Durga Puja 2023 Pandal: चंद्रशेखर आजाद क्लब में दुर्गा पूजा पंडाल में देवलोक की होगी अनुभूति

Durga Puja 2023 Pandal:देश भर में दुर्गा पूजा की तैयारी शुरू हो गई है. पश्चिम बंगाल के अलावा झारखंड, बिहार में दुर्गा पूजा के अवसर पर पंडाल बनाया जाता है. कई पूजा पंडालों में पोल ​​पूजा की जाती है. इस बार रांची के चंद्रशेखर आजाद क्लब में दुर्गा पूजा पंडाल के रूप में देवलोक की अनुभूति होने जा रही है.

By Shaurya Punj | October 2, 2023 8:01 PM
undefined
Durga puja 2023 pandal: चंद्रशेखर आजाद क्लब में दुर्गा पूजा पंडाल में देवलोक की होगी अनुभूति 7

देश भर में दुर्गा पूजा की तैयारी शुरू हो गई है. पश्चिम बंगाल के अलावा झारखंड, बिहार में दुर्गा पूजा के अवसर पर पंडाल बनाया जाता है.

Durga puja 2023 pandal: चंद्रशेखर आजाद क्लब में दुर्गा पूजा पंडाल में देवलोक की होगी अनुभूति 8

कई पूजा पंडालों में पोल ​​पूजा की जाती है. इस बार देवी दुर्गा घोड़े पर सवार होकर आने वाली हैं.

Durga puja 2023 pandal: चंद्रशेखर आजाद क्लब में दुर्गा पूजा पंडाल में देवलोक की होगी अनुभूति 9

इस बार रांची के चंद्रशेखर आजाद क्लब में दुर्गा पूजा पंडाल के रूप में देवलोक की अनुभूति होने जा रही है.

Durga puja 2023 pandal: चंद्रशेखर आजाद क्लब में दुर्गा पूजा पंडाल में देवलोक की होगी अनुभूति 10

पंडाल के अंदर की सज्जा हस्त निर्मित कमल फूल की आकृति से किया जाएगा. जबकि बाहर मुख्य द्वार पर मां के नेत्र की आकृति लगाई जाएगी.

Durga puja 2023 pandal: चंद्रशेखर आजाद क्लब में दुर्गा पूजा पंडाल में देवलोक की होगी अनुभूति 11

मां की प्रतिमा बंगाल के कार्यों के द्वारा बनाया गया जा रहा है. इसमें मां दुर्गा अपने हाथ में पूरे ब्रह्मांड को संभाली हुई है.

Durga puja 2023 pandal: चंद्रशेखर आजाद क्लब में दुर्गा पूजा पंडाल में देवलोक की होगी अनुभूति 12

समिति के द्वारा 2023 के दुर्गोत्सव में करीब 30 लख रुपए खर्च का अनुमान लगाया गया है. विद्युत सज्जा के साथ दर्जनों की संख्या में समिति के वॉलिंटियर्स और प्रशासन के लोग भी मां दुर्गा के श्रद्धालुओं की सुरक्षा में तैनात रहेंगे.

Next Article

Exit mobile version