20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Dussehra 2024 in Jharkhand: रांची में थोड़ी देर में जलेगा 70 फीट का रावण, 8 जगह रावण दहन कार्यक्रम

Dussehra 2024 in Jharkhand: रांची में थोड़ी देर में 70 फीट का रावण जलेगा. इस बार रांची में 8 जगहों पर रावण दहन का कार्यक्रम है. जानें क्या है आकर्षण का केंद्र.

Dussehra 2024 in Jharkhand|Ravan Dahan|झारखंड में शनिवार को विजयादशमी बड़े धूमधाम से मनाई गई. अब से थोड़ी देर में राजधानी रांची समेत 8 जगहों पर रावण दहन होगा. मोरहाबादी मैदान, अरगोड़ा, हुंडरू मैदान, नामकुम के सिदरौल, टाटीसिल्वे मैदान, शालीमार मैदान एचइसी, झखड़ाटांड़ व महादेव टंगरा में रावण दहन का कार्यक्रम होगा.

मोरहाबादी में जलेंगे रावण, कुंभकर्ण और मेघनाद के पुतले

पंजाबी-हिंदू बिरादरी मोरहाबादी मैदान में रावण दहन का आयोजन करेगा. इसकी तैयारी हो चुकी है. रावण सहित अन्य पुतले को शुक्रवार को मोरहाबादी मैदान ले जाया गया. वहीं, तीनों पुतलों की सजावट की गई. इस बार रावण के पुतले की ऊंचाई 70 फीट, कुंभकर्ण के पुतले की ऊंचाई 65 फीट और मेघनाद के पुतले की ऊंचाई 60 फीट है.

उत्तर प्रदेश के कलाकार निकाल रहे जीवंत झांकी

शाम चार बजे से रांची के मोरहाबादी मैदान में 10 सिर वाले रावण के दहन से पहले कार्यक्रम शुरू हो जाएंगे. इस बार उत्तर प्रदेश के कलाकारों की ओर से जीवंत झांकी भी निकाली जायेगी. इतना ही नहीं, पायरो फायर वर्क्स मुंबई और कोलकाता की टीम की आतिशबाजी आकर्षण का केंद्र होगी. मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन होंगे. रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ, विधायक सीपी सिंह सहित अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित रहेंगे.

हुंडरू मैदान में जलेगा रावण का 65 फीट का पुतला

रावण दहन समिति हुंडरू की ओर से हुंडरू मैदान में शाम साढ़े 5 बजे से रावण दहन किया जायेगा. यहां रावण का पुतला 65 फीट, कुंभकर्ण का 60 फीट और मेघनाद का 55 फीट ऊंचा होगा. मुख्य अतिथि विनय सिन्हा दीपू सहित अन्य उपस्थित रहेंगे. अध्यक्ष संजय कुमार साहू ने कहा कि यहां पुतला के अलावा आतिशबाजी भी आकर्षण का केंद्र होगा. पुतला का निर्माण कमल कुमार व उनके पुत्र शुभम मंडल ने किया है.

अरगोड़ा मैदान में रावण के सिर पर दिखेगा चक्र

श्री दुर्गा पूजा एवं रावण दहन समिति अरगोड़ा की ओर से अरगोड़ा मैदान में शनिवार को रावण का पुतला दहन किया जायेगा. समिति की ओर से बताया गया कि शाम 4 बजे से पुतला दहन किया जायेगा. इस बार रावण के पुतले की ऊंचाई 55 फीट, कुंभकर्ण की 50 फीट और मेघनाद की 45 फीट होगी. रावण के सिर के ऊपर चक्र होगा. इन पुतलों में थर्मोकोल की ज्वेलरी भी पहनायी गयी है. यहां लंका दहन भी होगा. पुरुलिया और बक्सर की आतिशबाजी दो घंटे तक चलेगी. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मुख्य अतिथि होंगे.

शालीमार बाजार में की जाएगी आतिशबाजी

विजयादशमी रावण दहन समारोह समिति की ओर से एचइसी शालीमार बाजार में रावण दहन होगा. इस वर्ष रावण का पुतला 55 फीट और कुंभकर्ण का पुतला 50 फीट का है. समिति के अध्यक्ष संजीत यादव ने बताया कि रावण दहन से पूर्व झांकी निकाली जायेगी और आतिशबाजी भी होगी.

सिदरौल व टाटीसिल्वे में जलेगा 60 फीट का रावण

श्री श्री दुर्गा पूजा व रावण दहन समिति सिदरौल जोड़ा मंदिर द्वारा बाजार मैदान व दशहरा आयोजन समिति टाटीसिल्वे द्वारा इइएफ मैदान में विजयादशमी के दिन 60 फीट का रावण जलेगा. कुंभकर्ण और मेघनाद के पुतले का भी दहन होगा. सिदरौल जोड़ा मंदिर समिति के अध्यक्ष बालकेश्वर सिंह ने बताया कि आतिशबाजी आकर्षण का केंद्र होगा.

चारी हुजीर मैदान में 50 फीट का रावण जलेगा

मेसरा स्थित दुर्गा पूजा सह रावण दहन मेला समिति द्वारा चारी हुजीर मैदान हुंदूर में 50 फीट के रावण के पुतले का दहन किया जायेगा.

महादेव टंगरा व झखराटांड़ में होगा रावण दहन

रातू के महादेव टंगरा एवं झखराटांड़ में रावण, मेघनाथ व कुंभकर्ण का पुतला दहन किया जायेगा. नगड़ी प्रखंड से आये कारीगरों ने दोनों जगहों पर पुतला बनाया है. 12 अक्टूबर की सुबह पुतलों को खड़ा किया गया. दोनों जगहों पर सुरक्षा के लिए अतिरिक्त पुलिस बल के जवान तैनात किए गए हैं.

Also Read

Dussehra 2024: विजयादशमी में रांची के 8 जगहों पर होगा रावण दहन, उत्तर प्रदेश के कलाकार निकालेंगे जीवंत झांकी

dhanbad news: रावण दहन कार्यक्रम स्थल पर रहेंगे दंडाधिकारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें