हिंदपीढ़ी से लोहरदगा के लिए जारी इ-पास रद्द, आवेदनकर्ता पर एफआइआर दर्ज
कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण रांची के हॉटस्पॉट इलाके हिंदपीढ़ी से एक व्यक्ति को लोहरदगा जाने के लिए इ-पास जारी किया गया. बाद में जब मामला तूल पकड़ने लगा, तो शनिवार को इ-पास रद्द कर दिया गया.
रांची/लोहरदगा : कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण रांची के हॉटस्पॉट इलाके हिंदपीढ़ी से एक व्यक्ति को लोहरदगा जाने के लिए इ-पास जारी किया गया. बाद में जब मामला तूल पकड़ने लगा, तो शनिवार को इ-पास रद्द कर दिया गया. वहीं, मामले में आवेदनकर्ता के खिलाफ गलत तथ्य देकर इ-पास हासिल करने को लेकर लोहरदगा थाना में विभिन्न धाराओं के तहत प्राथमिकी भी दर्ज करायी गयी है. प्राथमिकी में लोहरदगा के कादिर लेन निवासी नूर मोहम्मद अंसारी को आरोपी बनाया गया है. बताया जा रहा है कि लोहरदगा पुराना नगरपालिका के कादिर लेन के पास रहनेवाले नूर मोहमद अंसारी को वाहन संख्या जेएच 08 सी 9206 से लोहरदगा आने के लिए इ-पास जारी किया गया.
कार्यपालक दंडाधिकारी सह इंटर डिस्ट्रिक ऑनलाइन इ-पास निर्गत प्रभारी पीयूषा शालिनी डोना मिंज ने नौ मई को इ-पास जारी किया. जिस वाहन का पास जारी किया गया, वह स्पलेंडर प्रो बाइक है. यह बाइक वसीम रजा अंसारी की है. नियम के तहत किसी भी हॉटस्पॉट इलाके से किसी भी व्यक्ति को पास देने की अनुमति नहीं है. बता दें कि इससे पूर्व भी लोहरदगा जिला प्रशासन से जारी पास का गलत उपयोग कर हिंदपीढ़ी और डोरंडा से सात लोगों को लोहरदगा ले जाया गया था. इस मामले में भी प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. कोटशुक्रवार को इ-पास के लिए आवेदन किया था. नौ मई (शनिवार) को लोहरदगा जाने के लिए अनुमति मांगी थी. अनुमति मिल गयी थी, जिसे बाद में रद्द कर दिया गया. लॉकडाउन के शुरुआती दिनों से ही हिंदपीढ़ी में फंसा हूं. दवा लेने के लिए रांची आया था. उस समय से ही रिश्तेदार के घर पर रह रहा हूं. – नूर मोहम्मद अंसारी, आवेदनकर्ताकंटेनमेंट जोन के लिए इ-पास वैध नहीं है. इ-पास में इस शर्त का उल्लेख भी है. वहीं, ओडिशा हाइकोर्ट के आदेश को ध्यान में रखते हुए अब वहां के लिए पास जारी नहीं किया जायेगा.- संजीव कुमार, डीटीओ