रांची : गीतांजलि क्लब दुर्गा पूजा समिति मोरहाबादी की ओर से भव्य पूजा पंडाल का निर्माण किया जायेगा. पूजा के आयोजन पर इस बार 21 लाख रुपये खर्च किये जायेंगे. समिति के पदाधिकारियों ने कहा कि पूजा पंडाल पूरी तरह से इको फ्रेंडली होगा. पंडाल के अंदर लोगों को विभिन्न प्रकार के पेड़, पौधे व सब्जियों के लत्तर दिखेंगे. इन लत्तरों में करेला, नेनुआ, कद्दू आदि लटके होंगे.
प्राचीन मंदिर का दिया जा रहा स्वरूप : पूजा पंडाल को पूरी तरह से प्राचीन मंदिर का स्वरूप दिया जा रहा है. मंदिर की बनावट ऐसी होगी कि बहुत पुराना होने के कारण इसमें पेड़े-पौधे उग आये हैं. यह पूजा पंडाल पूरी तरह से इको फ्रेंडली होगा. पूजा पंडाल का निर्माण पश्चिम बंगाल के कारीगरों द्वारा किया जा रहा है. दो माह से कारीगर पंडाल बनाने में जुटे हैं.
Also Read: दशहरा से पहले रांची की सड़कों को नहीं किया दुरुस्त तो होगी परेशानी, पूजा समितियों के पदाधिकारी बोले
आयोजन में जुटे हैं पूजा कमेटी के सदस्य :
पूजा के सफल आयोजन के लिए कमेटी के संरक्षक प्रभात कुमार पांडेय, अध्यक्ष मनोज कुमार गुप्ता, देवांशु मेवाड़, सुरजीत सरकार, विनोद गोप, संजय सोनी, मुन्ना सिंह, मिलन दास, प्रमोद गुप्ता, राजकिशोर प्रसाद, सुनील प्रसाद, मनोज खत्री, संजू शर्मा, राजू पांडेय, दोलन पाल, विनोद प्रसाद, पंकज किशोर आदि सदस्य जुटे हुए हैं.
टीआरआइ तक होगी लाइटिंग
पूजा समिति की ओर से इस बार आकर्षक लाइटिंग भी की जायेगी. सड़क किनारे जगह-जगह तोरण द्वार बनाने के साथ-साथ लाइटों की लड़ी भी लगायी जायेगी. लाइटिंग टीआरआइ से लेकर टैगोर हिल तक की जायेगी.