डुमरी उपचुनाव : एनडीए प्रत्याशी यशोदा देवी 17 अगस्त को करेंगी नॉमिनेशन, जीत सुनिश्चित करने पर जोर

डुमरी विधानसभा उपचुनाव एनडीए ने यशोद देवी को अपना प्रत्याशी बनाया है. रविवार को बीजेपी और आजसू पार्टी की संयुक्त बैठक में इसका निर्णय लिया गया. आगामी 17 अगस्त को यशोदा देवी नॉमिनेशन करेगी. इस दौरान कई युवाओं ने आजसू पार्टी का दामन थामा.

By Samir Ranjan | August 13, 2023 7:35 PM
an image

Jharkhand News: डुमकर विधानसभा उपचुनाव की सरगर्मी धीरे-धीरे परवान चढ़ने लगी है. इस उपचुनाव के लिए एनडीए गठबंधन ने भी अपना प्रत्याशी उतारा है. आजसू ने यशोदा देवी को प्रत्याशी बनाया है. यशोदा देवी आगामी 17 अगस्त, 2023 को नॉमिनेशन करेंगी. बता दें कि रविवार 13 अगस्त को रांची के हरमू स्थित बीजेपी कार्यालय में भारतीय जनता पार्टी और आजसू पार्टी की बैठक में आजसू की यशोदा देवी को डुमरी विधानसभा उपचुनाव के लिए एनडीए प्रत्याशी बनाने का निर्णय लिया गया. बता दें कि यशोदा देवी झारखंड आंदोलनकारी दिवंगत दामोदर महतो की पत्नी है.

बनी रणनीति

इस बैठक में एनडीए प्रत्याशी को विजयी बनाने की रणनीति पर भी चर्चा हुई. इस दौरान कहा गया कि एनडीए गठबंधन के सभी सहयोगी एक साथ मिलकर योजनाबद्ध तरीके से चुनाव में जुट जायें. कहा गया कि जिस तरह लोकसभा चुनाव 2019 में डुमरी विधानसभा से जो जनादेश प्राप्त किया था इस आंकड़े को पार करके इस बार यशोदा देवी की जीत सुनिश्चित करें.

Also Read: डुमरी में एनडीए-यूपीए की अग्निपरीक्षा, झामुमो की बेबी देवी को चुनौती देंगी आजसू की यशोदा महतो

कई युवाओं ने आजसू का थामा दामन

इधर, आजसू पार्टी के केंद्रीय कार्यालय में आयोजित मिलन समारोह में विभिन्न प्रोफेशन से जुड़े युवाओं ने पार्टी सुप्रीमो सुदेश कुमार महतो के समक्ष पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि राजनीति की आलोचना करना आसान है, लेकिन राजनीति में आकर जमीनी स्तर पर काम करना कठिन. ऊपर से नीचे आना बड़ी बात है. आलोचना करने की जगह अपने राजनीति से जोड़ने का काम किया यह परिवर्तन की एक नई शुरुआत है.

स्वस्थ राजनीति के निर्माण पर जोर

आजसू सुप्रीमो ने कहा कि आप व्यक्तिगत जीवन में सफल हैं. जीवन के अनुभव को राजहित में लगाना चाहते हैं. सार्वजनिक जीवन में योगदान देना चाहते हैं. आज राजनीति में अच्छा करने की प्रतिस्पर्धा नहीं है. एक-दूसरे की कमी को आधार मानकर राजनीति की जाती है. आप निपुण हैं. आप में नेतृत्व क्षमता है. क्षमतावान व्यक्ति राज के वर्तमान स्थिति को स्वीकार नहीं करते हम नया उदाहरण स्थापित करेंगे. कहा कि अपने यक्तिगत जीवन में एक मुकाम को हासिल करने के बाद आप सभी जमीन पर उतर कर काम करना चाह रहे हैं. यह एक सकारात्मक सोच का परिणाम है. इस तरह से हम देश एवं राज्य में एक स्वस्थ राजनीति का निर्माण कर सकते हैं.

Also Read: डुमरी उपचुनाव : गिरिडीह जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने विभिन्न सेल का किया गठन, प्रशासनिक सक्रियता भी बढ़ी

राजनीति में चुनौती कठिन है

सुदेश महतो ने कहा कि राजनीति में कठिन चुनौती है. लोगों की मानसिकता और विश्वास को जितना एवं प्रतिस्पर्धा में अपने आपको खड़ा करना कठिन चुनौती है. झारखंड के लोगों में उनके जीवन स्तर में कैसे परिवर्तन लाया जा सकता है? आपके राजनीतिक भागीदारी से सकारात्मक बदलाव एवं स्वस्थ राजनीति स्थापित करने में बल मिलेगा. आपके शामिल होने से देश और राज्य को बेहतर बनाने के दिशा में बल मिलेगा.

दूसरों की गलतियों से चल रही है आज की राजनीति

उन्होने कहा कि आज की राजनीति दूसरों की गलतियों से चल रही है. चुनाव लड़ने वाले नेता यह सोच कर बैठा है कि सामने वाला गलती करेगा, तो उसका फायदा हम उठाएंगे, लेकिन हमारी पार्टी अपनी काबिलियत के दम पर चुनाव लड़ती है. अपने राजनीतिक जीवन के अनुभवों को राज्य की भलाई में लगाना ही हमारा मुख्य उद्देश्य है. हमारी पार्टी सत्ता के लिए जनता की सेवा नहीं करती हम सरकार में हो या न हो जनता की सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं. जितने ज्यादा लोग जुड़ेंगे और अपने-अपने क्षेत्र में काम करेंगे विकास की रफ्तार उतनी ही तेज होगी.

Also Read: डुमरी उपचुनाव : बोकारो के ऊपरघाट में कभी गूंजती थी नक्सलियों की गोलियां, अब शांति से होता है मतदान

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के गांव से आयी आईटी प्रॉफेशनल मोनिका मुर्मू भी पार्टी में हुई शामिल

इधर, पार्टी में शामिल हुए सीएस रोहित प्रकाश प्रीत ने कहा कि सिल्ली विधानसभा क्षेत्र में हुए विकास कार्यों से प्रभावित होकर पार्टी में शामिल हो रहा हूं. सिल्ली विधानसभा में शिक्षा, खेल, रोजगार, स्वास्थ्य सभी क्षेत्रों में काफी काम हुए हैं. सिल्ली पूरे राज्य में विकास के एक मॉडल की तरह है. वहीं, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के गांव से आयी आईटी प्रॉफेशनल मोनिका मुर्मू ने कहा कि पार्टी में शामिल होकर अपने ज्ञान से जरूरतमंद बच्चों को टेक्नोलॉजी में समृद्ध बनाना चाहती हूं, ताकि हमारे राज्य के बच्चे आगे चलकर इस क्षेत्र में अपना और राज्य का नाम रोशन कर सकें.

ये युवा आजसू पार्टी में हुए शामिल

कार्यक्रम में मुख्य रूप से केंद्रीय प्रवक्ता देवशरण भगत, बुद्धिजीवी मंच के प्रदेश अध्यक्ष डोमन मुंडा, मुकुलचंद्र मेहता आदि उपस्थित थे. वहीं, इस मौके पर युवा समाजसेवी, आईटी प्रॉफेशनल, अधिवक्ता, सीए, सीएस समेत अन्य कई युवाओं ने पार्टी का दामन थाम उसमें मनोज मिश्रा, तमल भट्टाचार्य, आशीष कुशवाहा, अभिजीत वर्मा, सतीश महतो, सुभाष कुमार, रविन्द्र कुमार, सुरेंद्र प्रसाद, लव सिंह, संजीत यादव, शुभम, नेहा, ऊमर, आदेश, अभिषेक, मनोज, सुमन, पंकज लालन, पंकज समेत कई अन्य शामिल हैं.

Also Read: डुमरी उपचुनाव : 1972 में बेरमो से नावाडीह को काट कर व डुमरी में शामिल कर बना था नया विधानसभा क्षेत्र

Exit mobile version