Durga Puja 2022: दुर्गा पूजा मेला घूमने में नहीं हो दिक्कत, अपर नगर आयुक्त ने दिये यह निर्देश

Durga Puja 2022: कोरोना के कारण दो साल बाद राजधानी में दुर्गा पूजा का भव्य आयोजन होने जा रहा है. ऐसे में पूजा पंडालों व मेले में लोगों की भीड़ उमड़ेगी. श्रद्धालुओं को मेला देखने में कोई परेशानी न हो, इसको लेकर अपर नगर आयुक्त ने शहर की सभी प्रमुख सड़कों को अतिक्रमणमुक्त करने का निर्देश दिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 29, 2022 9:13 AM

Durga Puja 2022: कोरोना के कारण दो साल बाद राजधानी में दुर्गा पूजा का भव्य आयोजन होने जा रहा है. ऐसे में पूजा पंडालों व मेले में लोगों की भीड़ उमड़ेगी. श्रद्धालुओं को मेला देखने में कोई परेशानी न हो, इसको लेकर अपर नगर आयुक्त कुंवर सिंह पाहन ने शहर की सभी प्रमुख सड़कों को अतिक्रमणमुक्त करने का निर्देश दिया है. श्री पाहन ने कहा है कि ऐसा देखा जा रहा है कि लोग सड़कों पर ही ईंट, बालू, गिट्टी सहित अन्य प्रकार के बिल्डिंग मेटेरियल गिरा कर रखते हैं. कई जगहों पर पेड़ की टहनियां सड़क किनारे पड़ी हुई हैं. इससे सड़क संकरी होने के कारण अक्सर जाम भी लग जाता है. इसलिए पूजा से पहले शहर की सभी प्रमुख सड़कों को अतिक्रमणमुक्त किया जायेगा.

Also Read: Durga Puja 2022 : आज खुल जायेंगे बकरी बाजार और ओसीसी क्लब के पंडाल, देखें तस्वीरें
सड़क किनारे लंबे समय से खड़े वाहनों को हटायें

अपर नगर आयुक्त ने सड़क किनारे लंबे समय से खड़े खराब वाहनों को हटाने व उसके मालिक को चिह्नित कर कार्रवाई करने को कहा. ज्ञात हो कि थड़पखना, एचबी रोड सहित कोकर, बरियातू रोड में कई कबाड़ी वाले ऐसे हैं, जिनके यहां सालों से सड़क किनारे खराब गाड़ियां कतार से खड़ी हैं.

Also Read: नौकरी के साथ शिक्षा में भी मिले आरक्षण का लाभ: डॉ. रामेश्वर उरांव
सड़क से हट कर दुकान लगायें

अपर नगर आयुक्त ने पूजा के दौरान सड़क किनारे व पूजा पंडालों के आसपास दुकान नहीं लगाने की अपील की. सड़क से हट कर दुकान लगाने को कहा. इससे जाम की संभावना कम होगी. उन्होंने दुकानदारों से पूजा के दौरान सिंगल यूज पॉलिथीन का उपयोग नहीं करने की अपील की.

पंडाल के पट श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खोल दिये जायेंगे

आज से मां के दरबार में भक्तों की कतार लगेगी. चतुर्थी (गुुरुवार) को ही भारतीय युवक संघ बकरी बाजार और ओसीसी क्लब बांग्ला स्कूल परिसर के पंडाल के पट श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खोल दिये जायेंगे. मां के भव्य रूप का दर्शन होगा. वहीं अधिकतर बड़े पूजा पंडाल के पट शुक्रवार को खुल जायेंगे.

Next Article

Exit mobile version