दुर्गा पूजा में न सिर्फ ऑनलाइन दर्शन की होगी अनुमति, पंडाल और मेला का नहीं हो पाएगा आयोजन

कोरोना के लगातार बढ़ रहे संक्रमण को देखते हुए राजधानी में इस बार दुर्गा पूजा में न तो पंडाल बनाया जायेगा और न ही मेला का आयोजन किया जायेगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 3, 2020 5:37 AM

रांची : कोरोना के लगातार बढ़ रहे संक्रमण को देखते हुए राजधानी में इस बार दुर्गा पूजा में न तो पंडाल बनाया जायेगा और न ही मेला का आयोजन किया जायेगा. सिर्फ ऑनलाइन दर्शन की सुविधा उपलब्ध होगी. यह निर्णय रांची जिला दुर्गा पूजा समिति की बैठक में लिया गया. इसके साथ ही अशोक पुरोहित को अध्यक्ष व मुनचुन राय को संयोजक चुना गया. श्री पुरोहित ने कहा कि कोरोना को देखते सादगी के साथ पूजा का आयोजन किया जायेगा. यह भी सुनिश्चित किया जायेगा कि लोगों को पूजा से कोई खतरा ना हो. पूरी तरह से सुरक्षित पूजा का आयोजन किया जायेगा. श्री राय ने कहा कि जल्द ही प्रशासन एवं मुख्यमंत्री को प्रस्ताव भेजा जायेगा कि इस पर सहमति बने और वर्षों से चली आ रही परंपरा का निर्वहन हो सके.

इन प्रस्तावों पर सहमति बनी

दुर्गा माँ की अधिकतम चार फीट की मूर्ति स्थापित कर पूजा करने, मेला या बाजार नहीं लगाने का निर्णय, पंडाल नहीं बनेगा केवल दुर्गा मंडप बनाने, दर्शनार्थियों के प्रवेश पर पाबंदी, ऑनलाइन पूजा की व्यवस्था समितियों द्वारा की जायेगी, पूजा समिति के सदस्यों एवं पुजारियों द्वारा पूजा की जायेगी, बिना भीड़ व सादगी से विसर्जन करने पर सहमति बनी.

posted by : sameer oraon

Next Article

Exit mobile version