Durga Puja 2022: सप्तमी से बदल जायेगी राजधानी रांची की ट्रैफिक व्यवस्था, इन स्थानों पर लगेंगे ड्रॉप गेट
Durga Puja 2022: राजधानी में आयोजित दुर्गा पूजा के मद्देनजर 2 अक्टूबर यानी सप्तमी से ट्रैफिक व्यवस्था बदल जायेगी. यह व्यवस्था पांच अक्टूबर तक लागू रहेगी. भारी वाहनों का प्रवेश चार दिनों के लिए बंद रहेगा. इस दौरान 65 स्थानों पर ड्रॉप गेट व स्लाइड बैरियर लगायें जाएंगे.
Durga Puja 2022: राजधानी में आयोजित दुर्गा पूजा के मद्देनजर 2 अक्टूबर यानी सप्तमी से ट्रैफिक व्यवस्था बदल जायेगी. यह व्यवस्था पांच अक्टूबर तक लागू रहेगी. 2 अक्टूबर से भारी वाहनों का प्रवेश चार दिनों के लिए बंद रहेगा. इस दौरान पिस्का मोड़ से हजारीबाग रोड की ओर जानेवाली बड़ी गाड़ियां तिलता चौक, रिंग रोड, लॉ यूनिवर्सिटी होकर जायेंगी. वहीं हजारीबाग रोड से लातेहार, पलामू, गढ़वा की ओर जानेवाली गाड़ियां रिंग रोड, तिलता चौक होते हुए जायेंगी. खूंटी की ओर से आनेवाले बड़े वाहन रिंग रोड होते हुए हजारीबाग की ओर जा सकेंगे. जमशेदपुर से हजारीबाग जानेवाले भारी वाहनों की भी परिचालन रिंग रोड होकर होगा.
65 स्थानों पर ड्रॉप गेट व स्लाइड बैरियर
कचहरी चौक, इंडिया होटल, स्टेट बैंक से कमिश्नरी चौक, डीडीसी कार्यालय, जयपाल सिंह स्टेडियम के पास, वेंडर मार्केट के बगल में,सुभाष चौक के पास, पुस्तक पथ कोतवाली थाना के सामने, बकरी बाजार जानेवाले रास्ते पर, सेवा सदन जानेवाले रास्ते पर, गांधी चौक, नॉर्थ मार्केट रोड, किशोरी यादव चौक, नागाबाबा खटाल, गौशाला कटिंग के पास, शनि मंदिर चौक, गाड़ीखाना चौक, बड़ा तालाब के रास्ते पर, किशोरगंज चौक में गाड़ीखाना से जानेवाले रास्ते पर, हॉटलिप्स चौक के पास, पहाड़ी मंदिर सुलभ शौचालय के पास, इरगुटोली रोड पर, न्यू मार्केट चौक, पिस्का मोड़, जज कॉलोनी, चुटिया थाना मोड़, रेलवे स्टेशन से रेलवे भर्ती बोर्ड के पास, पटेल चौक, कोकर से तिरिल मोड़ आनेवाले मार्ग, रामलखन सिंह यादव कॉलेज, प्लाजा चौक के पास ड्रॉप गेट लगेगा.
Also Read: Durga Puja 2022: धनबाद में दुर्गा पूजा के दौरान भारी वाहनों की नो इंट्री, कई स्थानों पर लगेगें बैरिकेड
यहां होगी पार्किंग की व्यवस्था
-
डोरंडा-सुजाता चौक से मेन रोड में आने वाले निजी एवं दो पहिया वाहन के लिए सैनिक मार्केट व जीइएल चर्च कम्प्लेक्स
-
फिरायालाल से बकरी बाजार की ओर जानेवाले श्रद्धालुओं के निजी एवं दो पहिया वाहन के लिए जिला स्कूल व बालकृष्ण मिशन चौक के पास
-
डंगराटोली से सर्जना चौक जानेवाले वाहन मिशन चौक के पास व संत जॉन्स स्कूल के सामने
-
लालपुर से कोकर जानेवाले श्रद्धालुओं के वाहन साधु मैदान व बिजली ऑफिस
-
खेलगांव से कोकर पूजा पंडाल जानेवाले श्रद्धालुओं के वाहन रामलखन यादव कॉलेज परिसर
-
कांके रोड से बकरी बाजार जानेवाले श्रद्धालुओं के वाहन न्यू मार्केट ऑटो स्टैंड
-
पिस्का मोड़ से रातू रोड आनेवाले श्रद्धालुओं के वाहन जायसवाल पेट्रोल पंप के सामने
-
हरमू बाईपास से बकरी बाजार जानेवाले श्रद्धालुओं के वाहन बड़ा तालाब नदी ग्राउंड के पास
-
हरमू बाइपास से किशोरगंज तक आनेवाले वाहन मुक्तिधाम से किशोरगंज के बीच सड़क किनारे
-
बरियातू से बकरी बाजार जानेवाले श्रद्धालुओं के वाहन नागाबाबा खटाल पार्किंग व जाकिर हुसैन पार्क के पास
-
स्टेशन रोड स्थित पूजा पंडाल जाने वाले श्रद्धालुओं के वाहन रेलवे भर्ती बोर्ड से चुटिया थाना मोड़ के दोनों तरफ व रेलवे पार्किंग
-
हरमू चौक के पास अवस्थित पूजा पंडाल हरमू मैदान में
-
बरियातू हाउसिंग के पास पूजा पंडाल बरियातू मैदान में पार्किंग
-
कांके रोड िस्थत सीएमपीडीआइ के पास पूजा पंडाल कैंब्रियन स्कूल के आगे
शहर के अंदरूनी हिस्सों में इस तरह चलेंगे वाहन
-
लालपुर से कोकर जानेवाले मार्ग वन-वे रहेगा. सिर्फ लालपुर से कोकर की ओर जानेवाले वाहन सदर थानावाले मार्ग से होते हुए जायेंगे. कोकर से लालपुर की ओर आनेवाली गाड़ियां कांटाटोली होकर गंतव्य तक जायेगी.
-
कांके रोड से कचहरी चौक की तरफ आनेवाली छोटी गाड़ियां जाकिर हुसैन पार्क रेडियम रोड होकर कचहरी चौक तक, लालपुर चौक से कचहरी चौक आनेवाली छोटी गाड़ियां जेपीएससी कार्यालय तक, बरियातू रोड से अलबर्ट एक्का चौक की ओर जानेवाली छोटी गाड़ियां लाइन टैंक रोड स्थित रामगढ़ ट्रैकर पड़ाव एवं डंगराटोली चौक से सर्जना चौक की ओर आनेवाली छोटी गाड़ियां मिशन चौक तक आ सकेंगी़
-
हरमू रोड से छोटी गाडियां अरगोड़ा चौक, कडरू, सुजाता चौक, मुंडा चौक होते हुए कांटाटोली जा सकती है़ कांके रोड से आनेवाली गाड़ियां राम मंदिर, रणधीर वर्मा चौक, करमटोली से बूटी मोड़ होते हुए जमशेदपुर या कांटाटोली के तरफ जा सकती है़ मेन रोड में शाम चार बजे से अगले दिन सुबह चार बजे तक छोटे वाहनों का प्रवेश वर्जित होगा. शाम चार से सुबह चार बजे तक न्यू मार्केट चौक से किशोरगंज चौक तक छोटे वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा.
-
पिस्का मोड़ से न्यू मार्केट की ओर आनेवाली सभी छोटी गाड़ियां शाम चार बजे से सुबह चार बजे तक मीनाक्षी सिनेमा मोड़ से पहाड़ी मंदिर होते हुए किशोरगंज चौक की ओर आयेंगी. हरमू से रातू रोड आनेवाले चार पहिया वाहनों का परिचालन किशोरगंज चौक तक ही होगा. दो पहिया वाहन किशोरगंज से आगे पहाड़ी मंदिर मोड़ से मीनाक्षी सिनेमा मोड़ एवं रातू रोड होकर पिस्का मोड़ की ओर जायेंगे.
निजी एवं यात्री वाहन
-
सभी प्रकार के निजी वाहन, ऑटो, ई-रिक्शा का परिचालन कचहरी चौक से शहीद चौक, फिरायालाल चौक, सुजाता चौक की ओर वर्जित रहेगा़ सुजाता चौक की ओर से मेन रोड में आनेवाले सभी निजी वाहन जीइएल चर्च कॉम्प्लेक्स तक ही जा सकेंगे.
-
सभी प्रकार के ऑटो व ई-रिक्शा का परिचालन बिरसा चौक से डोरंडा, सुजाता चौक, बहुबाजार, कर्बला चौक, मिशन चौक, प्लाजा चौक, न्यूक्लियस मॉल चौक होकर परिचालन होगा. वापसी में ऐसे वाहन जेल चौक, लालपुर चौक, डंगराटोली चौक, कांटाटोली, सुजाता चौक, राजेंद्र चौक होकर गंतव्य तक जा सकेंगे.