Loading election data...

रांची की 11 हजार स्ट्रीट लाइटें खराब, श्रद्धालु अंधेरे में जा रहे मां दुर्गा के दर्शन करने

खराब लाइटों की मरम्मत के लिए नगर निगम ने 29 टीमों का गठन किया है. इसके बावजूद लाइटों की मरम्मत नहीं की जा रही है. जानकारी के अनुसार, शहर की सड़कों व गली-मोहल्लों में नगर निगम की ओर से 55 हजार स्ट्रीट लाइटें लगायी गयी हैं

By Prabhat Khabar News Desk | October 21, 2023 10:37 AM

रांची : राजधानी में दुर्गोत्सव का आगाज हो चुका है. कई पूजा पंडालों के पट खुल गये हैं. हर दिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु मां के दर्शन को निकल रहे हैं. लेकिन, पूजा के इस उमंग में शहर की खराब स्ट्रीट लाइटें खलल डाल रही हैं. क्योंकि, ज्यादातर स्ट्रीट लाइटें खराब होने के कारण शहर के कई मोहल्लों व प्रमुख सड़कों में शाम होते ही अंधेरा छा जाता है. इस कारण श्रद्धालुओं को अंधेरे रास्ते से होकर मां के दर्शन के लिए जाना पड़ रहा है. शहर में 55 में से 11 हजार स्ट्रीट लाइटें खराब हैं.

ज्ञात हो कि खराब लाइटों की मरम्मत के लिए नगर निगम ने 29 टीमों का गठन किया है. इसके बावजूद लाइटों की मरम्मत नहीं की जा रही है. जानकारी के अनुसार, शहर की सड़कों व गली-मोहल्लों में नगर निगम की ओर से 55 हजार स्ट्रीट लाइटें लगायी गयी हैं. लेकिन, इनमें से 11 हजार से अधिक स्ट्रीट लाइटें खराब हैं. इन लाइटों की मरम्मत के लिए लोगों ने कई बार निगम के हेल्पलाइन नंबर, विद्युत शाखा व फोन पर शिकायत की. शिकायत दर्ज कराते समय आश्वासन दिया जाता है कि 48 घंटे के अंदर लाइटों की मरम्मत करा दी जायेगी. लेकिन, महीना गुजरने के बाद भी लाइटों की मरम्मति नहीं हुई.

Also Read: दुर्गा पूजा में पुलिस रांची के संवेदनशील स्थानों पर रखेगी विशेष नजर, पंडालों में बिजलीकर्मी रहेंगे तैनात
इइएसएल व नगर निगम गंभीर नहीं :

लाइटों की मरम्मत के लिए इइएसएल गंभीर नहीं है. जबकि, पूजा से पहले खराब लाइटों को दुरुस्त कराने की मांग को लेकर सभी पूजा समितियों ने निगम को ज्ञापन दिया था. प्रशासक अमित कुमार भी शहर की सड़कों पर निकलकर लाइटों को दुरुस्त करने का निर्देश दे रहे हैं. लेकिन, इइएसएल व नगर निगम गंभीर नहीं है.

शहर की इन सड़कों पर पसरा रहता है अंधेरा

शहर की कई प्रमुख सड़कों पर शाम होते ही अंधेरा छा जाता है. यह समस्या वर्षों से है. खेलगांव बाबा चौक से लेकर होटवार जेल तक की सड़क पर एक भी स्ट्रीट लाइट नहीं जलती है. इसके अलावा कांटाटोली से सिरमटोली चौक, बहू बाजार से कर्बला चौक रोड, ओवरब्रिज, आर्यपुरी रातू रोड, बरियातू रोड, बूटी मोड़ से जुमार पुल तक, हरमू हाउसिंग कॉलोनी, थड़पखना, गंगा नगर, विद्यानगर, अलबर्ट कंपाउंड, लोअर चुटिया, केतारी बागान, मकचुंद टोली, डोरंडा, हिनू बड़ा पुल, साकेत नगर, शुक्ला कॉलोनी, एचइसी साइट फाइव, हटिया, धुर्वा, बांधगाड़ी, खेलगांव, दीपाटोली, बड़गाईं आदि इलाकों में अधिकतर खंभों की लाइट जलती ही नहीं है.

खराब लाइट के लिए यहां करें शिकायत

अगर आपके मोहल्ले में भी लाइट खराब है, तो आप इसकी शिकायत निगम के हेल्पलाइन नंबर 06512200025 व 9431104429 नंबर पर कर सकते हैं. शिकायत के दौरान आपसे मोहल्ला, लोकेशन आदि की जानकारी ली जायेगी. फिर शिकायत दर्ज होने के बाद लाइट की मरम्मत नगर निगम की ओर से की जायेगी.

यह हाल है शहर की वीवीआइपी सड़क का

कांके रोड राजधानी की वीवीआइपी सड़क के रूप में शुमार है. यहां मुख्यमंत्री, विधानसभा अध्यक्ष सहित कई बड़े अधिकारी रहते हैं. लेकिन, इस सड़क पर भी प्रेमसंस मोटर से लेकर हॉट लिप्स तक 30 प्रतिशत लाइटें नहीं जलती हैं.

Next Article

Exit mobile version