रांची : लॉकडाउन के दौरान रांची से अन्य जगहों पर जाने के लिए लोग पास बनवाने के लिए हर दिन परेशान हो रहे हैं. शनिवार को भी यही स्थिति रही. दोपहर लगभग 1:30 बजे 50 से अधिक लोग पास बनवाने के लिए पहुंचे थे. गेट पर ही ताला लगा दिया गया था. डीटीओ कार्यालय में कोई स्टाफ कुछ सुनने को तैयार नहीं था. छिटपुट रूप से कुछ लोगों का आवेदन लिया जा रहा था.
वहीं, कई बार कार्यालय के स्टाफ ने लोगों से कहा कि पास अभी नहीं बनेगा. दूसरी ओर, पैरवी वाले लोगों का पास 15 मिनट में बना कर दे दिया जा रहा था. इस कारण कई बार हो-हल्ला भी हुआ. लोगों का कहना था कि पैरवीवाले लोगों को आसानी से कार्यालय में प्रवेश दिया जा रहा था और वह पास लेकर निकल रहे थे. जबकि जरूरी रहने के बाद भी हमें पास नहीं दिया जा रहा है. डीटीओ संजीव कुमार के मोबाइल नंबर पर संपर्क करने पर बार-बार नेटवर्क बिजी आ रहा है. कई बार प्रयास के बाद भी फोन नहीं लगा.