16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डुमरी उपचुनाव रिजल्ट : बाबूलाल मरांडी ने मतदाताओं का जताया आभार, बोले- चुनाव हारे हैं मैदान नहीं

डुमरी उपचुनाव के परिणाम पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि भले ही हम चुनाव हारे हैं, लेकिन मैदान नहीं. पार्टी कार्यकर्ता पूरे जोश के साथ एक बार फिर हेमंत सरकार के कारनामों को जन-जन तक पहुंचाऐंगे. वहीं, आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने यशोद देवी को मिले मत ने हमें हौसला बढ़ाया है.

Dumri By-election Result: डुमरी विधानसभा उपचुनाव के परिणाम को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने क्षेत्र के मतदाताओं को सहयोग के लिए आभार जताया. कहा कि यह परिणाम हेमंत सरकार की हार और तुष्टिकरण की जीत है. साथ ही कहा कि चुनाव हारे हैं मैदान नहीं.

हेमंत सरकार पर निशाना

बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि डुमरी उपचुनाव के नतीजों ने यह साबित कर दिया है कि जनता हेमंत सरकार के खिलाफ गोलबंद हो चुकी है. कहा कि चुनाव परिणाम से स्पष्ट है कि यह हेमंत सरकार की पराजय और तुष्टिकरण की जीत है.

Also Read: झारखंड: डुमरी उपचुनाव में बेबी देवी की जीत का I.N.D.I.A ने मनाया जश्न, एनडीए पर साधा निशाना

बाबूलाल का हेमंत सरकार पर आरोप

उन्होंने बीजेपी के सभी कार्यकर्ताओं का आभार प्रकट करते हुए कहा कि उनके परिश्रम और प्रयास के कारण ही एनडीए प्रत्याशी को 2019 के चुनाव से ज्यादा वोट प्राप्त हुए. वोट प्रतिशत भी बढ़ा है. उन्होंने आरोप लगाया कि हेमंत सरकार की पूरी मशीनरी मतदाताओं को डराने-धमकाने में जुटी रही. कार्यकर्ताओं का अपहरण किया गया. घरों में छापामारी की गई. धनबल का भरपूर प्रयोग हुआ. फिर भी जनता ने राज्य सरकार की नाकामियों पर कड़ा प्रहार किया है.

एनडीए कार्यकर्ताओं में हौसला नहीं हुई कम

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि इस हार के बाद भी एनडीए कार्यकर्ताओं का हौसला कम नहीं हुआ. इससे अधिक उत्साह के साथ हेमंत सरकार के भ्रष्टाचार,अपराध, लूट, झूठ और विफलताओं को लगातार उजागर करने में जुटे रहेंगे. कहा कि हम चैन से तब तक नहीं बैठेंगे, जब तक हेमंत सरकार को राज्य से उखाड़ नहीं फेंका जा सके.

Also Read: डुमरी उपचुनाव रिजल्ट: ‘इंडिया’ की बेबी देवी के सिर सजा जीत का ताज, 17156 मतों से NDA की यशोदा को दी शिकस्त

झामुमो ज्यादा अहंकार नहीं पाले : गंगोत्री कुजूर

दूसरी ओर, बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक गंगोत्री कुजूर ने झामुमो प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी. कहा कि एनडीए उम्मीदवार यशोदा देवी चुनाव हारी नहीं है, बल्कि कुछ दलों ने अपनी कुर्बानी देकर झामुमो उम्मीदवार को जीत दिलाई है. कहा कि एआईएमआईएम उम्मीदवार को 2019 के चुनाव में मिले 24,132 वोट की जगह उपचुनाव में नोटा से भी कम केवल 3471 वोट मिलना यह बतलाता है कि उपचुनाव जीतने के लिए राज्य सरकार ने सभी हथकंडे अपनाए. सत्ता और शासन का खुलकर दुरुपयोग किया गया.

लोकसभा व विधानसभा चुनाव में तुष्टिकरण की राजनीति को करारा जवाब देगी जनता

पूर्व विधायक ने कहा कि हेमंत सरकार ने वोट बैंक के आगे घुटने टेक दिए हैं. कहा कि राज्य की जनता हेमंत सरकार की इस साजिश को भली-भांति समझ चुकी है. राज्य में भ्रष्टाचार, अपराध, महिला उत्पीड़न, खनिज संसाधनों की लूट, बेरोजगारी, डेवलपमेंट पैरालिसिस जैसे गंभीर मुद्दे सुरसा की तरह मुंह बाये खड़ी है और यह सरकार तुष्टिकरण से उपचुनाव जीतकर अपना पीठ थपथपाना चाहती है. उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा व विधानसभा चुनावों में जनता इस तुष्टिकरण की राजनीति को करारी मात देगी.

Also Read: Baby Devi: डुमरी उपचुनाव में जेएमएम की विजयी प्रत्याशी बेबी देवी का जानिए सियासी सफर

आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने बेबी देवी का दी बधाई

इधर, आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने डुमरी उपचुनाव के नतीजे का सम्मान करते हुए जीत के लिए झामुमो प्रत्याशी बेबी देवी जी को बधाई और शुभकामनाएं दी. कहा कि अपेक्षा करता हूं कि वे डुमरी की जनता की उम्मीदों के अनुरूप क्षेत्र के विकास कार्यों को प्राथमिकता देंगी. आजसू पार्टी ने विकास, झारखंडी विचार, विषय और जनभावना को केंद्र में रखकर पूरी मेहनत और लगन से यह उपचुनाव लड़ा. इसके लिए एनडीए के सभी नेताओं, कार्यकर्ताओं व समर्थकों का आभार. एनडीए की उम्मीदवार यशोदा देवी को मिले 83,075 मतों ने हम सभी का हौसला बढ़ाया है. डुमरी से हमारा संपर्क और संबंध पुराना है. उपचुनाव में प्रचार के दौरान हमने 70 पंचायतों में जाकर लोगों से सीधा संवाद किया. इस‌ जुड़ाव और संबंध को और भी मजबूती देने का वादा रहा.

भय, भ्रम व भ्रष्टाचार के मुद्दों को लेकर संघर्ष रहेगा जारी : डॉ देव शरण भगत

वहीं, आजसू के मुख्य प्रवक्ता डॉ देव शरण भगत ने कहा कि डुमरी उपचुनाव में मिले जनादेश का हम सम्मान करते हैं. मतदाताओं के प्रति आभार व्यक्त करते हैं एवं जीत के लिए बधाई और शुभकामनाएं देते हैं. इस उपचुनाव में हम अपने लक्ष्य तक नहीं पहुंच पाएं, लेकिन हमारा प्रयास लगातार जारी है जिसका सकारात्मक परिणाम आने वाले चुनावों में देखने को मिलेगा. इस चुनाव में पिछले चुनाव की तुलना में हमनें अधिक मत हासिल किए और हमारा वोट शेयर भी बढ़ा है. जो हमारे लिए काफी सकारात्मक है. हम भय, भ्रम, भ्रष्टाचार के मुद्दों को लेकर संघर्ष जारी रखेंगे.

Also Read: VIDEO: डुमरी में जेएमएम का बजा डंका, I-N-D-I-A की बेबी देवी ने एनडीए की यशोदा देवी को दी शिकस्त

सरकारी तंत्र का गलत इस्तेमाल का आरोप

रांची के हरमू स्थित केंद्रीय कार्यलय में पत्रकारों से बात करते हुए आजसू के मुख्य प्रवक्ता ने कहा कि मौजूदा सरकार ने इस चुनाव को जीतने के लिए सरकारी तंत्र का भी गलत इस्तेमाल किया. सरकारी कर्मचारी इस चुनाव में जेएमएम के कार्यकर्ता की तरह काम कर रहे थे. हमारी चुनावी सभाओं में बाधा उत्पन्न की गई और पुलिस तमाशबीन बनी रही. जिसकी शिकायत हमनें चुनाव आयोग में भी की है. हमारे वोटर्स को वोट देने से भी रोका गया. इन सभी मुश्किलों के बावजूद एनडीए कार्यकर्तओं ने पूरी ताकत के साथ इस चुनाव को लड़ा. जिसका परिणाम है कि हमें 83,075 मत प्राप्त हुए. इसके लिए सभी का आभार.

Also Read: डुमरी उपचुनाव रिजल्ट : बेबी देवी की जीत पर सुप्रियो भट्टाचार्य बोले- विपक्ष के प्रलोभन को जनता ने नकारा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें