Ranchi News: जिला स्वास्थ्य विभाग ने दुर्गापूजा के दौरान किसी भी तरह की आपात स्थिति से निबटने की तैयारी कर ली है. सिविल सर्जन ने आकस्मिक चिकित्सा दल बनाया है. चिकित्सा पदाधिकारी के नेतृत्व में तीन टीमें अल्बर्ट एक्का चौक, सदर थाना कोकर और सिटी कंट्रोल रूम में तैनात रहेंगी. इसके अलावा ‘डायल-108’ की एंबुलेंस को भी पारामेडिकल कर्मियों के साथ जगन्नाथपुर थाना, तुपुदाना ओपी और चिरौंदी-बोड़या रोड में वन वृंदावन कॉलोनी दुर्गा पूजा समिति के सामने तैनात किया जायेगा. किसी भी तरह की अनहोनी पर यही टीम लोगों को प्राथमिक उपचार उपलब्ध करायेगी.
यह आकस्मिक व्यवस्था दो से लेकर पांच अक्तूबर तक रहेगी. इसके अलावा सिविल सर्जन रांची ने पूजा के दौरान सभी स्वास्थ्य संस्थानों और अस्पतालों में 24 घंटा स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध रखने के निर्देश दिये हैं. सदर की इमरजेंसी सहित सीएचसी व पीएचसी स्तर के अस्पतालों में तीनों शिफ्ट में विशेषज्ञ चिकित्सक, पारा मेडिकल स्टाफ, जरूरी दवाएं और ऑक्सीजन सिलिंडर के पर्याप्त इंतजाम किये गये हैं.
Also Read: रांची के कांके ग्रिड को मिला हटिया का सहारा, 24 घंटे की जायेगी पावर सबस्टेशनों की निगरानी
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अभियान निदेशक डॉ भुवनेश प्रताप सिंह ने कोरोना टीकाकरण में गति लाने के लिए राज्य के सभी पूजा पंडालों में टीकाकरण केंद्र लगाने का निर्देश दिया है. इसके अलावा सभी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में टीकाकरण केंद्र खोलने तथा टीका का दूसरा व बूस्टर डोज लक्ष्य के अनुरूप देने का निर्देश दिया. वे शनिवार को सभी जिलों के वैक्सीनेशन नोडल पदाधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे. बैठक में डब्ल्यूएचओ, जेएसएल, यूनिसेफ तथा यूएनडीपी के प्रतिनिधियों ने भाग लिया.
-
पहली टीम : सुबह 6:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक
-
दूसरी टीम : दोपहर 2:00 बजे से रात के 9:00 बजे तक
-
तीसरी टीम : रात 9:00 बजे से अगली सुबह 6:00 बजे तक
सदर अस्पताल की इमरजेंसी की बेड क्षमता जरूरत के अनुसार बढ़ायी जा सकती है. दुर्गा पूजा के लिए खासतौर पर डोरंडा औषधालय, पास के सभी कम्युनिटी हेल्थ सेंटर को भी खास निर्देश जारी किये गये हैं. भीड़ की आशंका के तहत रैपिड रिस्पांस टीम का गठन किया गया है.