रांची : कांग्रेस सांसद धीरज साहू ने इडी को बताया कि गुड़गांव स्थित फ्लैट उनका है. दूसरी ओर उन्होंने कहा कि दिल्ली स्थित मुख्यमंत्री के आवास से जब्त की गयी बीएमडब्ल्यू कार से उनका कोई लेना-देना नहीं. इसके साथ ही हिनू स्थित इडी कार्यालय में साहिबगंज के उपायुक्त राम निवास यादव और पूर्व प्रेस सलाहकार अभिषेक उर्फ पिंटू के डिजिटल डिवाइस से डाटा निकालने का काम शनिवार की रात पूरा हो गया. इस कारण उन्हें रविवार को नहीं बुलाया गया. विनोद सिंह से दूसरे चरण की पूछताछ आंकड़ों के विश्लेषण के बाद की जायेगी. सांसद धीरज साहू इडी द्वारा भेजे गये समन के आलोक में पहली बार 10 फरवरी को इडी के रांची स्थित कार्यालय में हाजिर हुए थे. 11 को उनके डिजिटल डिवाइस से डाटा निकालने का काम पूरा नहीं होने की वजह से उन्हें रविवार को फिर बुलाया गया था. रविवार की रात को डिजिटल डिवाइस से डाटा निकालने का काम पूरा कर लिया जायेगा. इसका विश्लेषण करने के बाद आगे की पूछताछ के लिए उन्हें बुलाया जायेगा. सांसद से दो दिनों के बीच हुई प्रारंभिक पूछताछ के दोरान उन्होंने गुड़गांव के अनंत राज स्टेट स्थित उस फ्लैट को अपना मान लिया है, जिसे कोलकाता के व्यापारी प्रेमनाथ अग्रवाल ने अपना कार्यालय बताया था. पूछताछ के दौरान उन्होंने स्वीकार किया कि उनका बेटा हर्षित और प्रेमनाथ का बेटा योगेश अग्रवाल दोनों एक साथ पढ़ते थे. दोनों दोस्त हैं. इसलिए वे लोग अपनी दिल्ली यात्रा के दौरान गुड़गांव स्थित फ्लैट का इस्तेमाल करते थे.
रिमांड की अवधि समाप्त होने पर हेमंत सोरेन को सोमवार को पीएमएलए के विशेष न्यायाधीश के कोर्ट में पेश किया जायेगा. इडी की ओर से आगे की पूछताछ के लिए रिमांड अवधि बढ़ाने की मांग की जा सकती है. इडी की टीम ने बड़गाई स्थित जमीन मामले में हेमंत सोरेन को 31 जनवरी की रात गिरफ्तार किया था. इडी के अनुरोध पर न्यायालय ने पहले पांच दिनों के रिमांड पर देने का आदेश दिया. पहले चरण की रिमांड अवधि सात फरवरी को समाप्त होने के बाद इडी ने रिमांड अवधि बढ़ाने की मांग की. न्यायालय ने इडी के अनुरोध को स्वीकार करते हुए रिमांड की अवधि 12 फरवरी तक बढ़ा दी थी. रिमांड की यह अवधि सोमवार को समाप्त हो रही है. इधर रविवार को हेमंत सोरेन से मिलने उनकी पत्नी कल्पना सोरेन सुबह एयरपोर्ट रोड स्थित इडी कार्यालय पहुंचीं. वह करीब आधा घंटा इडी कार्यालय में रुकने के बाद बाहर निकलीं.
Also Read: JSSC CGL परीक्षा पेपर लीक केस: झारखंड विधानसभा के अवर सचिव मो शमीम व उनके दो पुत्र रांची से अरेस्ट