Durga Puja 2022: रांची में बन रहा मशरूम नुमा पंडाल, भैंस पर सवार होकर मां दुर्गा देंगी आशीष
रांची रेलवे स्टेशन दुर्गा पूजा (Durga Puja 2022) समिति की ओर से इस बार मशरूम के आकार का भव्य पंडाल तैयार कराया जा रहा है. इसमें भैंस पर सवार मां दुर्गा की 16 फीट ऊंची प्रतिमा स्थापित की जायेगी. भैंस पर सवार मां दुर्गो बादलों के बीच से भक्तों का आशीर्वाद देती नजर आयेंगी.
Ranchi news: कोरोना प्रकोप के कारण पिछले दो साल तक कहीं भी दुर्गोत्सव का उल्लास नहीं दिखा था. इस बार राजधानी की दुर्गा पूजा 2022 (Durga Puja 2022) समितियां बीते दो साल का कसर पूरा करने में जुटी हैं. रांची रेलवे स्टेशन दुर्गा पूजा समिति की ओर से इस बार मशरूम के आकार का भव्य पंडाल तैयार कराया जा रहा है. इसमें भैंस पर सवार मां दुर्गा की 16 फीट ऊंची प्रतिमा स्थापित की जायेगी. भैंस पर सवार मां दुर्गो बादलों के बीच से भक्तों का आशीर्वाद देती नजर आयेंगी.
रांची रेलवे स्टेशन दुर्गा पूजा समिति इस वर्ष अपनी स्थापना के 75 वर्ष पूरे करेगी. इसी वजह से बार ‘अमृत दुर्गोत्सव’ का आयोजन किया जा रहा है. इस बार आयोजन का शीर्षक ‘सनातन धर्म का अस्तित्व न मिटा है और न मिटेगा’ दिया गया है. इस बार यहां मां दुर्गा की प्रतिमा को रौद्र रूप के बजाय सौम्य रूप दिया जा रहा है. पंडाल और मां दुर्गा समेत अन्य प्रतिमा का निर्माण कोलकाता के कलाकार विष्णु दास के निर्देशन में किया जा रहा है.
पंडाल में क्या है खास
-
अंदर से पंडाल को दिया जा रहा बादल और इंद्रधनुष का थीम
-
इंद्रधनुष को तैयार करने के लिए मिजोरम से मंगाये गये हैं ‘मूली बांस’
-
जलावन की लकड़ी और पेड़ की छाल से बनाया जा रहा है इको फ्रैंडली पंडाल
कितना फीट ऊंचा बनाया जा रहा पंडाल
-
25 फीट ऊंचा, 50 फीट चौड़ा और 120 फीट लंबा बन रहा पंडाल
-
16 फीट की होगी मां दुर्गा की प्रतिमा, अन्य प्रतिमाएं भी बड़ी होंगी
-
40 लाख रुपये खर्च किये जा रहे पंडाल निर्माण व अन्य कार्यों पर
-
500 से अधिक त्रिशूल और केसरिया झंडे लगाये जायेंगे पंडाल में
स्थापित की जायेंगी शिव-पार्वती और नंदी की विशाल प्रतिमाएं
पंडाल में लोहे के 10 फीट ऊंचे स्टैंड पर भगवान शिव और माता पार्वती की 20-20 फीट की प्रतिमाएं स्थापित की जायेंगी. साथ ही लाल पत्थर से बने 10 फीट के नंदीजी की प्रतिमा भी रखी जायेगी. भक्त शिव-पार्वती के दर्शन करते हुए पंडाल में प्रवेश करेंगे. गोल घेरे में आकर्षक कलाकृतियां उकेरी जायेंगी. संभवत: पंचमी को पंडाल भक्तों के लिए खोल दिया जायेगा.
समिति में शामिल लोग
रांची रेलवे स्टेशन दुर्गा पूजा समिति की पुरानी कार्यकारिणी ही इस बार दुर्गोत्सव का आयोजन कर रही है. समिति के अध्यक्ष मुनचुन राय हैं. जबकि, मुख्य संरक्षक मुकुंद नायक, सचिव पंकज सिंह है. वहीं सदस्यों के रूप में कौशल चौधरी, राहुल वर्मा, प्रेम सिंह, रवि रंजन सिंह, रिंकू मुखर्जी, शेखर राव सहित अन्य लोग सहयोग दे रहे हैं.