रांची शहर को 25 जोन में बांटकर ई-रिक्शा को दिया जायेगा रूट पास, लोगों को जाम से मिलेगी मुक्ति

अभी शहर में चलनेवाले ई-रिक्शा के लिए किसी प्रकार का रूट पास निर्धारित नहीं है. मतलब एक ई-रिक्शा पैसेंजर उठाने के लिए कहीं भी जा सकता है. ऐसे में एक ई-रिक्शा पैसेंजर उठाने के चक्कर में पूरे शहर का चक्कर काट लेता है

By Prabhat Khabar News Desk | January 10, 2024 4:05 AM

रांची : रांची शहर की ट्रैफिक व्यवस्था ध्वस्त करने में अहम भूमिका निभाने वाले ई-रिक्शा पर रांची नगर निगम जल्द लगाम लगायेगा. इसके लिए नगर निगम शहर को 25 जोन में बांटने की तैयारी कर रहा है. हर जोन के लिए ई-रिक्शा की संख्या निर्धारित की जायेगी. मतलब जिस ई-रिक्शा को जिस जोन में चलाने का रूट पास दिया जायेगा, उसे उसी जोन के अंदर चलना होगा.

दूसरे जोन में चलाने पर 25 हजार जुर्माना :

दूसरे जोन व प्रमुख सड़कों पर चलनेवाले ई-रिक्शा पर नगर निगम 25 हजार रुपये जुर्माना लगायेगा. फाइन नहीं देने वाले ई-रिक्शा को जब्त करने का भी प्रावधान किया गया है.

Also Read: रांची नगर निगम प्रशासक ने घाटों को दुरुस्त करने का दिया निर्देश, 24 घंटे के अंदर शहर के जलाशयों की हो सफाई

नये नियम से यह होगा फायदा :

अभी शहर में चलनेवाले ई-रिक्शा के लिए किसी प्रकार का रूट पास निर्धारित नहीं है. मतलब एक ई-रिक्शा पैसेंजर उठाने के लिए कहीं भी जा सकता है. ऐसे में एक ई-रिक्शा पैसेंजर उठाने के चक्कर में पूरे शहर का चक्कर काट लेता है. लेकिन, नयी व्यवस्था में केवल एक एरिया में चलने की अनुमति दी जायेगी. इससे शहर की सड़कों पर ई-रिक्शा का जमावड़ा कम दिखेगा.

शहर में 4500 ई-रिक्शा :

वर्तमान में शहर की सड़कों पर 4500 ई-रिक्शा दौड़ रहे हैं. जबकि, पांच साल पहले शहर में ई-रिक्शा की संख्या सिर्फ 1400 थी. पांच सालों में शहर की सड़कों पर 3100 नये ई-रिक्शे आ गये हैं. नगर निगम के अधिकारियों की मानें, तो शहर की सड़काें पर हर माह 40-50 नये ई-रिक्शे उतर रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version