13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुर्गा पूजा की तैयारी में जुटा JBVNL, मिलेगी 300 मेगावाट अतिरिक्त बिजली, दिये गये ये दिशा निर्देश

रांची एरिया बोर्ड के जीएम पीके श्रीवास्तव ने दुर्गा पूजा के अवसर पर निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए सभी प्रकार के मरम्मत कार्य के लिए विशेष अभियान चलाने का निर्देश दिया है.

रांची : दुर्गा पूजा को लेकर झारखंड बिजली वितरण निगम (जेबीवीएनएल) तैयारी में जुट गया है. अनुमान है कि पूजा के दौरान लगभग 200 से 300 मेगावाट तक अतिरिक्त बिजली की मांग बढ़ सकती है. एमडी अविनाश कुमार ने सारी तैयारी पहले से ही करने का निर्देश दिया है. बैकअप में ट्रांसफारमर, तार व अन्य उपकरणों को रखने की विशेष हिदायत दी गयी है. बताया गया कि पावर एक्सचेंज से अतिरिक्त 300 मेगावाट बिजली की मांग पहले ही भेज दी जायेगी ताकि पूजा के दौरान बिजली की कमी न रहे.

रांची में विशेष रिपेयरिंग अभियान चलाने का निर्देश

रांची एरिया बोर्ड के जीएम पीके श्रीवास्तव ने दुर्गा पूजा के अवसर पर निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए सभी प्रकार के मरम्मत कार्य के लिए विशेष अभियान चलाने का निर्देश दिया है. जीएम ने सारे काम 10 दिनों के अंदर ही पूरा करने के साथ स्टोर में 100 और 200 केवीए के अतिरिक्त ट्रांसफारमर, इंसुलेटर, तार, स्विच बोर्ड सहित अन्य सामग्री को निकालकर रिजर्व रखने का निर्देश दिया है. वर्तमान में 50 ट्रांसफारमर व आठ ट्राली ट्रांसफारमर रिजर्व में हैं.

Also Read: दुर्गा पूजा से छठ तक झारखंड के सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टी रद्द, पंडालों में लगाए जाएंगे CCTV कैमरे
इन कार्यों को पहले करने का दिया निर्देश

  • प्रत्येक पावर सब स्टेशन में लगे पावर ट्रांसफारमर , ब्रेकर व अन्य उपकरणों की सूक्ष्म रूप से जांच कर ली जाये, 33 केवी, 11 केवी एवं एलटी लाइन की पेट्रोलिंग करा लिया जाये. तारों से टहनियों के सटने की संभावना है तो इसे छांट दें़

  • शहर में लगे सभी ट्रांसफारमर एवं इसके अर्थिग की जांच करायें, जहां पूजा पंडाल बन रहे हैं उन स्थानों के समीप लगे ट्रांसफारमर/पोल/एलटी वायर भी दुरूस्त करा लिये जायें.

  • पूजा पंडाल से बिजली के तारों के बीच की दूरी सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से तीन मीटर हो, अगर तारों के नीचे गार्ड वायर अथवा सेपरेटर लगाने की आवश्यकता है तो उसे लगायें.

  • अगर पूजा पंडाल के नजदीक लगे ट्रांसफारमरों की क्षमता जरूरत के अनुसार बढ़ायी जाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें