फेस्टिव सीजन में कार-बाइक और ज्वेलरी के साथ इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स की जमकर बिक्री होती है. लोगों को भी फेस्टिव सीजन का बेसब्री से इंतजार रहता है. इस दौरान टीवी, एसी, रेफ्रिजरेटर और वाशिंग मशीन सहित कई आइटमों की अच्छी डिमांड रहने की उम्मीद है. लोगों को आकर्षित करने के लिए कंपनियां तरह-तरह के ऑफर भी देती हैं. इसका लाभ भी लोग जमकर उठाते हैं. ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए उत्पादों को नयी तकनीक और स्टाइल के कॉम्बिनेशन के साथ मार्केट में उतारा जा रहा है.
1.5 टन एसी की चाल सबसे आगे
रांची में आम तौर पर एसी की सबसे अधिक बिक्री अप्रैल से जून के दौरान होती है. पूरे साल की 45 प्रतिशत बिक्री इसी समय होती है. इसके बावजूद फेस्टिवल सीजन में भी लोग अच्छी खरीदारी करते हैं. रांची में ही हर माह औसतन लगभग 1,200 पीस एसी की बिक्री हो जाती है. एसी की कुल बिक्री में सबसे अधिक लोग 1.5 टन वाले एसी को पसंद कर रहे हैं. जबकि, कुल बिक्री में 1. 5 टन एसी की हिस्सेदारी की बात करें, तो यह लगभग 70 प्रतिशत है.
सिंगल डोर रेफ्रिजरेटर की डिमांड सबसे अधिक
रेफ्रिजरेटर की कुल बिक्री में 75 प्रतिशत लोग सिंगल डोर और 25 प्रतिशत लोग डबल डोर रेफ्रिजरेटर को पसंद करते हैं. सिंगल डोर की बात करें, तो सबसे अधिक 190-200 लीटर वाले रेफ्रिजरेटर की डिमांड है. रेफ्रिजरेटर की कुल बिक्री में इसकी हिस्सेदारी लगभग 60 प्रतिशत की है, जबकि, डबल डोर में 280-300 लीटर वाले रेफ्रिजरेटर की मांग है. रांची में हर माह औसतन लगभग 1875 पीस रेफ्रिजरेटर की बिक्री होती है. झारखंड की कुल बिक्री में रांची की हिस्सेदारी लगभग 15 प्रतिशत है.
कंपनियां करेंगी नये फीचर्स से आकर्षित
इस बार फेस्टिवल सीजन में ग्राहकों को आकर्षित करने और बिक्री की रफ्तार में तेजी लाने के लिए कंपनियों ने खास तैयारी की है. लोगों के लिए नये फीचर्स वाले नये-नये मॉडल लाये गये हैं. इलेक्ट्रॉनिक कंपनियां हर प्रोडक्ट पर खास ऑफर लाती हैं. साथ ही लोग भी आसानी से खरीदारी कर सकें, इसके लिए फाइनांस सुविधा के सााथ फाइनांस पर भी ऑफर देती हैं. ऑफरों में अलग-अलग कंपनियां क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर कैशबैक 27.5 प्रतिशत तक दे रही हैं. यही नहीं, बड़ी साइज की टीवी और साइड बाइ साइड रेफ्रिजरेटर की खरीदारी करने पर साउंड बार और टॉप लोड वाशिंग मशीन तक फ्री दे रही है.
आयी कई खूबियों वाली वाशिंग मशीन
वाशिंग मशीन में कई खूबियों वाले प्रोडक्ट लाये गये हैं. फ्रंड लोड वाली वाशिंग मशीन में एआइ टेक्नोलॉजी लांच कर दी गयी है. सेमी ऑटोमेटिक में सबसे अधिक डिमांड 7.5 से आठ किलो की है. कुल बिक्री में इसकी हिस्सेदारी 40 प्रतिशत है. जबकि, फुली ऑटोमेटिक में सबसे अधिक सात किलो वाली वाशिंग मशीन की होती है. इसकी हिस्सेदारी लगभग 35 प्रतिशत है. झारखंड में प्रति माह औसतन 9100 वाशिंग मशीन की बिक्री होती है. रांची में इसकी हिस्सेदारी करीब 15 प्रतिशत की है. रांची में प्रतिमाह औसतन 1,365 वाशिंग मशीन की बिक्री होती है.