Durga Puja : पुराने विधानसभा परिसर में जारी दुर्गा पूजा पंडाल को लेकर गतिरोध अब समाप्त हो गया है. सीएम हेमंत सोरेन ने इसके लिए अनुमति दे दी है. हेमंत सोरेन ने आज अपने आवास में रांची जिला दुर्गा पूजा समिति के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने हामी भरते हुए दुर्गा पूजा को लेकर अपने पूरे सहयोग की बात कही. बता दें पिछले कुछ दिनों से बीजेपी भी इसे लेकर राज्य सरकार पर हमलावर हो गई थी.
समिति ने सीएम के सामने रखी अपनी बात
रांची जिला दुर्गा पूजा समिति के सदस्यों ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि पुराना विधानसभा मैदान में पहली बार दुर्गा पूजा का भव्य आयोजन किया जा रहा है. पूजा पंडाल के लिए एचईसी से भूमि आवंटित कराई गई है. लेकिन जिला प्रशासन से अनुमति नहीं दिए जाने के कारण पूजा के आयोजन में थोड़ी समस्या हो रही है.
हेमंत सोरेन ने पूरा सहयोग देने की बात कही
पूजा समिति ने पुराने विधानसभा मैदान में पूजा और पंडाल बनाने की अनुमति मांगी और आग्रह किया कि पूजा के आयोजन में राज्य सरकार सहयोग करें. इसके बाद सीएम हेमंत सोरेन ने राज्य सरकार की ओर से दुर्गा पूजा में हरसंभव सहयोग देने का भरोसा दिया.
सीएम ने की विशेष अपील
हेमन्त सोरेन ने पूजा समिति के सदस्यों से कहा कि दुर्गा पूजा आयोजन के साथ-साथ हमसभी को पर्यावरण संरक्षण पर भी विशेष ध्यान देने की जरूरत है. मुख्यमंत्री ने कहा कि आने वाले समय में हमसभी लोग मिलजुलकर मूर्ति विसर्जन के लिए एक ऐसी व्यवस्था बनाएं जिससे डैम, तालाब तथा नदियों की स्वच्छता के साथ-साथ आस्था की गरिमा भी बची रहे.
हेमंत सोरेन को परिवार सहित किया पूजा पंडालों में आमंत्रित
पूजा समिति के सदस्यों ने सीएम से कहा कि हर साल राज्य सरकार सहयोग देती है और इस साल भी उन्हें सहयोग की काफी अपेक्षाएं हैं. इसके बाद समिति के सदस्यों ने सीएम हेमंत सोरेन को मां दुर्गा की प्रतिमा और चुनरी भेंट की और सपरिवार उन्हें पूजा पंडालों में मां दुर्गा के दर्शन के लिए आमंत्रित किया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव अविनाश कुमार, झारखंड राज्य समन्वय समिति के सदस्य विनोद पांडेय, रांची जिला दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष विक्की यादव, मुख्य संरक्षक मुनचुन राय, अशोक पुरोहित सहित, मनोज पांडे, अशोक चौधरी आदि उपस्थित रहे.