डीवीसी बकाया भुगतान को लेकर आज आधी रात से कर सकता है 50% बिजली की कटौती, जेबीवीएनएल के कार्यकारी निदेशक ने कही ये बात

DVC, payment of arrears, JBVNL, cut 50% power, रांची : डीवीसी (DVC) द्वारा बकाये भुगतान (payment of arrears) को लेकर डीवीसी (Damodar Valley Corporation) कमांड एरिया में लगातार बिजली की कटौती की जा रही है. डीवीसी द्वारा वर्तमान में कमांड एरिया धनबाद, बोकारो, गिरिडीह, हजारीबाग, रामगढ़, कोडरमा व चतरा में 30 प्रतिशत की बिजली कटौती की जा रही है. डीवीसी द्वारा पूर्व में दिये गये नोटिस के अनुसार चार जनवरी से 50 प्रतिशत बिजली कटौती (cut 50% power) की जायेगी.

By Prabhat Khabar News Desk | January 3, 2021 10:15 AM

DVC, payment of arrears, JBVNL, cut 50% power, रांची : डीवीसी (DVC) द्वारा बकाये भुगतान (payment of arrears) को लेकर डीवीसी (Damodar Valley Corporation) कमांड एरिया में लगातार बिजली की कटौती की जा रही है. डीवीसी द्वारा वर्तमान में कमांड एरिया धनबाद, बोकारो, गिरिडीह, हजारीबाग, रामगढ़, कोडरमा व चतरा में 30 प्रतिशत की बिजली कटौती की जा रही है. डीवीसी द्वारा पूर्व में दिये गये नोटिस के अनुसार चार जनवरी से 50 प्रतिशत बिजली कटौती (cut 50% power) की जायेगी.

Also Read: खरीद-बिक्री में विश्वास के नाम पर ठगे जा रहे झारखंड के उपभोक्ता और किसान, इलेक्ट्रॉनिक वेइंग मशीन में रिमोट से ऐसे छेड़छाड़ कर रहे मुनाफाखोर

डीवीसी द्वारा पूर्व में दिये गये नोटिस के अनुसार आज रविवार (तीन जनवरी) की आधी रात से 50 प्रतिशत बिजली कटौती डीवीसी द्वारा की जायेगी. डीवीसी के पीआरओ अभय भयंकर ने बताया कि कटौती वापस लेने का कोई निर्देश डीवीसी प्रबंधन से नहीं आया है. इसलिए 50 प्रतिशत कटौती होगी

Also Read: CAT 2020 Result : कैट 2020 का रिजल्ट हुआ जारी, जमशेदपुर के आदित्य 99.97 परसेंटाइल लाकर बने झारखंड टॉपर

इधर, झारखंड बिजली वितरण निगम के कार्यकारी निदेशक (इडी) केके वर्मा ने कहा कि 150 करोड़ रुपये मासिक बिल में 50 करोड़ रुपये का भुगतान पूर्व में किया जा चुका है. इस बार जेबीवीएनएल का राजस्व बढ़ा है. सोमवार को डीवीसी को लगभग 100 करोड़ रुपये का भुगतान किया जायेगा. डीवीसी प्रबंधन से कटौती वापस लेने का आग्रह किया गया है. उम्मीद है कि डीवीसी कटौती वापस ले लेगा.

Also Read: Threatening Letters : झारखंड में थम नहीं रहा धमकी वाले पत्र भेजने का सिलसिला, राज्यपाल को धमकी मामले की जांच में जुटा स्पेशल ब्रांच

Posted By : Guru Swarup Mishra

Next Article

Exit mobile version