Dussehra 2022: रांची के मोरहाबादी मैदान में दिखेगी सोने की लंका, जलेगा 70 फीट का रावण

Dussehra 2022: राजधानी रांची में दो साल बाद इस बार विजयदशमी पर होने वाले रावण दहन की तैयारी पूरी कर ली गयी है. पांच अक्तूबर को मोरहाबादी, अरगोड़ा, एचइसी के शालीमार बाजार और हुंडरू में रावण दहन का कार्यक्रम होगा. बारिश को देखते हुए रावण, कुंभकर्ण और मेघनाद के पुतले को वाटर प्रूफ बनाया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 4, 2022 8:13 AM

Ranchi News: राजधानी रांची में दो साल बाद इस बार विजयदशमी पर होने वाले रावण दहन की तैयारी पूरी कर ली गयी है. पांच अक्तूबर को मोरहाबादी, अरगोड़ा, एचइसी के शालीमार बाजार और हुंडरू में रावण दहन का कार्यक्रम होगा. पंजाबी हिंदू बिरादरी द्वारा मोरहाबादी में दोपहर बाद 03 बजे से कार्यक्रम शुरू होगा. इसमें बतौर मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शामिल होंगे. सोमवार को पंजाबी-हिंदू बिरादरी द्वारा आयोजित संवाददाता सम्मेलन में अध्यक्ष राजेश खन्ना ने बताया कि बारिश को देखते हुए रावण, कुंभकर्ण और मेघनाद के पुतले को वाटर प्रूफ बनाया गया है.

रावण के पुतले की ऊंचाई 70 फीट, कुंभकर्ण के पुतले की ऊंचाई 65 फीट और मेघनाथ के पुतले की ऊंचाई 60 फीट की है. मोरहाबादी मैदान में सोने के लंका का प्रतिरूप बनाया जा रहा है. रावण दहन कार्यक्रम को लेकर पुतलों को मोरहाबादी मैदान में मंगलवार को ले जाया जायेगा. वहीं, डॉ कमल बोस की टीम द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम (छउ, पाइका आदि) प्रस्तुत किया जायेगा. यहां जमीनी अतिशबाजी बंगाल के कारीगर दीपक पारीया व आकाशीय अतिशबाजी बिरादरी द्वारा किया जायेगा. जमशेदपुर के परमजीत सिंह व उनकी टीम द्वारा भांगड़ा नृत्य पेश किया जायेगा.

Also Read: झारखंड कांग्रेस में हो सकता है बड़ा फेरबदल, आदिवासी चेहरे की तलाश में पार्टी, ये नाम हैं सबसे आगे
अरगोड़ा में जलाया जायेगा 55 फीट का रावण

श्री दुर्गा पूजा एवं रावण दहन समिति अरगोड़ा की ओर से पांच अक्तूबर शाम चार बजे से कार्यक्रम शुरू होगा. यहां भी बतौर मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मौजूद रहेंगे. समिति के अध्यक्ष पंकज साहू ने बताया कि गया के कलाकार अपनी टीम के साथ तैयारी में जुटे हैं. इस बार रावण के पुतले की ऊंचाई 55 फीट और मेघनाद व कुंभकर्ण के पुतले की ऊंचाई 50-50 फीट होगी. महानवमी पर पुतलों को खड़ा किया जायेगा. इस बार रावण के सिर के ऊपर से तीन रंगों फव्वारा निकलेगा और नाभि से चकरी निकलेगा.

शालीमार बाजार में रावण के पुतले की ऊंचाई 61 फीट

विजयादशमी रावण दहन समारोह समिति द्वारा शालीमार बाजार सेक्टर-3 में रावण दहन होगा. अध्यक्ष संजीत यादव ने बताया कि रावण के पुतले की ऊंचाई 61 फीट और मेघनाद व कुंभकर्ण के पुतले की ऊंचाई 55-55 फीट हाेगी. तुपुदाना में पुतले बनाये गये हैं. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि वित्त मंत्री डाॅ रामेश्वर उरांव भाग लेंगे. समिति के मुख्य संरक्षक आलोक दुबे ने जिला प्रशासन से व्यापक सुरक्षा एवं अग्निशामक की व्यवस्था सुनिश्चित करने का अनुरोध किया है. उधर, बिरसा मुंडा एयरपोर्ट के समीप स्थित हुंडरू में भी रावण दहन की तैयारी पूरी कर ली गयी है.

Next Article

Exit mobile version