Durga Puja 2022: दुर्गा पूजा को लेकर गांव से शहर तक मां का दरबार सज चुका है. दुर्गोत्सव पर जगह-जगह मेला का भी आयोजन हो रहा है. कोरोना महामारी के चलते लोगों को दो साल से मेला का इंतजार था. आप भी सपरिवार मां दुर्गा के दर्शन को उत्सुक होंगे. स्वाभाविक है मेला में भीड़ काफी होगी. ऐसे में निम्न बातों पर ध्यान रख आप कई तरह की परेशानियों से बच सकते सकते हैं.
बहुत मुश्किल से आपने घर में सामान जुटाये हैं. चूंकि घर के सभी सदस्य मेला घूमने निकलते हैं, इसकी हिफाजत करना जरूरी है. पूजा के दौरान चोरी की घटनाओं को देखते हुए इसमें कभी भी लापरवाही न बरतें. बाहर वाले पर यकीन न करें.
Also Read: Dussehra 2022: रांची के मोरहाबादी मैदान में दिखेगी सोने की लंका, जलेगा 70 फीट का रावण
असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर नजर रखें. अगर कहीं इस तरह की कोई गतिविधि आपको नजर आये, तो तुरंत पुलिस को सूचना दें. पुलिस वाले से संपर्क नहीं हो तो पूजा समिति के स्वयंसेवकों को बतायें.
मेले में निकलने से पहले छोटे बच्चों की जेब में अपना मोबाइल नंबर व घर का पता लिखकर अवश्य डाल दें, ताकि भीड़-भाड़ में अगर बच्चा आपके हाथ से छूट भी जाये तो उसे ढूंढने में दिक्कत न हो. मोबाइल नंबर होने से किसी न किसी पूजा समिति, प्रशासनिक कंट्रोल रूम या व्यक्ति विशेष से बच्चे के बारे में आप तक सूचना जरूर पहुंच जायेगी.
मेला घूमने निकले हैं तो सुनसान जगहों पर जाने से परहेज करें अन्यथा आपको कभी भी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.
Also Read: Durga Puja 2022: रांची में बारिश पर आस्था पड़ी भारी, भीग-भीगकर भक्तों ने किये दर्शन, देखें तस्वीरें
मेले में कानफाेड़ू आवाज सीधे सुनने से बचें, क्योंकि जिस कर्कश आवाज में लाउडस्पीकर बजते हैं, उससे आपके कान के पर्दा को नुकसान पहुंच सकता है.
घूमने के वक्त पंडालों में ज्यादा समय न दें. अन्य श्रद्धालुओं के लिए भी पंडाल में जगह दें.
मेला में खानपान के दौरान सावधानी बरतने की भी जरूरत होती है, क्योंकि ऐसे मौकों पर बहुत से दुकानदार बासी सामान को धड़ल्ले से खपा देते हैं. वे पैसा कमाने के चक्कर में घटिया सामग्री परोसने से भी गुरेज नहीं करते.
ज्यादा आभूषण पहन कर मेला घूमना ठीक नहीं है. हो सके तो आभूषण पहनकर मेला जाने से बचें. आभूषण पहनने से आपका ध्यान बंटा रहेगा और असामाजिक तत्व भी मौके का फायदा उठाने की ताक में रहेंगे.
-
जिला कंट्रोल रूम : 06532-228829
-
डीसी : 9142522578
-
एसपी : 9431706326
-
एसडीएम : 9431978557
-
डीएसपी :9431141458
-
एसडीपीओ गिरिडीह : 9431706327
-
एसडीपीओ खोरीमहुआ:9431360017
-
एसडीपीओ बगोदर-सरिया: 7903411275
-
सिविल सर्जन : 9264436516
-
बिजली विभाग :9431135724
-
अग्निशमन विभाग :9034953450
-
प्रभात खबर को इस नंबर पर दें सूचना
-
9431144183, 7004691155, 7004502153
-
9431151925, 7004501181, 9570188433