लाॅकडाउन में जांच के लिए रोकने पर पुलिस से भिड़ा युवक, हाथापाई भी

रांची : राजधानी में लॉकडाउन के दौरान जब पुलिस ने शनिवार को बहू बाजार के पास एक बाइक सवार युवक को चेकिंग के लिए रोका, तो युवक भड़क गया. इसके बाद युवक और पुलिसकर्मी के बीच हाथापाई होने लगी. युवक पुलिसकर्मी से दुर्व्यवहार करते हुए कहने लगा- नहीं जानते हो तो बढ़िया से मेरी फोटो […]

By Prabhat Khabar News Desk | April 5, 2020 3:04 AM

रांची : राजधानी में लॉकडाउन के दौरान जब पुलिस ने शनिवार को बहू बाजार के पास एक बाइक सवार युवक को चेकिंग के लिए रोका, तो युवक भड़क गया. इसके बाद युवक और पुलिसकर्मी के बीच हाथापाई होने लगी. युवक पुलिसकर्मी से दुर्व्यवहार करते हुए कहने लगा- नहीं जानते हो तो बढ़िया से मेरी फोटो ले लो. इस पर पुलिसकर्मी ने जब होश में रहकर तमीज से बात करने को कहा, तो युवक और भड़क गया. कहने लगा- हाथ क्यों लगाया गया? तब पुलिस ने समझाया कि लॉक डाउन है. चेकिंग के लिए नहीं रोकते तो क्या करते. सीएम हो क्या कि नहीं रोकेंगे. इस पर युवक ने जवाब दिया कि वह जज भी है. काफी देर तक युवक और पुलिस के बीच बकझक होती रही. बाद में घटना की सूचना मिलने के बाद चुटिया पुलिस पहुंची और युवक को थाना ले गयी. घटना की जानकारी मिलने के बाद युवक के परिजन भी चुटिया थाना पहुंचे. जहां उन्होंने पुलिस को बताया कि युवक दिमागी रूप से से बीमार है. उसका कांके रिनपास में इलाज भी चल रहा है. इससे संबंधित पेपर भी परिजनों ने पुलिस को दिखाया. जिसके बाद पुलिस ने युवक को पीआर बांड पर छोड़ दिया.

Next Article

Exit mobile version