25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Durga Puja 2022: दुर्गा पूजा को लेकर रांची के ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव, 12 घंटे तक वाहनों की नो इंट्री

Durga Puja 2022: रांची में ट्रैफिक पुलिस ने शहर की यातायात व्यवस्था में बदलाव किया है, जो पांच अक्टूबर तक लागू रहेगा. इसके तहत शाम 4 बजे से अगली सुबह तड़के 4 बजे तक कचहरी चौक और सुजाता चौक की ओर से मेन रोड में छोटे वाहनों प्रवेश वर्जित रहेगा.

Durga Puja 2022: राजधानी रांची में दो साल बाद दुर्गोत्सव का उल्लास देखने को मिल रहा है. पूजा पंडालों के पट खुलने के साथ ही बड़ी संख्या में भक्त माता रानी के दर्शनों लिए सपरिवार पूजा पंडालों में पहुंचने लगे हैं. इस दौरान शहर की सड़कों पर ऑटो, दोपहिया और चारपहिया वाहनों का दबाव भी बढ़ गया है. इसे देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने शहर की यातायात व्यवस्था में बदलाव किया है, जो पांच अक्तूबर तक लागू रहेगा. इसके तहत शाम 4:00 बजे से अगली सुबह तड़के 4:00 बजे तक कचहरी चौक और सुजाता चौक की ओर से मेन रोड में छोटे वाहनों प्रवेश वर्जित रहेगा.

300 से अधिक ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को तैनात

सभी प्रकार के निजी वाहन, ऑटो, ई-रिक्शा का परिचालन कचहरी चौक से शहीद चौक, फिरायालाल चौक, सुजाता चौक की ओर वर्जित रहेगा. सुजाता चौक की तरफ से मेन रोड में आनेवाले सभी निजी वाहन सैनिक मार्केट, जीइएल चर्च कॉम्प्लेक्स तक ही जा सकेंगे. वहीं, सभी प्रकार के ऑटो/ई-रिक्शा का परिचालन बिरसा चौक से डोरंडा, सुजाता चौक, मुंडा चौक, बहुबाजार, कर्बला चौक, मिशन चौक, प्लाजा चौक, न्यूक्लियस मॉल चौक होकर अपने गंतव्य तक होगा. वापसी में ऐसे वाहन जेल चौक, लालपुर चौक, डंगराटोली चौक, कांटाटोली चौक, चौक, सुजाता चौक, राजेंद्र चौक होकर अपने गंतव्य तक जा सकेंगे. शहर की यातायात व्यवस्था को संभालने के लिए 300 से अधिक ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है.

Also Read: Durga Puja 2022: चक्रवात के असर से झारखंड में बारिश शुरू, छाता लेकर माता के दरबार में पहुंच रहे भक्त
वाहनों के परिचालन की व्यवस्था

  • शाम 4:00 बजे अगली सुबह तड़के 4:00 बजे तक पिस्का मोड़ से न्यू मार्केट (रातू रोड) की ओर आनेवाली छोटी गाड़ियां मिनाक्षी सिनेमा मोड़ से पहाड़ी मंदिर होते हुए किशोरगंज चौक और हरमू चौक की ओर जायेंगी.

  • हरमू की तरफ से किशोरगंज होकर रातू रोड की तरफ जानेवाले चारपहिया वाहन किशोरगंज चौक तक ही आयेगे. वहीं, दोपहिया वाहन पहाड़ी मंदिर मोड़ से मिनाक्षी सिनेमा मोड़ एवं रातू रोड होकर पिस्का मोड़ की ओर जायेंगे.

  • हरमू बाइपास रोड के तरफ से पिस्का मोड़ की तरफ जानेवाले छोटे चार पहिया वाहन बीजेपी कार्यालय के पास से पीपरटोली होकर कटहल मोड़, हेहल अंचल होते हुए पिस्का मोड़ की तरफ जायेंगे़

  • हरमू रोड से छोटी गाड़ियां अरगोड़ा चौक, कडरू, सुजाता चौक, मुंडा चौक होते हुए कांटाटोली जायेंगी.

  • कांके रोड से आनेवाली गाड़ियां राम मंदिर, रणधीर वर्मा चौक, करमटोली से बूटी मोड़ होते हुए जमशेदपुर या कांटाटोली की तरफ जा सकती हैं.

  • कांके रोड से कचहरी चौक की तरफ आनेवाली छोटी गाड़ियां जाकिर हुसैन पार्क रेडियम रोड होकर कचहरी चौक तक जायेंगी. लालपुर चौक से कचहरी चौक आनेवाली छोटी गाड़ियां जेपीएससी कार्यालय तक जा सकेंगी.

  • बरियातू रोड से अलबर्ट एक्का चौक की ओर जानेवाली छोटी गाड़ियां लाइन टैंक रोड स्थित रामगढ़ ट्रेकर पड़ाव तक और डंगराटोली चौक से सर्जना चौक आनेवाली छोटी गाड़ियां मिशन चौक तक आयेंगी.

  • लालपुर से कोकर जानेवाले मार्ग वन-वे रहेगा, सिर्फ लालपुर से कोकर की ओर जानेवाले वाहन सदर थाना वाले मार्ग से होते हुए जायेंगे. कोकर से लालपुर की ओर आनेवाली गाड़ियों कांटाटोली होकर अपने गंतव्य तक जायेंगी.

  • मेन रोड में शाम 4:00 बजे से अगले दिन तड़के 4:00 बजे तक छोटे वाहनों का प्रवेश वर्जित किया गया है. जबकि शाम 4:00 बजे से तड़के 4:00 बजे तक न्यू मार्केट चौक से किशोरगंज चौक तक छोटे वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा.

  • राजधानी के शहरी क्षेत्र में जरूरी सामान लानेवाली गाडियों को तड़के 4:00 बजे से सुबह 8:00 बजे तक प्रवेश की अनुमति दी गयी है.

इन जगहों पर है पार्किंग की व्यवस्था

सैनिक मार्केट व जीइएल चर्च कॉम्प्लेक्स में, जिला स्कूल व बाल कृष्ण मिशन चौक, मिशन चौक के पास व जॉन्स स्कूल के सामने, रेलवे भर्ती बोर्ड से चुटिया थाना मोड़ के दोनों तरफ, रेलवे पार्किंग में, कोकर में साधु मैदान व बिजली ऑफिस परिसर में, रामलखन यादव कॉलेज परिसर में, न्यू मार्केट ऑटो स्टैंड में, बड़ा तालाब नदी ग्राउंड के पास़, रातू रोड में दुर्गा मंदिर से पहले जायसवाल पेट्रोल पंप के सामने, नागाबाबा खटाल पार्किंग व जाकिर हुसैन पार्क के पास, हरमू मुक्तिधाम से किशोरगंज के बीच सड़क किनारे, हरमू मैदान में, बरियातू मैदान में, सीएमपीडीआइ के पास पूजा पंडाल के पास कैंब्रियन स्कूल के आगे.

शहर में 65 जगहों पर लगाये गये ड्रॉप गेट

कचहरी चौक पर, पुराना नगर निगम से कमिश्नरी चौक जानेवाले मार्ग पर इंडिया होटल के पास , जयपाल सिंह स्टेडियम के पास सदर कोर्ट जानेवाले रास्ते पर, किशोरी यादव चौक से महाबीर चौक अपर बाजार के रास्ते पर, नागाबाबा खटाल के बगल से न्यू सब्जी मार्केट से महाबीर चौक जानेवाले रास्ते पर, किशोरी यादव चौक के बगल से गोशाला कटिंग जानेवाले मार्ग पर, शनि मंदिर चौक से बकरी बाजार जानेवाले और गाड़ीखाना चौक से बकरी बाजार जानेवाले मार्ग पर, किशोरगंज से बड़ा तालाब के रास्ते पर और किशोरगंज चौक में गाड़ीखाना से जानेवाले रास्ते पर, हॉटलिप्स से दुर्गा मंदिर जानेवाले रास्ते पर , हरमू मुक्तिधाम के पास , पहाड़ी मंदिर सुलभ शौचालय के पास, गोशाला कटिंग से पहाड़ी मंदिर जानेवाले मार्ग पर, न्यू मार्केट चौक पर पिस्का मोड़ जानेवाली दोनों लेन और पिस्का मोड़ पर, रांची रेलवे स्टेशन से रेलवे भर्ती बोर्ड जानेवाले मार्ग , कोकर से तिरिल मोड़ आनेवाले मार्ग पर और राम लखन सिंह यादव कॉलेज के पास, मिशन चौक से सर्जना जानेवाले मार्ग, प्लाजा चौक के समीप. इसके अलावा शहर में 65 जगहों पर ड्रॉप गेट और स्लाइडिंग बौरियर लगाये गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें