Durga Puja 2022: दो साल बाद दुर्गोत्सव का उल्लास दिख रहा है. हर पंडाल थीम आधारित है. कहीं प्रकृति संरक्षण का संदेश दिया जा रहा है, तो कहीं नेत्रदान और अंगदान महादान का. इसके साथ ही यातायात नियमों को लेकर भी सचेत किया जा रहा है. अधिकतर दुर्गा पूजा पंडालों के पट आज यानि शुक्रवार को खुल जायेंगे. दरअसल, बारिश के कारण पंडाल को अंतिम रूप देने में परेशानी हो रही है. सभी पंडालों की आंतरिक साज-सज्जा हो चुकी है, लेकिन बाहरी सजावट नहीं हो पा रही है.
-
भारतीय युवक संघ बकरी बाजार का पट शाम 07 बजे खोला जाएगा.
-
राजस्थान मित्र मंडल का पट शाम 06 बजे खोला जाएगा. मुख्य अतिथि के तौर पर डीजीपी नीरज सिन्हा शामिल होंगे.
-
पंच मंदिर हरमू का पट शाम 7:30 बजे खोला जाएगा. मुख्य अतिथि के तौर पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शामिल होंगे.
-
रांची रेलवे स्टेशन के पंडाल का पट 7:00 बजे खोला जाएगा. मुख्य अतिथि के तौर पर सांसद दीपक प्रकाश शामिल होंगे.
-
चंद्रशेखर आजाद क्लब का पट शाम 6:00 बजे खोला जाएगा. मुख्य अतिथि के तौर पर दीपक प्रकाश शामिल होंगे.
-
महाशक्ति दुर्गा पूजा समिति बूटी मोड़ शाम 06 बजे खोला जाएगा.
Also Read: Durga Puja 2022 : आज खुल जायेंगे बकरी बाजार और ओसीसी क्लब के पंडाल, देखें तस्वीरें
ओसीसी क्लब दुर्गा पूजा समिति के पूजा पंडाल (बांग्ला स्कूल परिसर) का उद्घाटन गुरुवार को डीआइजी अनीश गुप्ता ने किया. गरबा की भी प्रस्तुति हुई़.अध्यक्ष राजेंद्र सिंह ने सबका स्वागत किया. इस अवसर पर सिटी एसपी अंशुमान कुमार, भैरव सिंह मौजूद थे. इधर, पंडाल का पट खुलते ही काफी भक्त दर्शन के लिए पहुंचे. यहां जूट, पुआल, आमड़ा के बीज की कलाकृति है.
चंद्रशेखर आजाद दुर्गा पूजा समिति, मेन रोड यहां पूजा पंडाल का थीम है दक्षिण अफ्रीका का फिश फेस्टिवल़ पंडाल को हुगला पत्ता, टोकरी और लकड़ी से तैयार किया गया है. पंडाल की लंबाई 60 फीट और चौड़ाई 40 फीट है. मुख्य द्वार पर बनी मछली सबको आकर्षित कर रही है. आयाेजन समिति के अध्यक्ष रमेश सिंह ने बताया कि सभी निर्माण कार्य और साज-सज्जा कोलकाता के कारीगर उत्तम मुखर्जी और उनकी टीम ने किया है.