17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची के अनगड़ा में 113 साल पुराना है दुर्गा पूजा का इतिहास, अन्य जगहों से अलग हैं यहां की मूर्तियां

महानवमी के दिन श्रद्धालुओं की यहां भारी भीड़ उमड़ती है और सैकड़ों बकरों की बलि दी जाती है. इस दौरान पूरे इलाके में मां दुर्गा के भक्तों का उत्साह देखते ही बनता है

जितेंद्र कुमार, रांची : अनगड़ा प्रखंड के हाहे में स्थित दुर्गा मंदिर काफी प्राचीन है. जानकारी के अनुसार यहां पर दुर्गा माता सहित विभिन्न देवी देवताओं की पूजा का इतिहास 113 साल पुराना है. साल 1911 में पहली बार यहां पूजा की शुरूआत हुई थी. तब से लेकरआज तक पौराणिक तरीके से प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना की जाती है. खास बात ये है कि इस मंदिर में स्थापित मूर्तियां अन्य जगहों से अलग है. यहां दुर्गाबाड़ी मंदिर रांची के तर्ज पर एक ही फ्रेम में सारी प्रतिमाएं स्थापित है.

Also Read: PHOTOS: रांची के अनगड़ा में देखते बन रही है दुर्गा पूजा पंडालों की रौनक, मां की आराधना में जुटे श्रद्धालु
महानवमी के दिन श्रद्धालुओं की भीड़

महानवमी के दिन श्रद्धालुओं की यहां भारी भीड़ उमड़ती है और सैकड़ों बकरों की बलि दी जाती है. इस दौरान पूरे इलाके में मां दुर्गा के भक्तों का उत्साह देखते ही बनता है. आयोजन समिति के उत्तम देवघरिया ने इस बारे में बताया कि इस बार भी यहां काफी भव्यता से माता रानी की पूजा अर्चना की जा रही है. इस आयोजन में उत्तम देवघरिया, दूर्गा प्रमाणिक, दिनेश देवघरिया, अमित मिश्रा, अजय देवघरिया, संजय बनर्जी, रितेश देवघरिया, नीतेश देवघरिया, सुबोध प्रजापति सहित अन्य की महत्वपूर्ण भूमिका रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें