13.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Dussehra 2024: विजयादशमी में रांची के 8 जगहों पर होगा रावण दहन, उत्तर प्रदेश के कलाकार निकालेंगे जीवंत झांकी

Dussehra 2024: विजयादशमी के दिन यानी शनिवार को राजधानी के 8 जगहों पर रावण दहन किया जाएगा. इसकी तैयारी हो चुकी है. मोरहाबादी मैदान में 70 फीट रावण के पुतले जलेंगे.

Dussehra 2024, रांची : विजयादशमी शनिवार को है. इस दिन राजधानी में आठ जगहों पर रावण दहन किया जायेगा. मोरहाबादी मैदान, अरगोड़ा, हुंडरू मैदान, नामकुम के सिदरौल, टाटीसिलवे मैदान, शालीमार मैदान एचइसी, झखड़ाटांड़ व महादेव टंगरा में रावण दहन का कार्यक्रम होगा. पंजाबी-हिंदू बिरादरी मोरहाबादी मैदान में रावण दहन का आयोजन करेगा. इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. अध्यक्ष सुधीर उग्गल ने कहा कि बारिश को देखते हुए रावण सहित अन्य पुतले को शुक्रवार को मोरहाबादी मैदान ले जाया जायेगा.

रावण के पुतले की ऊंचाई 70 फीट तो कुंभकर्ण की 65 फीट

तीनों पुतलों को वहां खड़ा कर साज-सजावट की जायेगी. उन्होंने कहा कि इस बार रावण के पुतले की ऊंचाई 70 फीट, कुंभकर्ण के 65 व मेघनाथ के पुतले की ऊंचाई 60 फीट होगी. वहीं रावण के 10 सिर भी लगाये जायेंगे. यहां शाम चार बजे से कार्यक्रम शुरू हो जायेगा. इस बार उत्तर प्रदेश के कलाकारों की ओर से जीवंत झांकी भी निकाली जायेगी.

मुंबई व कोलकाता की टीम द्वारा होगी आकाशीय आतिशबाजी

इसके अलावा पायरो फायर वर्क्स मुंबई व कोलकाता की टीम द्वारा आकाशीय आतिशबाजी की जायेगी. उन्होंने कहा कि मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ, विधायक सीपी सिंह सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहेंगे. आयोजन को सफल बनाने में राजेश मेहरा, कुणाल आजमानी सहित अन्य लगे हुए हैं.

हुंडरू मैदान में 65 फीट का पुतला जलेगा

रावण दहन समिति हुंडरू की ओर से हुंडरू मैदान में शाम साढ़े पांच बजे से रावण दहन किया जायेगा. यहां रावण का पुतला 65, कुंभकर्ण का 60 व मेघनाथ का 55 फीट ऊंचा पुतला रहेगा. मुख्य अतिथि के रूप में संरक्षक विनय सिन्हा दीपू सहित अन्य उपस्थित रहेंगे. अध्यक्ष संजय कुमार साहू ने कहा कि यहां पुतला के अलावा आतिशबाजी भी आकर्षण का केंद्र होगा. आयोजन को सफल बनाने में मदन गोप, महावीर साहू, लक्ष्मण साहू, अजय कुमार साहू, जितेंद्र नायक, कुलदीप साहू, दीपक साहू आदि लगे हैं. पुतला का निर्माण कमल कुमार व उनके पुत्र शुभम मंडल ने किया है.

अरगोड़ा मैदान में रावण के सिर पर दिखेगा चक्र

श्री दुर्गा पूजा एवं रावण दहन समिति अरगोड़ा की ओर से अरगोड़ा मैदान में शनिवार को रावण का पुतला दहन किया जायेगा़ समिति की ओर से बताया गया कि शाम चार बजे से पुतला दहन किया जायेगा. बारिश के बावजूद समिति द्वारा तैयारियां जोर-शोर से की जा रही है. अध्यक्ष पंकज साहू ने बताया कि इस बार रावण 55 फीट, कुंभकरण 50 व मेघनाथ 45 फीट का होगा. रावण के सिर के ऊपर चक्र होगा. इन पुतलों में थर्मोकोल की ज्वेलरी पहनायी गयी है. यहां लंका दहन भी होगा. पुरुलिया और बक्सर की आतिशबाजी दो घंटे तक चलेगी. जो रिमोट के माध्यम से होगी. मुख्य अतिथि के तौर पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन उपस्थित रहेंगे.

शालीमार बाजार में आतिशबाजी की जायेगी

विजयादशमी रावण दहन समारोह समिति की ओर से एचइसी शालीमार बाजार में रावण दहन का आयोजन किया गया है. इस वर्ष रावण का पुतला 55 फीट और कुंभकरण का पुतला 50 फीट का है. पुतला निर्माण कार्य को अंतिम रूप दिया जा रहा है. समिति के अध्यक्ष संजीत यादव ने बताया कि रावण दहन से पूर्व झांकी निकाली जायेगी और आतिशबाजी की जायेगी. इसके मुख्य संरक्षक आलोक दुबे, संरक्षक रंजन यादव, परमेश्वर सिंह, संजय सिंह, उमेश यादव, प्रकाश खंडेलवाल, अध्यक्ष संजीत यादव, उपाध्यक्ष काजल भट्टाचार्य, कमलेश प्रसाद, महासचिव अभिषेक साहू, कोषाध्यक्ष रवि शंकर, सचिव जीतेंद्र सिंह, राजेश यादव, अमित राय व राहुल तिवारी हैं. वहीं कार्यकारिणी सदस्य मंटू यादव, लक्की यादव, राहुल कुमार, रंजन तिवारी, राम बाबू, शंकर राम सहित अन्य हैं.

सिदरौल व टाटीसिलवे में जलेगा 60 फीट का रावण

श्री श्री दुर्गा पूजा व रावण दहन समिति सिदरौल जोड़ा मंदिर द्वारा बाजार मैदान व दशहरा आयोजन समिति टाटीसिलवे द्वारा इइएफ मैदान में विजयादशमी को 60 फीट का रावण व 55 फीट के मेघनाथ व कुंभकर्ण के पुतले का दहन किया जायेगा. सिदरौल जोड़ा मंदिर समिति के अध्यक्ष बालकेश्वर सिंह ने बताया कि बंगाल के कारीगर पुतला निर्माण कर रहे हैं. यहां आतिशबाजी आकर्षण का केंद्र होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें