कंपनी का गठन किया गया है. जिसमें झारखंड सशस्त्र पुलिस (जैप) एक से लेकर 10 के जवानों को शामिल किया गया है. इसके अलावा आइआरबी- एक, दो तीन, चार, पांच, आठ, नौ, 10 के अलावा एसआईआरबी के जवानों को शामिल किया गया है. सभी कंपनियों को अलग- अलग नाम दिया गया है. इससे संबंधित आदेश जैप डीआइजी ने जारी कर दिया है. प्रत्येक कंपनी में 72 लोगों को शामिल किया गया है.
सभी कमांडेंट को निर्देश
जैप डीआईजी की ओर से निर्देश सभी कमांडेंट को निर्देश दिया गया कि गठित इको कंपनी को आवश्यक सुरक्षा उपकरण के साथ- साथ मेडिकल किट सहित अन्य सामान उपलब्ध करा कर तैयार हालत में रखा जाये, ताकि आवश्यकता के अनुसार इन्हें तत्काल चुनाव ड्यूटी के लिए भेजा जा सकें. इको कंपनी गठित करने में विशेष रूप से इस बात का ध्यान रखा गया है कि विभिन्न नक्सल प्रभावित क्षेत्र के वैसे पिकेट या पोस्ट जो सुरक्षा के दृष्टिकोण से अति संवेदनशील हैं. उन पिकेट या पोस्ट से जवानों को नहीं लिया जाये, ताकि नक्सलियों के खिलाफ अभियान के दौरान कोई परेशानी या समस्या उत्पन्न न हो.
Also Read: झारखंड : दाखिल-खारिज के सैकड़ों मामले पेंडिंग, हजारीबाग कमिश्नर ने गोविंदपुर सीओ को लगायी फटकार
गिरिडीह में सेक्टर पदाधिकारियों को मिला दूसरे चरण का प्रशिक्षण
डुमरी विधानसभा उपचुनाव को लेकर समाहरणालय के सभाकक्ष में बुधवार को सेक्टर पदाधिकारियों को दूसरे चरण का प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण में गिरिडीह जिला के डुमरी प्रखंड अंतर्गत 34 सेक्टर ऑफिसर एवं बोकारो जिला के नावाडीह एवं चंद्रपुरा के 29 सेक्टर ऑफिसर प्रशिक्षण में उपस्थित थे. प्रशिक्षण में सेक्टर पर अधिकारी के कार्य एवं दायित्व, मतदान से पूर्व, मतदान के दौरान एवं मतदान की समाप्ति पश्चात अपनायी जाने वाली प्रक्रिया की जानकारी दी गयी. मतदान में प्रयुक्त होने वाली विभिन्न प्रकार के प्रपत्रों की जानकारी एवं उसको भरने का तरीका भी बताया गया. सभी सेक्टर पर अधिकारियों को इवीएम एवं वीवीपेट को संयोजन कर मॉक पोल करने का हैंड्स ऑन ट्रेनिंग दी गयी. मॉक पोल की समाप्ति के बाद एक्चुअल वोटिंग में प्रयुक्त करने हेतु मॉक पोल के दौरान दिये गये वोट को क्लियर करने एवं वीवीपेट स्लिप निकालकर स्लिप के पीछे मॉक पोल की मोहर लगाने के बाद उसे काले लिफाफे में सील करना, वास्तविक मतदान के लिए इवीएम को पेपर सील और स्पेशल टैग से सील करने की प्रक्रिया बतायी गयी. मॉक पोल के दौरान एवं वास्तविक मतदान के दौरान एवं में खराबी आने पर रिप्लेसमेंट के बारे में एवं उससे संबंधित प्रपत्र भरने के बारे में भी बताया गया. मौके पर काेषांग के वरीय पदाधिकारी सह जिला भू अर्जन पदाधिकारी नीतू कुमारी, नोडल पदाधिकारी सह डीएसई विनय कुमार, सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी अभिनव कुमार सिन्हा समेत मास्टर ट्रेनर मनोज कुमार राय, संजीव कुमार एवं अविनाश कुमार उपस्थित थे.-
झामुमो प्रत्याशी बेबी देवी को जिताने के लिए भाकपा माले ने की बैठक
इधर, ‘इंडिया’ गठबंधन समर्थित झामुमो के उम्मीदवार बेबी देवी की समर्थक पार्टी भाकपा माले के प्रमुख एवं सक्रिय कार्यकर्ताओं की एक बैठक बुधवार को इसरी बाजार स्थित मथुरासिनी भवन में हुई. बैठक में बतौर मुख्य अतिथि बगोदर विधायक बिनोद सिंह एवं विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक राजकुमार यादव उपस्थित थे. कार्यकर्ताओं से ‘इंडिया’ गठबंधन के लिए क्षेत्र में व्यापक जनसंपर्क अभियान चलाने व प्रचार-प्रसार करने की अपील की गयी.
Also Read: PHOTOS: चंद्रयान-3 की सफलता पर जश्न में डूबा झारखंड, सीएम हेमंत सोरेन ने दी बधाई