हरमू रोड मारवाड़ी भवन परिसर स्थित सत्य अमर लोक में राज्य की कला संस्कृति देखने के लिए लोग जुटने लगे हैं. लोग पंडाल में दर्शायी गयी कला-संस्कृति को निहार रहे हैं. बांस की कारीगरी को देख मंत्रमुग्ध हो रहे़ मुख्य प्रवेश द्वार के दोनों अोर परी भक्तों का स्वागत करती नजर आ रही हैं. शनिवार को पंडाल का उद्घाटन सांसद संजय सेठ, विधायक सीपी सिंह, डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय, समाजसेवी पुनीत पोद्दार आदि ने किया.
कचहरी चौक स्थित संग्राम क्लब पूजा समिति ने पंडाल को पूरी तरह से इको फ्रेंडली बनाया है. पंडाल निर्माण में प्लास्टिक का इस्तेमाल नहीं किया गया है़ पंडाल को बांस और जूट से बनाया गया है. शनिवार को पंडाल का पट खुलते ही भक्तों की भीड़ जुटने लगी़ पंडाल के भीतर मां के विभिन्न रूपों और विष्णु अवतार काे दिखाया गया है.
दीपाटोली बांधगाड़ी में इस वर्ष इको फ्रेंडली पंडाल का निर्माण कराया गया है. शनिवार शाम मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी पहुंचे और मां का दर्शन किया. यहां पुआल की डोरी से 70 फीट ऊंचा पंडाल बनाया गया है. पश्चिम बंगाल के कोंटई से आये तीन दर्जन कारीगरों ने 46 दिनों में इस आकर्षक पंडाल को बनाया है. इसमें 100 मूर्तियां स्थापित की गयी हैं, जो श्रद्धालुओं को राजस्थान की ग्रामीण जीवन शैली से रू-ब-रू करा रही हैं. पंडाल के अंदर स्थापित मां दुर्गे की 13 फीट ऊंची प्रतिमा श्रद्धालुओं को भावविभोर कर रही है़ आयोजक रमेश गोप ने बताया कि पूजा स्थल के परिसर में डांडिया की भी व्यवस्था है.
कोकर दुर्गा पूजा कमिटी का पंडाल लोगों को काफी आकर्षित कर रहा है. यहां अमरनाथ यात्रा का दर्शन कराया गया है. इस दौरान लोगों को मुख्य गुफा में भी प्रवेश कर दर्शन कराया जायेगा. मुख्य गुफा में प्रवेश के लिए सीढ़ी का प्रयोग करना होगा. आयोजन पर 16 लाख रुपये खर्च हो रहा है.
कोकर दुर्गा पूजा एचबी रोड ने काल्पनिक मंदिर बनाया है. शनिवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय ने पंडाल का उद्घाटन किया. अध्यक्ष चंचल चटर्जी ने कहा कि पंडाल की ऊंचाई 60 फीट, लंबाई 40 और चौड़ाई 48 फीट है. जबकि मूर्ति की उंचाई 12 फीट है.
चर्च रोड दुर्गा पूजा समिति, महावीर मंदिर मेन रोड के पंडाल मेें कालरात्रि गुफा से ऊपर बने शिवलिंग पर जलाभिषेक का दृश्य सबको मोहित कर रहा है़ यहां महिषासुर प्रसंग भी दिखाया जा रहा है़ पंडाल का उद्घाटन शनिवार को राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने किया. इस मौके पर अध्यक्ष हेमंत कुमार, मुख्य संरक्षक गुलशन आजमानी मौजूद थे.
सुभाष चौक स्थित त्रिकोण हवन कुंड ने राजस्थान का एक किला बनाया है. यह देखने में काफी आकर्षक लग रहा है. सचिव रमेश गुप्ता ने कहा कि पंडाल इको फ्रेंडली है. पंडाल के बीचों-बीच परी है, जो लोगों को शांति का संदेश दे रही है.