Durga Puja 2022: दुर्गाेत्सव के दौरान मनचलों पर लगाम लगाने के लिए शहर के विभिन्न पूजा पंडालों व उसके आसपास 40 शक्ति कमांडो तैनात रहेंगी. रांची पुलिस की ओर से शक्ति कमांडो को महिलाओं व युवतियों से छेड़छाड़ व अन्य घटनाएं रोकने की जिम्मेवारी सौंपी गयी है. मंगलवार को न्यू पुलिस लाइन में शक्ति कमांडो को 20 स्कूटी सौंपी गयी. इसके जरिये शक्ति कमांडो विभिन्न पूजा पंडालों में भ्रमणशील रहेंगी. एक स्कूटी पर दो-दो शक्ति कमांडो सवार रहेंगी. सभी को मोबाइल व वायरलेस सेट भी दिया गया है, जिसके जरिये वे सिटी कंट्रोल रूम से जुड़ी रहेंगी.
इस संबंध में ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने बताया कि शहरी क्षेत्र के अलावा बीआइटी, रातू समेत राजधानी से सटे ग्रामीण इलाके में भी शक्ति कमांडो सक्रिय रहेंगी. कुछ दिन पहले एसएसपी किशोर कौशल ने राजधानी के स्कूल-काॅलेज की छात्राओं से छेड़खानी की घटना को रोकने की योजना बनायी थी. इसी पहल के तहत पूजा के दौरान शक्ति कमांडो की तैनाती की गयी है.
Also Read: Coal India Bonus: कोलकर्मियों के सालाना बोनस पर आज लग सकती है मुहर, 75-80 हजार रुपये मिलने की उम्मीद
बकरी बाजार, आरआर स्पोर्टिंग क्लब, हरमू रोड के हरित भवन पूजा पंडाल, गाड़ीखाना के पूजा पंडाल, महावीर चौक के समीप पूजा पंडाल, अपर बाजार के ढिबरी बाजार पूजा पंडाल, मेन रोड के चंद्रशेखर आजाद पूजा पंडाल, मल्लाह टोली पूजा पंडाल, चर्च रोड पूजा पंडाल, रांची रेलवे स्टेशन के समीप पूजा पंडाल, कोकर दुर्गा पूजा पंडाल, बूटी मोड़ दुर्गा पूजा पंडाल, राजस्थान मित्र मंडल पूजा पंडाल सहित राजधानी के प्रमुख पूजा पंडालों में शक्ति कमांडो की तैनाती की जायेगी.
मां काली सेना ने दुर्गा पूजा को लेकर अपना हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. जिन भक्तों को कोई भी समस्या हो, वे मोबाइल नंबर – 7004310324, 9060826808, 9068885767, 9693000799 संपर्क कर सकते हैं. रांची महानगर के अध्यक्ष प्रियेश सिंह ने बताया की मेले में बच्चों के पॉकेट में नाम, पता और मोबाइल नंबर लिखकर डाल दें. सेना प्रमुख भोलू सिंह ने कहा कि जिस भी पूजा पंडाल में डस्ट एवं और कोई भी समस्या हो, वे हमें संपर्क करें. हम जल्द से जल्द समस्या का समाधान करेंगे. मां काली सेना के वॉलेंटियर सभी पूजा पंडाल में रहेंगे.
बंगाल की खाड़ी में एक बार फिर से साइक्लोनिक सर्कुलेशन (चक्रवात) बन रहा है. एक अक्तूबर से इसका असर झारखंड में दिख सकता है. इसका असर दो-तीन दिनों तक रह सकता है. इस कारण पूजा के दौरान कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है. मौसम केंद्र के वरीय वैज्ञानिक अभिषेक आनंद के अनुसार, अगले पांच दिनों तक हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होगी.
लगातार हो रही बारिश को देखते हुए मंगलवार को निगम के उप नगर आयुक्त रजनीश कुमार ने जोनल सुपरवाइजरों व सुपरवाइजरों के साथ बैठक की. उन्होंने कहा कि बारिश से पूजा पंडालों के पास जलजमाव की समस्या हो रही है. इसे देखते हुए पंडालों के आसपास डस्ट की कमी न हो.समितियों की ओर से डस्ट को लेकर जो भी डिमांड आये, उसे जल्द पूरा करें.