16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुर्गा पूजा में रातभर इन रूटों पर श्रद्धालुओं के लिए चलेंगी सिटी बस, जानें कितना होगा किराया

निगम की सिटी बसें पूजा के दौरान पांच रूटों पर चलेंगी. ये रूट ऐसे होंगे, जिसमें प्रशासन द्वारा बैरिकेडिंग नहीं की जायेगी. इन बसों में 10 रुपये किराया देकर लोग अपनी पसंद के पूजा पंडाल तक जा सकते हैं.

रांची : दुर्गोत्सव के सफल आयोजन की तैयारी में नगर निगम जुट गया है. पूजा पंडालों के आसपास तीन शिफ्टों में सफाई की जा रही है. वहीं खराब पड़ी स्ट्रीट लाइट की मरम्मत के साथ खुले नालों को स्लैब से ढंका जा रहा है. दूसरी ओर पूजा में शहर के आसपास से राजधानी आनेवाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए नगर निगम की 40 सिटी बसें रात भर चलायी जायेंगी. इन बसों में 10 रुपये किराया देकर लोग अपनी पसंद के पूजा पंडाल तक जा सकते हैं.

इन रूटों पर चलेंगी निगम की सिटी बसें :

निगम की सिटी बसें पूजा के दौरान पांच रूटों पर चलेंगी. ये रूट ऐसे होंगे, जिसमें प्रशासन द्वारा बैरिकेडिंग नहीं की जायेगी. इसके तहत बूटी मोड़ से करमटोली होते हुए रामगढ़ ट्रैकर स्टैंड, कांके से जाकिर हुसैन पार्क, रामपुर से नामकुम होते हुए कांटाटोली, धुर्वा से होटल रेडिशन ब्लू होते हुए कांटाटोली चौक, तुपुदाना से रेडिशन ब्लू होते हुए कांटाटोली चौक तक चलेंगी.

200 मीटर की दूरी पर लगाये जायेंगे पानी टैंकर, मोबाइल टॉयलेट की भी मिलेगी सुविधा:

शहर में आकर पूजा पंडालों का भ्रमण करने वाले लोगों को पेयजल के लिए परेशान न होना पड़े, इसके लिए शहर के सभी प्रमुख पूजा पंडालों के समीप नगर निगम पानी के टैंकर खड़ा करेगा. इसके अलावा प्रमुख जगहों पर मोबाइल टॉयलेट भी खड़ा किया जायेगा. लोग नि:शुल्क निगम के इन टॉयलेटों का इस्तेमाल कर सकते हैं.

Also Read: सिटी बस से रांची नगर निगम की रोजाना कमाई है 250 से 275, ऑटोवाले रोज कमा रहे ‍800 तक

24 घंटे खुले रहेंगे सुलभ शौचालय:

आम लोगों को किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए पूजा के दौरान शहर के सभी सुलभ शौचालय व मॉडयूलर टॉयलेट 24 घंटे आम लोगों के लिए खुले रहेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें