Durga Puja 2021: 11 से 15 अक्तूबर तक रांची में भारी वाहनों की नो इंट्री, छोटे वाहनों के भी लिए रूट चार्ट तैयार

राजधानी रांची में दुर्गा पूजा के लिए यातायात पुलिस पुलिस ने रूट चार्ट तैयार कर लिया है. इसके तहत 11 से 15 अक्तूबर तक हर दिन मेन रोड समेत अन्य प्रमुख मार्गों में भारी वाहनों के लिए 20 घंटे तक की नो एंट्री लागू रहेगी.

By Prabhat Khabar News Desk | October 9, 2021 12:17 PM
an image

Jharkhand News, Ranchi News, Durga Puja 2021 In Ranchi रांची : राजधानी की यातायात पुलिस ने दुर्गापूजा के दौरान शहर में वाहनों की आवाजाही के लिए रूट चार्ट जारी कर दिया है. इसके तहत षष्ठी से दशमी (11 से 15 अक्तूबर) तक हर दिन मेन रोड समेत अन्य प्रमुख मार्गों में भारी वाहनों के लिए 20 घंटे तक की नो एंट्री लागू रहेगी.

शहर में भारी वाहनों की इंट्री के लिए विशेष रूट भी तय किया गया है, जिन पर तड़के 4:00 बजे से सुबह 8:00 तक (केवल चार घंटे) के लिए ही भारी वाहनों का परिचालन हो सकेगा. इसके अलावा दुर्गा पूजा पंडालों के भ्रमण के लिए निजी वाहनों से निकले लोगों की सहूलियत को देखते हुए शहर में जगह-जगह रूट डायवर्जन, बैरिकेड, ड्रॉप गेट और पार्किंग की भी व्यवस्था की गयी है. छोटे वाहनों के लिए की गयी यातायात व्यवस्था षष्ठी से दशमी तक शाम 4:00 बजे से तड़के 4:00 बजे (12 घंटों) तक के लिए लागू रहेगी.

दुर्गोत्सव के दौरान छोटे वाहनों के लिए रूट

कचहरी चौक से शहीद चौक, अलबर्ट एक्का चौक, एकरा मसजिद के समीप, सुजाता चौक तक निजी वाहन, ऑटो, इ-रिक्शा का प्रवेश वर्जित रहेगा. ओवरब्रीज की ओर से आनेवाले सभी वाहन सैनिक मार्केट व जीइएल चर्च कॉम्प्लेक्स तक ही जायेंगे.

सभी प्रकार के मिनीडोर, व्यावसायिक एवं यात्री वाहन धुर्वा, बिरसा चौक, डोरंडा, सुजाता चौक, मुंडा चौक, बहूबाजार, कांटाटोली चौक, सुजाता चौक तथा राजेंद्र चौक होते हुए धुर्वा तक जा सकेंगे़

पिस्का मोड़ से रातू रोड चौराहे की ओर से आनेवाली छोटी गाड़ियां मिनाक्षी सिनेमा मोड़ से पहाड़ी मंदिर होते हुए किशोरगंज चौक तक और वहां से हरमू चौक की ओर जा सकेंगी. हरमू रोड से आनेवाले वाहन पहाड़ी मंदिर से मिनाक्षी सिनेमा व रातू रोड होते हुए पिस्कामोड़ की ओर जायेंगे. हरमू बाइपास से पिस्का मोड़ की तरफ जानेवाले वाहन बीजेपी ऑफिस से पीपर टोली होते हुए जायेंगे़

कांके रोड से कचहरी चौक की तरफ आनेवाली छोटी गाड़ियां दरभंगा हाउस मोड़ तक, लालपुर चौक से आनेवाले वाहन जेपीएससी कार्यालय तक, बरियातू से अलबर्ट एक्का चौक की ओर आनेवाले वाहन लाइन टैंक के ट्रेकर पड़ाव तक, लालपुर थाना से अलबर्ट एक्का चौक की ओर आनेवाली छोटी गाड़ियां प्लाजा चौक तक और डंगरा टोली से सर्जना चौक जानेवाली छाेटी गाड़ियां मिशन चौक तक. लालपुर से कोकर तथा कोकर से लालपुर जानेवाले वाहन सदर थाना होते हुए जायेंगे़

भारी वाहनों की इंट्री के दौरान ये होगा रूट

पिस्का मोड़ की ओर से आनेवाले वाहन तिलता चौक, रिंग रोड, लॉ यूनिवर्सिटी, होकर हजारीबाग रोड की ओर जायेंगे.

हजारीबाग रोड की ओर से आनेवाले वाहन इधर से ही लातेहार, पलामू, गढ़वा, सिमडेगा, गुमला और लोहरदगा जायेंगे.

जमशेदपुर की ओर से हजारीबाग जानेवाले वाहन नामकुम रेलवे गुमटी से टाटीसिलवे होते हुए खेलगांव होकर जायेंगे.

हजारीबाग की ओर से जमशेदपुर जानेवाले वाहन खेलगांव से टाटीसिलवे और नामकुम रेलवे गुमटी होते हुए जायेंगे.

यहां पर लगे हैं ड्रॉप गेट

कचहरी चौक से शहीद चौक जानेवाले मार्ग में वाहनों की नो इंट्री. ड्रॉप गेट कचहरी चौक पर.

कमिश्नरी चौक स्टेट बैंक जानेवाले मार्ग में वाहनों की नो इंट्री. ड्रॉप गेट कमश्निरी चौक पर.

शहीद चौक से अपर बाजार जानेवाले मार्ग में वाहनों की नो इंट्री. ड्रॉप गेट शहीद चौक पर.

अलबर्ट एक्का चौक से चडरी तालाब वाले मार्ग में वाहनों नो इंट्री. ड्रॉप गेट अलबर्ट एक्का पर.

सर्जना चौक से पुरुलिया रोड में वाहनों की नो इंट्री. ड्रॉप गेट सर्जन चौक के पास.

विष्णु गली, राधेश्याम गली, लालजी हीरजी रोड आदि में नो इंट्री. ड्रॉप गेट सुजाता चौक पर.

इन जगहों पर होगी पार्किंग

डोरंडा से मेन रोड में आने वाले निजी वाहनों के लिए सैनिक मार्केट, चर्च कॉम्प्लेक्स में.

किशोरी यादव चौक से किशोरगंज पूजा पंडाल जानेवाले वाहनों के लिए न्यू मार्केट टेंपो स्टैंड में.

कांके रोड बरियातू से कचहरी आनेवाले वाहनों के लिए जाकिर हुसैन पार्क में.

बरियातू से अलबर्ट एक्का चौक आनेवाले वाहनों के लिए रामगढ़ ट्रेकर स्टैंड में.

अपर बाजार से अलबर्ट एक्का चौक आनेवाले वाहनों के लिए जिला स्कूल परिसर में.

शहर में बड़े वाहनों का प्रवेश रोकने के लिए पस्किा मोड़ पर ड्रॉप गेट लगाया जायेगा.

Posted By : Sameer Oraon

Exit mobile version