Durga Puja 2020 : रांची के पूजा पंडालों का खुला पट, माता से कोरोना संकट को हरने की हो रही है कामना
Durga Puja 2020, Ranchi news : विश्वव्यापी कोरोना महामारी (Coronavirus pandemic) के बीच शारदीय नवरात्र की पूजा हो रही है. कोरोना वायरस संक्रमण के कारण इस बार दुर्गा पूजा पंडालों में सरकारी गाइडलाइन की मार देखने को मिल रही है. महासप्तमी के साथ ही पूजा पंडालों का पट खुल गया है, लेकिन माता की दर्शन के लिए श्रद्धालुओं को पूजा पंडालों में प्रवेश की अनुमति नहीं है.
Durga Puja 2020, Ranchi news : रांची : विश्वव्यापी कोरोना महामारी (Coronavirus pandemic) के बीच शारदीय नवरात्र की पूजा हो रही है. कोरोना वायरस संक्रमण के कारण इस बार दुर्गा पूजा पंडालों में सरकारी गाइडलाइन की मार देखने को मिल रही है. महासप्तमी के साथ ही पूजा पंडालों का पट खुल गया है, लेकिन माता की दर्शन के लिए श्रद्धालुओं को पूजा पंडालों में प्रवेश की अनुमति नहीं है.
मालूम हो कि कोविड-19 के गाइडलाइंस के अनुसार, किसी भी दुर्गा पूजा पंडाल में श्रद्धालुओं की इंट्री नहीं है. केवल आयोजन समिति के सदस्य ही पूजा पंडाल में रहेंगे. पूजा पंडाल में अब आयोजन समिति के 7 सदस्यों की जगह 15 सदस्य रह सकते हैं. यह सभी सदस्य संबंधित पूजा समिति के सदस्यगण या वालंटियर होंगे जो पंडाल में होनेवाली पूजन व्यवस्था में शामिल होंगे या पूजन संपन्न कराने में सहयोग करेंगे. किसी भी बाहरी श्रद्धालु/ व्यक्ति को दुर्गा पूजा पंडाल आने की अनुमति नहीं दी गयी.
राजधानी रांची के हटिया स्टेशन स्थित दुर्गा पूजा समिति के पंडाल का उद्घाटन हटिया के चीफ मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ जीसी हेंब्रम ने किया. समिति के द्वारा इस साल पूजा का 56वां वर्ष मनाया जा रहा है. पूजा समिति के सचिव इंदरजीत सिंह ने कहा कि कोरोना काल को देखते हुए सरकार के दिशा- निर्देशों का पालन करते हुए इस वर्ष पूजा किया जा रहा. भीड़ न लगे इसके लिए बैरिकेटिंग की गयी है. पूजा प्रांगण में श्रद्धालुओं के खड़े होने के लिए राउंड सर्कल बनाया गया है. किसी भी तरह की परेशानी न हो इसलिए समिति के 35 लोगों की युवा समिति को जिम्मेवारी दी गयी है. उद्घाटन मौके पर समिति के अध्यक्ष नंदन यादव, सचिव इंदरजीत सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष अरुण बाउरी, रजनीश सिंह, संतोष यादव, कोषाध्यक्ष सोमनाथ बाउरी, चंदन यादव, आकाश रजवार, भोला यादव, अमन, बबलू, रितेश, दीपक, बंटू सिंह, चंदन,पवन, आकाश बाबा, आदित्य, राहुल महतो, बाउरी, एवं समिति के सभी लोग उपस्थित थे.
कोरोना संकट को जल्द हरने की माता से की जा रही कामनाराजधानी रांची के हृदय स्थली अल्बर्ट एक्का चौक के समीप चंद्रशेखर आजाद दुर्गा पूजा समिति 2020 के पूजा पंडाल का अनावरण हुआ. इस अवसर पर पूजा समिति के संरक्षक राजेश गुप्ता, अध्यक्ष रमेश सिंह के साथ सभी सदस्यों ने इस वैश्विक कोरोना महामारी को जल्द हरने की माता से कामना की गयी. साथ ही बेहद सादगी और सरकार द्वारा जारी दिशा- निर्देश का पालन करते हुए पूजा का आयोजन किया जा रहा है. मां भवानी इस वैश्विक महामारी से जल्द से जल्द निजात दिलाएं ऐसी कामना के साथ मां की आराधना की जा रही है.
भुतहा तालाब दुर्गा पूजा पंडाल का खुला पटश्री दुर्गा पूजा समिति, भुतहा तालाब में भी नव पत्रिका प्रवेश के बाद समिति के मुख्य संरक्षक किशोर साहू के द्वारा विधि पूर्वक पंडाल का उद्घाटन हुआ. इस दौरान माता से सभी परेशानियों को खत्म करने की मंगलकामना की गयी. उद्घाटन के मौके पर समिति के सूरज वर्मा, टुना सिंह, लल्लू सिंह, विक्की वर्मा, भोलू सिंह, आकाश रजक, विकास वर्मा, राहुल रजक, रोहन रजक, रोहित रजक, राजू वर्मा समेत अन्य समिति के सदस्य उपस्थित थे.
Posted By : Samir Ranjan.