घर बैठे मिलेगी अस्पताल में उपलब्ध दवाओं की जानकारी, झारखंड के इन जिलों में शुरू होगी ई-मेडिसिन स्कीम

E Aushadhi Jharkhand: रांची, गुमला और लोहरदगा समेत कई जिलों में ई- औषधि योजना शुरू होगी. इस योजना के शुरू होने से घर बैठे ही अस्पताल में उपलब्ध दवाओं की जानकारी मिल सकेगी.

By Sameer Oraon | December 26, 2024 10:42 AM
an image

रांची : झारखंड के कई जिलों में ई- औषधि योजना शुरू होने जा रही है. जिन जिलों में इसका संचालन होना है उनमें रांची, लोहरदगा गुमला, हजारीबाग, गोड्डा, गढ़वा, गिरिडीह, बोकारो और धनबाद जिले के नाम शामिल है. इसके शुरू होने के बाद फायदा ये होगा कि आपको बस एक क्लिक पर घर बैठे ही अस्पताल में उपलब्ध दवाओं की जानकारी मिल सकेगी.

स्वास्थ्य विभाग ने ई- औषधि योजना लागू करने का निर्देश जारी किया

स्वास्थ्य चिकित्सा और परिवार कल्याण विभाग ने आयुष्मान आरोग्य मंदिर में ई- औषधि योजना लागू करने का निर्देश दिया है. आयुष्मान भारत डिजटल मिशन (एबीडीएम) के तहत इस सिस्टम को लागू किया जाना है. ड्रग्स एंड वैक्सीन डिस्ट्रीब्यूशन को इस योजना को शुरू करने को कहा गया है. इससे संबंधित पत्र जारी कर कहा गया है कि वे मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी को इसे लेकर दिशा निर्देश जारी करें.

झारखंड की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

ई- औषधि योजना के लागू होने से क्या होगा फायदा

बता दें कि यहां इस सिस्टम के नहीं होने से दवा का स्टॉक खत्म होने के बाद भी लंबे समय तक इसकी उपलब्धता का गैप बना रहता था. इस सिस्टम के शुरू होने से यह समस्या भी खत्म हो जाएगी. आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (एबी‐पीएमजेएवाई) गरीब और कमजोर परिवारों को प्रति वर्ष 5 लाख तक निशुल्क स्वास्थ्य कवरेज प्रदान करता है. फिलहाल जिला अस्पतालŒ के साथ ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ई-औषधि योजना लागू है.

Also Read: Ration Card Update: राशन कार्ड का नहीं कराया है E-KYC तो जल्द करा लें, बढ़ गयी है तारीख

Exit mobile version