24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड: दुर्गा पूजा में आपात स्थिति से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग तैयार, इन जगहों पर रैपिड टीम की तैनाती

पहली टीम प्रात: छह बजे से अपराह्न दो बजे तक, दूसरी टीम दो से रात नौ बजे तक व तीसरी टीम रात नौ से सुबह छह बजे तक तैनात रहेगी. यह व्यवस्था 22 से 24 अक्तूबर तक रहेगी.

रांची : स्वास्थ्य विभाग ने दुर्गा पूजा के दौरान किसी भी आपात स्थिति से निपटने को लेकर पूरी तैयारी कर ली है. इसे लेकर सिविल सर्जन ने जिले के सभी प्रखंडों के चिकित्सा पदाधिकारियों को एडवाइजरी जारी की है. वहीं, आठ जगहों पर अलबर्ट एक्का चौक, सदर थाना कोकर, नगर नियंत्रण कक्ष, जगन्नाथपुर थाना, तुपुदाना ओपी, वृंदावन कॉलोनी चिरौंदी, सुजाता चौक व रातू में रैपिड मेडिकल रिस्पांस टीम की तैनाती की गयी है. उक्त टीमें तीन शिफ्ट में काम करेगी.

पहली टीम प्रात: छह बजे से अपराह्न दो बजे तक, दूसरी टीम दो से रात नौ बजे तक व तीसरी टीम रात नौ से सुबह छह बजे तक तैनात रहेगी. यह व्यवस्था 22 से 24 अक्तूबर तक रहेगी. पूजा के दौरान सभी स्वास्थ्य संस्थानों और अस्पतालों में 24 घंटे स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध रखने को कहा गया है. वहीं, तुपुदाना ओपी और जगन्नाथपुर थाना में प्रतिदिन शाम चार बजे से रात 12 बजे तक 108 एंबुलेंस के साथ टीम मौजूद रहेगी. इधर, दुर्गा पूजा आयोजन समिति को निर्देश दिये गये हैं कि ऐसी व्यवस्था रखें, ताकि आपात स्थिति में पंडालों के पास एंबुलेंस की आवाजाही हो सके.

Also Read: झारखंड के मेडिकल कॉलेजों की 85% सीट पर आज से च्वाइस फिलिंग शुरू, आठ अगस्त तक होगा नामांकन

अलबर्ट एक्का चौक पर तैनात टीम का नंबर : फर्स्ट शिफ्ट : 85212 53782, सेकेंड शिफ्ट : 9934584317 व थर्ड शिफ्ट : 9431341891.

सदर थाना कोकर में तैनात टीम का नंबर : फर्स्ट शिफ्ट : 8986600318, सेकेंड शिफ्ट : 7033174767 व थर्ड शिफ्ट : 9801967300.

नगर नियंत्रण कक्ष में तैनात टीम का नंबर : फर्स्ट शिफ्ट : 8986803123, सेकेंड शिफ्ट : 7903188781 व

थर्ड शिफ्ट : 9504276995

सदर अस्पताल में इमरजेंसी की स्थिति में बेड की क्षमता जरूरत के हिसाब से बढ़ायी जा सकती है. दुर्गा पूजा के लिए खासतौर पर डोरंडा औषधालय व पास के सभी कम्युनिटी हेल्थ सेंटर को भी निर्देश जारी किये गये हैं. साथ ही अत्यधिक भीड़ की आशंका को ध्यान में रखकर रैपिड रिस्पांस टीम का गठन किया गया है. जरूरत पड़ने पर रिम्स की भी मदद ली जा सकती है.

डॉ प्रभात कुमार, सिविल सर्जन, रांची

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें