Durga Puja 2022: झारखंड में दुर्गा पूजा को लेकर तैयारियां की जा रही हैं. बैठकों के साथ-साथ भूमि पूजन शुरू हो गया है. पूजा पंडालों का निर्माण कार्य किया जा रहा है. राजधानी रांची में भी दुर्गा पूजा का उल्लास दिखने लगा है. रांची के अपर बाजार स्थित बकरी बाजार में इस बार पश्चिम बंगाल के मायापुर के इस्कॉन मंदिर का प्रारूप दिखेगा. भारतीय युवक संघ की ओर से पूजा पंडाल की तैयारी शुरू कर दी गयी है. इस पंडाल की चौड़ाई 130 फीट, लंबाई और ऊंचाई 90-90 फीट होगी.
इस्कॉन मंदिर का दिखेगा प्रारूप
रांची में दुर्गोत्सव का उल्लास दिखने लगा है. इस वर्ष बकरी बाजार (अपर बाजार) में मायापुर के इस्कॉन मंदिर का प्रारूप दिखेगा. भारतीय युवक संघ ने मंडप निर्माण का कार्य शुरू करा दिया है. पिछले बुधवार को भूमि पूजन किया गया था. संघ के पदाधिकारियों ने जानकारी दी है कि इस वर्ष पश्चिम बंगाल के नदिया जिले के मायापुर स्थित इस्कॉन मंदिर का प्रारूप तैयार किया जा रहा है.
64 वर्षों से हो रही दुर्गा पूजा
मायापुर स्थित इस्कॉन मंदिर भारत के बड़े मंदिरों में शामिल है. पंडाल की चौड़ाई 130 फीट, लंबाई और ऊंचाई 90-90 फीट होगी. इस वर्ष 60 लाख रुपये खर्च का अनुमान है. मंडप का पट चतुर्थी (29 सितंबर) को आम भक्तों के लिए खोल दिया जायेगा. आपको बता दें कि यह समिति 64 वर्षों से दुर्गा पूजा आयोजित करती आ रही है.
पूजा पंडाल का हो रहा निर्माण
भारतीय युवक संघ के अध्यक्ष अशोक चौधरी एवं सचिव निर्मल मोदी द्वारा भूमि पूजन कर पूजा पंडाल के निर्माण के कार्य की शुरुआत कर दी गयी है. बकरी बाजार दुर्गा मंदिर के आचार्य परमानंद तिवारी ने पूजा संपन्न करायी थी. इस अवसर पर संरक्षक वसंत गौतम, उपाध्यक्ष निर्मल जालान, रमेश अग्रवाल, मंटू जालान, प्रकाश धेलिया, मदन बगड़िया, दीपक चौधरी, बिन्नू ठक्कर, राकेश गोयल, विनोद अग्रवाल, प्रमोद सारस्वत, संजय चौधरी, मनीष लोधा, अमित बजाज, विनोद अग्रवाल, रोहित लोहिया, करोड़ीमल खेतान, अमप पोद्दार, अजय पोद्दार, विकास बंसल आदि मौजूद थे.
Posted By : Guru Swarup Mishra