Jharkhand: रांची MP संजय सेठ से मिले JBVNL के अधिकारी, दुर्गा पूजा में 24 घंटे बिजली देने का दिया आश्वासन

दुर्गा पूजा में राजधानी रांची की तरह ग्रामीण इलाकों में भी 24 घंटे बिजली मिले, ये आश्वस्त करने के लिए जेबीवीएनएल के महाप्रबंधक सांसद संजय सेठ से मिले. जीएम पीके श्रीवास्तव और रांची एसई डीके सिंह ने संजय सेठ से कई मुद्दों पर बातचीत की. उन्हें बताया गया कि उनकी शिकायतों का त्वरित निबटारा हो रहा है.

By Guru Swarup Mishra | September 26, 2022 9:48 PM
an image

Jharkhand News : बिजली विभाग रांची में दुर्गा पूजा के मौके पर निर्बाध बिजली देगा. शहर के साथ-साथ ग्रामीण इलाकों में भी 24 घंटे बिजली देने का भरोसा जताया है. इस बाबत जेबीवीएनएल के पदाधिकारी सोमवार को रांची से बीजेपी सांसद संजय सेठ से मिले और उन्हें आश्वस्त किया कि उनकी शिकायतों का त्वरित निबटारा किया जा रहा है. खराब ट्रांसफॉर्मर की लिस्ट तैयार की गयी है और इस दिशा में तेजी से काम हो रहा है. इस दौरान सांसद संजय सेठ ने एक अक्टूबर तक गांव के सभी जले ट्रांसफॉर्मर को बदलने का निर्देश दिया.

24 घंटे बिजली देने का आश्वासन

दुर्गा पूजा में राजधानी रांची की तरह ग्रामीण इलाकों में भी 24 घंटे बिजली मिले, ये आश्वस्त करने के लिए जेबीवीएनएल के महाप्रबंधक सांसद संजय सेठ से मिले. जीएम पीके श्रीवास्तव और रांची एसई डीके सिंह ने सांसद संजय सेठ के साथ कई मुद्दों पर बातचीत की. इस दौरान उन्हें बताया गया कि उनकी शिकायतों का त्वरित निबटारा हो रहा है. जीएम ने दुर्गा पूजा पर निर्बाध बिजली देने का भरोसा दिया.

Also Read: Jharkhand News : रांची में ड्यूटी से गायब मिले 9 सरकारी डॉक्टर, सिविल सर्जन ने किया शो कॉज, कटेगा वेतन

खराब ट्रांसफॉर्मर की लिस्ट तैयार

आपूर्ति सर्किल रांची में खराब ट्रांसफॉर्मर की लिस्ट तैयार की गयी है. इसमें दो दर्जन डीटीआर बदले भी जा चुके हैं. शेष जो बचे हैं, उसे भी दो से तीन दिनों में बदल दिया जाएगा. इस दौरान जीएम ने दुर्गा पूजा पर निर्बाध बिजली देने का भरोसा दिया. इस मौके पर सांसद ने एक अक्तूबर तक गांव के अंदर सभी जले ट्रांसफॉर्मर को बदलने को कहा.

Also Read: Jharkhand: राजस्थान से 1200 km साइकिल चलाकर पहुंचे झारखंड, साइकिलिंग व पर्यावरण संरक्षण का दे रहे संदेश

सांसद संजय सेठ ने दी थी आंदोलन की चेतावनी

आपको बता दें कि चार दिन पूर्व रांची से बीजेपी सांसद संजय सेठ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह घोषणा की थी कि रांची में बिजली आपूर्ति की स्थिति बहुत खराब है. कई-कई महीनों से ट्रांसफॉर्मर नहीं बदले जा रहे हैं. यदि दुर्गा पूजा से पहले सभी खराब ट्रांसफॉर्मर को नहीं बदला गया, तो वे आंदोलन का रुख अख्तियार करेंगे और 30 सितंबर को इस मुद्दे पर धरना देकर बिजली निगम को ऐसा करने को बाध्य करेंगे.

रिपोर्ट : बिपिन सिंह, रांची

Exit mobile version