डुमरी उपचुनाव : गठबंधन से मंत्री बेबी देवी व एनडीए से यशोदा देवी आज करेंगी नामांकन
डुमरी उपचुनाव के लिए नामांकन के आखिरी दिन 17 अगस्त, 2023 को 'इंडिया' गठबंधन से मंत्री बेबी देवी और एनडीए से यशोदा देवी नामांकन करेंगी. इस दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन समेत अन्य मंत्रियों के मौजूद रहने की संभावना है. वहीं, एनडीए प्रत्याशी के नामांकन के दौरान बीजेपी-आजसू के कई दिग्गज मौजूद रहेंगे.
Jharkhand News: डुमरी विधानसभा उपचुनाव के नामांकन पत्र दाखिल करने के अंतिम दिन गुरुवार 17 अगस्त, 2023 को इंडिया गठबंधन की ओर से झामुमो नेत्री सह राज्य की उत्पाद एवं मद्य निषेध मंत्री व दिवंगत जगरनाथ महतो की पत्नी बेबी देवी तथा एनडीए की ओर से आजसू की केंद्रीय सचिव यशोदा देवी नामांकन पत्र दाखिल करेंगी. मंत्री बेबी देवी के साथ मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम, पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर, कृषि एवं पशुपालन मंत्री बादल पत्रलेख आदि के होने की संभावना है. वहीं, यशोदा देवी के साथ आजसू सुप्रीमो सुदेश कुमार महतो, गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी, बीजेपी विधायक व सांसद शामिल होंगे. डुमरी उपचुनाव के लिए पांच सितंबर को मतदान और आठ सितंबर को मतगणना होना है.
सीएम समेत कई दिग्गज नेता आज पहुंचेंगे डुमरी
‘इंडिया’ गठबंधन के उम्मीदवार उत्पाद एवं मद्य निषेध मंत्री बेबी देवी और एनडीए उम्मीदवार यशोदा देवी 17 अगस्त को नामांकन पत्र दाखिल करेंगी. बताया जाता है कि दोनों के नामांकन दाखिल करने के दौरान कई दिग्गज नेता शामिल हो सकते हैं. इस बाबत गिरिडीह के झामुमो प्रखंड अध्यक्ष राजकुमार महतो ने बताया कि 17 अगस्त को प्रदेश के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, मंत्री सत्यानंद भोक्ता, मंत्री बादल प्रत्रलेख, पार्टी के सचिव अभिषेक प्रसाद उत्पाद एवं मद्य निषेध मंत्री बेबी देवी के नामांकन दाखिल करने के मौके पर उपस्थित रहेंगे. नामांकन दाखिल करने के बाद मुख्यमंत्री केबी हाई स्कूल मैदान में एक चुनावी सभा को भी संबोधित करेंगे. वे हेलीकॉप्टर से डुमरी पहुंचेंगे. इसके लिए झारखंड इंटर कॉमर्स कॉलेज के मैदान में हेलीपैड बनाया गया है. वहीं, एनडीए गठबंधन के आजसू पार्टी उम्मीदवार यशोदा देवी के नामांकन दाखिल करने के मौके पर पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो, गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी, गोमिया विधायक लंबोदर महतो, रामगढ़ विधायक सुनीता चौधरी के आने की सूचना है.
Also Read: झारखंड : डुमरी विधानसभा उपचुनाव की बजी डुगडुगी, 5 सितंबर को वोटिंग, 8 को काउंटिंग
373 बूथों पर पांच सितंबर को होगा मतदान
उपचुनाव को लेकिन गिरिडीह जिला के डुमरी प्रखंड की 37 पंचायत और बोकारो जिला के नावाडीह प्रखंड की 24 पंचायत व चंद्रपुरा प्रखंड की नौ पंचायतों में 373 बूथ बनाये गये हैं. कुल मतदाताओं की संख्या 2,98,629 हैं. इसमें 1,54,452 पुरुष और 1,44,174 महिला मतदाता हैं. डुमरी प्रखंड में 199, नावाडीह में 129 और चंद्रपुरा प्रखंड में 45 बूथ हैं.
56 वर्षों में नहीं हुई कोई महिला विधायक
आजादी के बाद डुमरी सीट से अभी तक एक ही बार महिला विधायक बनी है. वर्ष 1967 में राजा पार्टी की एस मंजरी यहां से विधायक बनी थीं. 1952 में कांग्रेस के लक्ष्मण मांझी, 1957 व 1962 में राजा पार्टी के हेमलाल प्रगणैत, 1969 के मध्यावधि चुनाव में राजा पार्टी के कैलाशपति, 1972 में कांग्रेस के मुरली भगत, 1977 में जनता पार्टी के लालचंद महतो, 1980 व 1985 में झामुमो के शिवा महतो, 1990 में जनता दल के लालचंद महतो, 1995 में झामुमो के शिवा महतो, 2000 में जदयू के लालचंद महतो पुन: विधायक बने. बाद वर्ष 2004, 2009, 2014 और 2019 के विधायक चुनाव में झामुमो के जगरनाथ महतो जीतते रहे और लगातार चार बार विधायक बने.
Also Read: डुमरी उपचुनाव : 1972 में बेरमो से नावाडीह को काट कर व डुमरी में शामिल कर बना था नया विधानसभा क्षेत्र
नामांकन के सातवें दिन दो ने किया नामांकन
डुमरी विधानसभा उपचुनाव के लिए नाम निर्देशन तिथि के सातवें दिन बुधवार 16 अगस्त, 2023 को दो नामांकन प्रपत्र की बिक्री हुई और दो अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन प्रपत्र दाखिल किया. सातवें दिन नाम निर्देशन पत्र खरीदने वालों में सिमराडीह निवासी बैजनाथ महतो और इसरी बाजार निवासी लैलुन निशा शामिल हैं. वहीं, जिन अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन प्रपत्र दाखिल किया. उनमें नवाडीह के बिरनी निवासी कमल प्रसाद साहू और एआइएमआइएम के अब्दुल मोबीन रिजवी शामिल है. जानकारी निर्वाची पदाधिकारी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र सह अनुमंडल पदाधिकारी मो शहजाद परवेज ने दी. मालूम रहे कि डुमरी उपचुनाव की प्रक्रिया 10 अगस्त से शुरू हो चुकी है. 17 अगस्त तक नामांकन प्रपत्रों की बिक्री और नामांकन पत्र दाखिल किया जा सकेगा. 18 अगस्त को नामांकन पत्रों की जांच की जायेगी. 21 अगस्त को अभ्यर्थी नाम वापस ले सकेंगे.
40 मास्टर ट्रेनरों को मिला प्रशिक्षण
दूसरी ओर, बुधवार को विज्ञान भवन में 40 मास्टर ट्रेनरों को प्रशिक्षण दिया गया. इसका निरीक्षण डीएसई विनय कुमार ने किया. इस मौके पर समग्र शिक्षा अभियान के एपीओ अभिनव कुमार सिन्हा मौजूद थे. बताया कि चुनाव कार्य में 22 सौ मतदान कर्मियों को प्रतिनियुक्त किया जायेगा. इनमें पीठासीन पदाधिकारी व मतदान पदाधिकारी शामिल हैं. इन्हें चुनाव कार्य कराने के लिए प्रशिक्षित किया जायेगा. 18 जनवरी को शहर के दो प्रमुख स्कूलों सर जेसी बोस बालिका उच्च विद्यालय तथा गिरिडीह इंटर उच्च विद्यालय में प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जायेगा. चुनाव में प्रतिनियुक्त मतदान कर्मियों को प्रशिक्षण में भाग लेने की सूचना व्हाट्सएप में दे दी गयी है. कहा कि यही मास्टर ट्रेनर दोनों स्कूलों में चुनाव कर्मियों को प्रशिक्षण देंगे.
Also Read: डुमरी उपचुनाव : राजनीतिक दलों की सरगर्मी बढ़ी, बोकारो जिला प्रशासन ने कई कलस्टरों का किया निरीक्षण