दुर्गा पूजा में पुलिस रांची के संवेदनशील स्थानों पर रखेगी विशेष नजर, पंडालों में बिजलीकर्मी रहेंगे तैनात
दुर्गा पूजा के मद्देनजर शहरों की सफाई के लिए विशेष अभियान चलेगा. नगर विकास विभाग ने सभी नगर निकायों को इससे संबंधित निर्देश दिया है. निकायों को पूजा के दौरान शहरों की सफाई के लिए योजना बना कर कार्य करने के लिए कहा गया
रांची : दुर्गा पूजा, रावण दहन व विसर्जन के दौरान राजधानी के संवेदनशील व अतिसंवेदनशील स्थानों पर विशेष नजर रखने की हिदायत क्राइम मीटिंग में एसएसपी चंदन सिन्हा ने दी है. एसएसपी ने ऐसे स्थानों में सुरक्षा की विशेष व्यवस्था करने को कहा है. उन्होंने जिला के सभी डीएसपी, इंस्पेक्टर व थाना प्रभारी से सुरक्षा में फोर्स की जरूरत के बाबत जानकारी ली. एसएसपी ने पूजा पंडालों में सीसीटीवी कैमरा, अग्निशमन की व्यवस्था की जानकारी भी लेेने की हिदायत थाना प्रभारियों को दी है. क्राइम मीटिंग में सिटी एसपी राजकुमार मेहता, ग्रामीण एसपी मनीष टोप्पो, सभी डीएसपी, इंस्पेक्टर व थाना प्रभारी मौजूद थे.
विशेष अभियान चला करें शहर की सफाई
दुर्गा पूजा के मद्देनजर शहरों की सफाई के लिए विशेष अभियान चलेगा. नगर विकास विभाग ने सभी नगर निकायों को इससे संबंधित निर्देश दिया है. निकायों को पूजा के दौरान शहरों की सफाई के लिए योजना बना कर कार्य करने के लिए कहा गया है. विशेष तौर पर पूजा पंडालों के आस-पास गंदगी नहीं रहने देने का निर्देश दिया गया है. पूजा पंडालों तक पहुंचने वाले रास्ते की समुचित सफाई करने और गड्ढों को भरने को भी कहा गया है.
पूजा के दौरान पंडालों में तैनात रहेंगे बिजलीकर्मी
रांची. पूजा पंडालों में बिजली व्यवस्था को लेकर विशेष इंतजाम किये जा रहे हैं. पंडालों में 24 घंटे बिजली और आपात स्थिति से निबटने के लिए पूजा स्थलों पर बिजली कर्मचारियों की प्रतिनियुक्ति की जा रही है. इसके लिए जगह-जगह कंट्रोल रूम बनाने का निर्देश दिया गया है. ताकि, किसी भी आपात स्थिति से निबटा जा सके. कर्मचारी मुख्य कंट्रोल रूम के जरिये बिजली अधिकारियों और पावर सबस्टेशन के सीधे संपर्क में रहेंगे.
Also Read: दुर्गा पूजा को देखते हुए रांची नगर निगम ने पूजा पंडालों के लिए बनायी टीम, करेगी ये काम, हेल्पलाइन नंबर भी जारी
प्लास्टिक फ्री और जीरो वेस्ट समारोह आयोजित करने वाले होंगे सम्मानित
राज्य के शहरों में सिंगल यूज प्लास्टिक फ्री व जीरो वेस्ट समारोह का आयोजन करने वालों को राज्य सरकार सम्मानित करेगी. शहरी क्षेत्रों के सभी होटल, क्लब, बैंक्वेट हॉल, मैरेज हॉल व धर्मशाला समेत अन्य संस्थानों व प्रतिष्ठानों में होने वाले सामाजिक या सांस्कृतिक आयोजनों को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए भारत सरकार की पहल पर योजना शुरू की गयी है. पूजा पंडालों को भी प्लॉस्टिक फ्री व जीरो वेस्ट आयोजन के लिए पुरस्कृत किया जा रहा है. शादी-विवाह या किसी प्रकार के सामाजिक, सांस्कृतिक व धार्मिक समारोह या उत्सव का आयोजन करने वाले आम लोगों को भी सिंगल यूज प्लॉस्टिक फ्री व जीरो वेस्ट इवेंट का रूप देने पर सम्मानित किया जायेगा
स्वच्छता के लिए सभी वर्गों को भागीदार बनाने का प्रयास : भारत मिशन (शहरी) 2.0 के तहत स्वच्छ वातावरण तैयार करने व स्वच्छता बनाये रखने के लिए समाज के सभी वर्गों की भागीदारी जरूरी है. लक्ष्य की प्राप्ति के लिए सबकी सहभागिता सुनिश्चित करने व सभी वर्गों को शामिल करने के लिए प्रचार-प्रसार व स्वच्छता पर आधारित गतिविधियां की जानी हैं. राज्य सरकार ने सभी नगर निकायों को प्लास्टिक फ्री व जीरो वेस्ट बनाने के लिए लोगों को प्रोत्साहित करने का निर्देश दिया है. नगर विकास विभाग ने सभी नगर निगम, नगर परिषद व नगर पंचायतों को इस संबंध में जागरूकता फैलाने को कहा है.
नगर निकाय जारी करेंगे ह्वाट्सऐप नंबर और मेल आइडी : नगर निकायों को संबंधित अधिकारियों के फोन, ह्वाट्सऐप नंबर व ई-मेल आइडी जारी करने का निर्देश दिया गया है. प्लास्टिक फ्री व जीरो वेस्ट समारोह के आयोजनकर्ता उक्त नंबर या ई-मेल पर इसकी जानकारी देते हुए सम्मान के लिए दावा पेश कर सकेंगे. नगर निकाय द्वारा आवेदकों के दावे का सत्यता प्रमाण देख कर सम्मानित किया जायेगा.