Loading election data...

लापरवाह प्रबंधन! e Kalyan पोर्टल से DSPMU गायब, 9 हजार छात्र नहीं भर पा रहे फॉर्म, जानें कारण

इस पोर्टल में जब श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय के छात्रों ने फॉर्म भरना शुरू किया तो उन्हें DSPMU का नाम ही नहीं मिला. इस करण बच्चे ई-कल्याण में फॉर्म नहीं भर पा रहे है. ऐसे में विश्वविद्यालय के करीब 9 हजार बच्चों को इस परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

By Aditya kumar | March 14, 2023 4:40 PM
an image

E-Kalyan : राज्यभर में सरकार के कल्याण विभाग द्वारा छात्रवृति की योजना चलायी जाती है. गरीब छात्रों के लिए मददगार इस स्कीम के तहत उच्च शिक्षा के लिए बच्चों को आर्थिक परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता है. ऐसे में सत्र 2022-23 के लिए ई-कल्याण के लिए अनलाइन फॉर्म भरने की प्रक्रिया चल रही है. लेकिन इस पोर्टल में जब श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय के छात्रों ने फॉर्म भरना शुरू किया तो उन्हें DSPMU का नाम ही नहीं मिला. इस करण बच्चे ई-कल्याण में फॉर्म नहीं भर पा रहे है. ऐसे में विश्वविद्यालय के करीब 9 हजार बच्चों को इस परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

मोबाईल नंबर बंद होने के करण नहीं हुआ पंजीयन

बता दें कि यूनिवर्सिटी का नाम नहीं दिखने की वजह से बच्चे फॉर्म भर पाने में खुद को असमर्थ पा रहे है. दिन भर पोर्टल में विश्वविद्यालय का नाम खोज रहे विद्यार्थियों को केवल निराशा ही हाथ लगी. ऐसे में विश्वविद्यालय प्रबंधन की ओर से जब जांच की गयी तो पता चला कि यूनिवर्सिटी के छात्रवृति नोडल अधिकारी का आधार से लिंक मोबाईल नंबर की जरूरत होती है वह विश्वविद्यालय की ओर से तय समय पर विभाग को भेजना होता है लेकिन ऐसा नहीं किया गया था. जो नंबर भेजा गया वह बंद था. इस करण छात्र स्कालरशिप के लिए अपना फॉर्म जमा नहीं कर पा रहे है.

छात्र संगठनों ने जताया विरोध

ऐसे में छात्र अपनी परेशानी लेकर प्रबंधन के पास गए और उन्होंने जल्द से जल्द समस्या का निवारण करने की मांग की. विश्वविद्यालय के DSW ने कहा कि त्रुटि विश्वविद्यालय की ओर से हुई है और इसे ठीक करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है और कल्याण विभाग को इससे संबंधित लेटर भी भेज दिया गया है ताकि विश्वविद्यालय के छात्र समय पर फॉर्म जमा कर पाए. इस बीच छात्र संगठन के कार्यकर्ताओं ने भी संबंधित अधिकारी से बात करने हुए अपना रोष व्यक्त किया.

लापरवाह प्रबंधन! E kalyan पोर्टल से dspmu गायब, 9 हजार छात्र नहीं भर पा रहे फॉर्म, जानें कारण 2
Also Read: रांची के इस विश्वविद्यालय में विद्यार्थी देते हैं 18 लाख रुपये लाइब्रेरी फीस, पढ़ने के लिए नहीं मिलती किताबें

फॉर्म जमा करने की तारीख बढ़ी

इस मामले पर जब कल्याण पदाधिकारी मनोज कुमार से बात हुई तो उन्होंने बताया कि पहले फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 17 मार्च थी जिसे अब बढ़ाकर 24 मार्च कर दिया गया है ताकि बच्चें फॉर्म भर पाए. साथ ही उन्होंने कहा कि DSPMU का पंजीयन नहीं होने के कारण पोर्टल पर नाम नहीं दिख रहा है. अब विश्वविद्यालय ने इस मामले को ध्यान में रखते हुए लेटर लिखा है और उचित मोबाईल नंबर दिया है. उम्मीदन अब बुधवार सुबह से बच्चे स्कालरशिप का फॉर्म जमा कर पाएंगे.

Exit mobile version