21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुर्गा सोरेन पुण्यतिथि : झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन व शिबू सोरेन ने दी श्रद्धांजलि, बोले-हमेशा खलेगी कमी

Durga Soren death anniversary: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एवं राज्यसभा सांसद शिबू सोरेन ने झारखंड आंदोलनकारी एवं पूर्व विधायक स्वर्गीय दुर्गा सोरेन की 13वीं पुण्यतिथि पर नामकुम के लोवाडीह दुर्गा सोरेन चौक स्थित प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की. इन्होंने कहा कि इनकी कमी हमेशा खलेगी.

Durga Soren death anniversary: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एवं राज्यसभा सांसद दिशोम गुरु शिबू सोरेन ने झारखंड आंदोलनकारी एवं पूर्व विधायक स्वर्गीय दुर्गा सोरेन की 13वीं पुण्यतिथि पर नामकुम के लोवाडीह दुर्गा सोरेन चौक स्थित प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की. मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वर्गीय दुर्गा सोरेन पार्टी कार्यकर्ताओं एवं युवाओं के प्रेरणास्रोत थे. उनकी कमी व्यक्तिगत स्तर पर एवं पार्टी में हमेशा खलेगी. मुख्यमंत्री से पहले स्वर्गीय दुर्गा सोरेन की तीनों बेटियां राजश्री, जयश्री एवं विजयश्री कार्यक्रम स्थल पहुंचीं एवं अपने पिता को श्रद्धांजलि दीं.

बारिश के वजह से 15 मिनट तक गाड़ी में ही रहे सीएम

झारखंड आंदोलनकारी एवं पूर्व विधायक स्वर्गीय दुर्गा सोरेन की 13वीं पुण्यतिथि मनायी गयी. इस मौके पर रांची के नामकुम के लोवाडीह दुर्गा सोरेन चौक स्थित प्रतिमा पर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एवं राज्यसभा सांसद दिशोम गुरु शिबू सोरेन ने माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की. दुर्गा सोरेन स्मारक समिति की ओर से पुण्यतिथि कार्यक्रम को लेकर 12 बजे का समय निर्धारित किया गया था. सीएम हेमंत सोरेन का काफिला जब कार्यक्रम स्थल पहुंचा, उस समय काफी तेज बारिश होने लगी थी. इस कारण लगभग 15 मिनट तक सीएम हेमंत सोरेन एवं राज्यसभा सांसद शिबू सोरेन अपनी गाड़ी में ही बैठे रहे. बारिश कम होने पर उन्होंने माल्यार्पण किया. इस दौरान सुरक्षा में तैनात जवान बारिश में भींगते हुए ड्यूटी करते रहे.

Also Read: Rajiv Gandhi Death Anniversary: राजीव गांधी की 31वीं पुण्यतिथि पर राजीव गांधी युवा संकल्प दौड़ का आयोजन

आंधी में उड़ा टेंट

कार्यक्रम के दौरान अचानक तेज बारिश के साथ आंधी चलने लगी. इससे पुण्यतिथि कार्यक्रम को लेकर लगे टेंट उड़ गए. उपस्थित लोग बारिश से बचने के लिए आसपास सुरक्षित जगहों पर गये. मौके पर झामुमो नेता बिनोद पांडेय, महुआ मांझी, मुश्ताक आलम, बीरु साहू, हेमलाल मेहता, अश्वनी शर्मा, विलियम रिचर्ड लकड़ा, अर्जुन साहू, मंटू लाला आदि उपस्थित थे.

Also Read: Weather Update: झारखंड में मौसम ने ली करवट, गरज के साथ झमाझम बारिश, आंधी-तूफान ने ढाया कहर

रिपोर्ट : राजेश वर्मा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें