E Pass Jharkhand Latest Update : पहले ही दिन ई-पास सिस्टम क्रैश, लाखों आवेदन फंसे, दिन भर परेशान रहे लोग, संगठनों ने उठायी पास बंद करने की मांग

उस सिस्टम को दुरुस्त कर करीब 12 घंटे बाद रविवार की दोपहर डेढ़ बजे के करीब चालू किया गया. लेकिन चालू होने के बाद भी स्पीड ढाई बजे तक स्लो रही. इस वजह से लोग जब पास के लिए आवेदन कर रहे थे, उस वक्त उनको यह मैसेज आ रहा था कि दिस साइड कैन नॉट बी रिचड. फिर सिस्टम काम करने लगा.

By Prabhat Khabar News Desk | May 17, 2021 6:56 AM

Jharkhand travel E Pass Crashed, Ranchi News रांची : स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह ( Swasthya suraksha saptah )में 16 मई को ई-पास की व्यवस्था ध्वस्त होती दिखी. जो लोग शनिवार की रात 1.25 बजे तक ई-पास ले सके, उन्होंने निजी वाहनों का उपयोग रविवार को अपने कार्यों के लिए किया. लेकिन लाखों लोग ऐसे भी थे, जो ई-पास के लिए रविवार को काफी मशक्कत के बाद भी दोपहर एक बजे तक पास नहीं ले पाये. इसकी वजह रही कि शनिवार की रात डेढ़ बजे ई-पास का ऑटो जेनरेट सिस्टम ओवरलोड के कारण क्रैश कर गया.

उस सिस्टम को दुरुस्त कर करीब 12 घंटे बाद रविवार की दोपहर डेढ़ बजे के करीब चालू किया गया. लेकिन चालू होने के बाद भी स्पीड ढाई बजे तक स्लो रही. इस वजह से लोग जब पास के लिए आवेदन कर रहे थे, उस वक्त उनको यह मैसेज आ रहा था कि दिस साइड कैन नॉट बी रिचड. फिर सिस्टम काम करने लगा.

परिवहन विभाग के मुताबिक, शनिवार को रात 10 बजे तक 1.20 लाख ई-पास निर्गत किये गये थे. वहीं इसके बाद रविवार शाम साढ़े सात बजे तक एक लाख और ई-पास जारी किया गया. यानी अब तक कुल 2.20 लाख पास निर्गत किये गये. रविवार का दिन था, इसलिए आम दिनों की तरह लोगों का शिड्यूल नहीं था. बावजूद इसके विभिन्न सेक्टर के लोगों को परेशानी हुई.

इनमें मीडियाकर्मी, दुकानदार, फूड सप्लाई, सब्जीवाले, सफाई कर्मी, मजदूर, ऑफिस जाने वाले लोग (रविवार को जिनका दफ्तर खुला रहता है) सहित अन्य शामिल हैं. कुछ संगठनों ने ई-पास को बंद करने की मांग भी उठायी. रांची नगर निगम की मेयर ने कहा कि ई-पास ने सरकार का मजाक बना दिया है. किसानों व मजदूर तबका ने भी ई-पास को समाप्त करने की मांग की है.

ई-पास का ऑटो जेनरेट सिस्टम ओवरलोड के कारण क्रैश

कुल पास : 2,57,177

253073 : ई-पास

4104 : इंट्री पास

खरीदारों को हुई सबसे ज्यादा परेशानी

सरकार ने जिन चीजों की बिक्री की अनुमति दी है. उनके खरीदारों के लिए प्रत्येक दिन तीन घंटे के लिए ई-पास देने का प्रावधान किया है. वह भी अगर आप रोज खरीदारी के लिए लिए जायेंगे, तो आपका रोज ई-पास लेना होगा. इस वजह से खरीदारों को परेशानी हो रही है. उन्हें पुलिस चेकिंग का सामना करना पड़ रहा है.

राज्य के सभी जिलों में वाहन चेकिंग अभियान : कहीं उठक-बैठक, जुर्माना और कहीं चेतावनी देकर छोड़ा

रविवार से निजी वाहनों के लिए ई-पास का प्रावधान किये जाने के कारण पुलिस ने राज्य के सभी जिलों में वाहन चेकिंग अभियान चलाया. रविवार को ई-पास नहीं बनने के कारण कई लोग ऐसे ही बाजार जाने व दूसरे कार्यों से घर से निकल गये. कुछ लोग खुशनसीब रहे, जिनका पाला पुलिस से नहीं पड़ा. लेकिन जिन्हें पुलिस ने बिना ई-पास व बिना मास्क के पकड़ा, उनकी क्लास ली. किसी को कान पकड़ कर उठक-बैठक कराया, तो किसी पर 500-500 रुपये का जुर्माना लगाया.

कई लोगों द्वारा यह कहे जाने पर कि ई-पास का सिस्टम क्रैश कर गया है, नहीं बन पा रहा है. लेकिन बहुत जरूरी काम था इसलिए निकलना पड़ा. ऐसे लोगों को पुलिस ने चेतावनी देकर छोड़ा. लेकिन जिस सघन जांच का दावा पुलिस व प्रशासन की आेर से किया गया था, वह इक्के-दुक्के जगहों को छोड़ कर बाकी जगहों पर नहीं दिखा. ग्रामीण इलाकों में असर काफी कम था.

लॉकडाउन उल्लंघन में 844 और बिना मास्क के 911 गिरफ्तार

रविवार को राज्य के विभिन्न जिलों में पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान लॉकडाउन उल्लंघन के कुल 844 मामले सामने आये. बिना मास्क के 911 लोगों को पकड़ा गया. 371260 रुपये जुर्माना वसूला गया. नौ प्राथमिकी दर्ज की गयी. सिर्फ दुमका में एक व्यक्ति की गिरफ्तारी हुई. वहीं दो दुकानों को सील किया गया.

Posted By : Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version