9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Durga Puja 2022: राजधानी रांची में मां भवानी के दरबार में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, देखें तस्वीरें

Durga Puja 2022: राजधानी रांची में दुर्गा पूजा की धूम है. बारिश के बावजूद भक्तों का उत्साह कम नहीं हो रहा है. राजधानी और आसपस के इलाके में लोग छाता लेकर पूजा पंडालों में माता रानी के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं.

Undefined
Durga puja 2022: राजधानी रांची में मां भवानी के दरबार में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, देखें तस्वीरें 6

शक्ति स्त्रोत संघ गाड़ीखाना का पूजा पंडाल श्रद्धालुओं को लॉकडाउन की याद दिला रहा है. लॉकडाउन के दौरान भी कैसे मंदिरों में ताला लगाकर पूजा-अर्चना की जा रही है, इसी थीम पर पंडाल का निर्माण हुआ है़ आयोजन समिति के अध्यक्ष कामाख्या सिंह ने कहा कि इस बार 11 लाख का बजट है. पंडाल के समीप ही मेला भी लगा हुआ है. खाने-पीने के स्टॉल पर लोग चाट चाउमिन व लजीज व्यंजनों का लुत्फ उठा रहे हैं.

Undefined
Durga puja 2022: राजधानी रांची में मां भवानी के दरबार में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, देखें तस्वीरें 7

यह है हरमू पंच मंदिर का पूजा पंडाल. थीम है विलुप्त होते खेल व मोबाइल संस्कृति के कारण मैदान से दूर होते बच्चे़ पंडाल के बाहर और अंदर की गयी कलाकृति श्रद्धालुओं को आकर्षित कर रही है़ पंडाल काल्पनिक है, लेकिन इसके ऊपर प्रदर्शित खेलों की आकृतियां मन मोह रही हैं. साथ ही मां की प्रतिमा भी भव्य और विशाल है़ लाइटिंग भी आकर्षित कर रही है. इसपर बनी आकृतियाें को श्रद्धालु निहार रहे हैं. समिति के अध्यक्ष मनोज पांडेय ने कहा कि रविवार को 1.5 लाख से अधिक भक्तों ने पंडाल का भ्रमण किया. मुख्य पथ से सटे होने के कारण पंडाल तक पहुंचना काफी आसान भी है.

Undefined
Durga puja 2022: राजधानी रांची में मां भवानी के दरबार में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, देखें तस्वीरें 8

मोरहाबादी स्थित गीतांजलि क्लब दुर्गापूजा समिति ने राज दरबार के उत्सव थीम पंडाल का निर्माण किया है़ रविवार को काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने राज दरबार उत्सव को अनुभव किया़ लाइटिंग भी श्रद्धालुओं को आकर्षित कर रही है. क्लब के मीडिया प्रभारी संजय सोनी ने बताया कि पंडाल निर्माण पर 18 लाख रुपये का खर्च आया है, यहां वर्ष 1977 से दुर्गोत्सव मनाया जा रहा है़ समिति के अध्यक्ष मनोज गुप्ता हैं. पंडाल के पीछे फ्लैट और दिव्यायन के समीप पार्किंग कर लोग पंडाल का दर्शन कर सकते हैं.

Undefined
Durga puja 2022: राजधानी रांची में मां भवानी के दरबार में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, देखें तस्वीरें 9

भारतीय युवक संघ बकरी बाजार के पूजा पंडाल में मां का भव्य दरबार भक्तों को रोमांचित कर रहा है़ यहां इस्कॉन के भव्य मंदिर का प्रारूप बनाया गया है़ सफेद व नीले रंग की रोशनी से जगमग पंडाल की भव्यता सबको आकर्षित कर रही है़ हर कोई सेल्फी लेने को आतुर है़ साथ ही यहां लगे झूले लगाये गये हैं. अभिभावकों संग बच्चे झूले का खूब लुत्फ उठा रहे हैं.

Undefined
Durga puja 2022: राजधानी रांची में मां भवानी के दरबार में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, देखें तस्वीरें 10

श्री वैष्णवी शिव राम सेवा संस्थान की देवी दर्शन महायज्ञ महोत्सव समिति ने 11वें सामूहिक सहस्त्राधिक कलश स्थापना समारोह में महिषासुर मर्दिनी की जीवंत झांकी का मंचन किया. तरंग आध्यात्मिक कला उत्सव के अंतर्गत झारखंड व बंगाल के कलाकारों ने झांकी का मंचन किया. महिषासुर मर्दिनी का आरंभ चंडी वंदना के साथ हुआ. कलाकारों ने ब्रह्मा, विष्णु, महेश और मां दुर्गा का अभिनंदन किया़ मालूम हो कि यहां 1111 कलशों की स्थापना की जाती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें