Durga Puja 2022: पुलिस मुख्यालय ने 24 जिलों में सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर तैयारी पूरी कर ली है. पुलिस मुख्यालय स्तर से 24 जिलों को करीब 11 हजार अतिरिक्त पुलिस प्रदान किये गये हैं. राज्य के 24 जिलों में कुल 5866 लाठी बल व 4975 होमगार्ड प्रदान किये गये हैं. रांची जिला में सबसे अधिक अतिरिक्त पुलिस प्रदान किये गये हैं. यहां पर लाठी बल और होमगार्ड के अलावा दो कंपनी आरएपी, एक टीम टीयर गैस, एक टीम बीडीएस प्रदान किया गया. इसके अलावा हजारीबाग, जमशेदपुर व गिरिडीह में भी एक-एक कंपनी आरएपी, एक टीम टीयर गैस और एक टीम बीडीडीएस टीम प्रदान कर दिये गये हैं.
अन्य जिलों मेें साधारण लाठी बल व होमगार्ड के जवान की तैनाती होगी. इसके अलावा सभी रेंज डीआइजी को 100- 100 अतिरिक्त पुलिस बल प्रदान किये गये हैं. सभी रिजर्व में रहेंगे. पूजा के दौरान सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर भी पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों के एसपी को अलर्ट कर दिया है. जिलों के एसपी को निर्देश दिया गया कि वे विधि-व्यवस्था के दृष्टिकोण विशेष रूप से निगरानी रखने का काम करेंगे, ताकि अप्रिय घटना नहीं घटे. वहीं स्पेशल ब्रांच की ओर से संवेदनशील स्थानों के संबंध में जिला के पुलिस को जानकारी उपलब्ध करायी गयी है, जहां विशेष रूप से सुरक्षा के दृष्टिकोण से निगरानी रखने को कहा गया है.
Also Read: Durga Puja 2022: सप्तमी से बदल जायेगी राजधानी रांची की ट्रैफिक व्यवस्था, इन स्थानों पर लगेंगे ड्रॉप गेट
दुर्गा पूजा के दौरान सुरक्षा-व्यवस्था के लिए संवेदनशील जिलों में अतिरिक्त केंद्रीय पुलिस की तैनाती के लिए पुलिस मुख्यालय ने तैयारी शुरू कर दी है. पुलिस मुख्यालय की ओर से केंद्रीय गृह मंत्रालय से पत्राचार किया गया है. इसमें सुरक्षा- व्यवस्था के लिए चार कंपनी सीआरपीएफ और दो कंपनी रैप प्रदान करने की अनुमति मांगी गयी है.